नई दिल्ली12दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में युवाओं में भरा जोश, कहा- युवा का विजन ही सरकार का मिशन
*2* पीएम मोदी ने बुधवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रांड फिनाले में भाग लिया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हैकॉथान में शामिल हुए युवाओं को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि मैंने हमेशा लालकिले से एक बात कही है कि सबका प्रयास। आज का भारत सभी के प्रयास से ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है। हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है, इसलिए जिन समाधानों पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टर्स में बहुत इस्तेमाल हो रहा है
*4* सदन में TMC सांसद ने सिंधिया पर की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
*5* TMC सांसद सिंधिया से बोले- आप लेडी किलर हैं, बोले- सुंदर हैं तो जरूरी नहीं कि अच्छे आदमी हैं, विलेन भी हो सकते हैं
*6* नये RBI गवर्नर बोले- बैंकिंग सिस्टम मजबूत बनाना मेरी प्राथमिकता, अभी आर्थिक स्थिति और ग्रोथ रेट से संबंधित पहलुओं की स्टडी करूंगा
*7* वित्तमंत्री बोलीं- बैंक गांधी फैमिली के दोस्तों की ATM थीं, राहुल ने कहा था- मोदी सरकार में सरकारी बैंक सिर्फ अमीरों की फाइनेंसर
*8* मोदी कैबिनेट की आठवीं बैठक आज, पिछली मीटिंग में PAN कार्ड में QR कोड लगाने और स्टूडेंट्स को वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन का फैसला लिया था
*9* राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले में घुसी टैक्सी, 2-गाड़ियों से भिड़ी, रोकने वाले ASI को उड़ाया, मौत; भजनलाल खुद अस्पताल लेकर गए थे
*10* महाराष्ट्र: नई कैबिनेट से पिछली सरकार के कुछ मंत्रियों को हटा सकती है शिवसेना, नए चेहरे को मिल सकती है जगह
*11* मंत्रालयों पर मंत्रणा के लिए देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार बुधवार को दिल्ली पहुंचे ,गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मीटिंग में एकनाथ शिंदे मौजूद नहीं रहेंगे
*12* पिछली सरकार के दौरान जब शिंदे मुख्यमंत्री थे, तो गृह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास था। फडणवीस तब डिप्टी सीएम थे। सूत्रों के मुताबिक, शिंदे भी अब ऐसा ही चाहते हैं। हालांकि भाजपा गृह मंत्रालय देने के पक्ष में नहीं है।
*13* महाराष्ट्र चुनाव में 1,440 VVPAT का किया गया सत्यापन, चुनाव अधिकारी बोले- EVM की गणना से मिले सभी नतीजे
*14* मलेरिया का मिल गया तोड़, मददगार साबित होगी नई वैक्सीन; ट्रायल का पहला चरण सफल
*15* दुनियाभर में घंटे भर से ज्यादा देर तक वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम डाउन रहा META का सर्वर, देर रात बहाल हुईं सेवाएं
*16* उत्तर भारत में अगले चार दिन शीतलहर का अलर्ट; हिमाचल में जमा देने वाली ठंड, कश्मीर में भी बढ़ी कंपकपी
*==============================*
[12/12, 7:45 am] +91 87380 48060: सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡प्रयागराज-सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा आज,दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी ,पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का करेंगे निरीक्षण,अक्षयवट, हनुमान जी मंदिर कॉरिडोर भी निरीक्षण,मेला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक करेंगे,गंगा रीवर फ्रंट और छतनाग घाट का निरीक्षण करेंगे,3.05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे
➡लखनऊ-यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज,दोपहर 12 बजे से प्रदेश कार्यालय में होगी प्रेसवार्ता,नेता विधानमंडल आराधना मिश्रा मोना रहेंगी मौजूद
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बलिया दौरा आज ,12.05 बजे चंद्रशेखर कैंसर हॉस्पिटल पहुंचेंगे डिप्टी CM,नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट का करेंगे उद्घाटन,1.15 बजे इंदिरा गांधी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पहुंचेंगे
➡गाजियाबाद-38 दिन से चली आ रही वकीलों की हड़ताल खत्म,जिला जज के साथ वकीलों के डेलिगेशन संग हुई बैठक,वकीलों के डेलिगेशन संग हुई बैठक में लिया गया फैसला,वकीलों पर दर्ज सभी 9 केस वापस लेने पर बनी सहमति,आज से काम पर लौटेंगे वकील, बार अध्यक्ष दीपक ने की घोषणा
➡दिल्ली-कांग्रेस जल्द करेंगी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी ,आज शाम 6 बजे होगी पहली CEC की बैठक ,स्क्रीनिंग कमेटी के नामों के पैनल की पहली सूची जारी ,बैठक के बाद प्रत्याशियों की पहली लिस्ट हो सकती है जारी ,मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, देवेंद्र यादव बैठक में रहेंगे ,काजी निज़ामुद्दीन, दानिश अबरार भी बैठक में रहेंगे मौजूद
➡कन्नौज-7 साल पुराने मामले में फरार चल रहा वांरटी गिरफ्तार,एसपी के निर्देश पर कन्नौज पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई,आरोपी अरविन्द पर दर्ज है कई धाराओ में मुकदमे,पुलिस ने वारंटी को न्यायालय पेश कर भेजा जेल,जिले की तालग्राम पुलिस ने पकड़ा वारंटी
➡बलिया-अध्यापकों की लापरवाही से 5 वर्षीय बच्चे की मौत,पढ़ने आए बच्चे की गड्ढे में डूबने से हुई मौत,गड्ढा पाटने की विद्यालय प्रशासन के पास व्यवस्था नहीं ,परिजनों से भी अध्यापकों ने घटना छुपाए रखा ,शिक्षा क्षेत्र सियर प्रा.वि.मिश्रौली आंगनबाड़ी केंद्र का मामला
➡कन्नौज -स्टाफ नर्स के घर में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट,नर्स ने मारपीट कर जानलेवा धमकी देने का लगाया आरोप,घर के बाहर तोड़फोड़ करने का वीडियो हुआ वायरल,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मौसमपुर अल्हड़ में तैनात है रानी दुबे,पीड़ित स्टाफ नर्स ने पुलिस से की मामले की शिकायत,तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली क्षेत्र पुलिस जांच में जुटी
➡कन्नौज -आगामी कुम्भ के चलते डीएम ने गंगा समिति संग की बैठक,वन विभाग नगर पालिका व पंचायती विभाग को निर्देश,दोनों विभागों को समिति बनाने के दिए हैं निर्देश,समिति 22 गंगा ग्रामो सैम्पल जांच कर देंगी रिपोर्ट,गंदा पानी गंगा में न जाए,जागरूकता अभियान चलाने का डीएम ने दिए निर्देश
➡हरदोई -केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आगमन का मामला,शाहाबाद कस्बे में घुसते ही सहपाठी की आई याद, पहुंचे घर,सहपाठी एक्तेदार हुसैन के घर मोहल्ला भुड़िया पहुंचे राज्यपाल ,अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में साथ साथ पढ़े थे आरिफ और एक्तेदार,एक्तेदार के घर से टूटी सड़क पर हिचकोले खाते पहुंचे वासितनगरmसबसे पहले राज्यपाल का गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत ,स्वागत के बाद राज्यपाल ने किया शांति धाम में भूमि पूजन ,भूमि पूजन कर किया ग्रामीणों समेत स्वागतकर्ताओं को सम्मानित,कार्यक्रम के बीच में राज्यपाल ने किया वृक्षारोपण, दिया संदेश ,उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी कार्यक्रम में रहीं मौजूद
➡लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण का अजब गजब कारनामा,हुसैनगंज में अवैध रूप से बने अपार्टमेंट पर हुई कार्रवाई,टीम को पति-पत्नी के भीतर मौजूद होने की थी जानकारी,एलडीए की टीम अपार्टमेंट को सील करके चली गई,हार्ट पेशेंट और उसकी पत्नी अपार्टमेंट के अंदर थे मौजूद,बेटे के स्कूल से लौटने पर लोगों को मिली जानकारी ,एलडीए की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡शामली -किशोरी से दुराचार के मामले में 10 साल की सजा,न्यायाधीश ने मुजरिम पर लगाया 60 हजार का अर्थ दंड,दूसरे मुजरिम को सुनाई थी 7 साल की सजा,पीड़ित पिता ने 23 अगस्त 2021 को कराया था केस दर्ज,जिला सत्र न्यायाधीश,विशेष पोस्को सीमा वर्मा ने सजा सुनाई,अर्थ दंड न देने पर 2 साल के अतिरिक्त कारावास की सजा,मुजरिम संजू को अपहरण और दुराचार का दोषी करार दिया
———————————————————————————–
[12/12, 7:56 am] Indra Kumar Singh Barabanki: ➡️….निजीकरण के खिलाफ 13 और 19 को देशभर में विरोध सभाएं*
*देशभर के बिजली कर्मचारी संघों के राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक में ऐलान,लखनऊ और चंडीगढ़ में बिजली पंचायत होगी*
*निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ी तो उसी दिन से बिजलीकर्मी सड़कों पर उतर जाएंगे कर्मचारी*
*बिजली निजीकरण के विरोध में एकजुट हुए संगठन अब आरपार की लड़ाई के मूड में*
लखनऊ, विशेष संवाददाता। देशभर के बिजली कर्मचारी संघों के राष्ट्रीय समन्वय समिति की बुधवार को लखनऊ में हुई बैठक में बिजली कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई। कहा गया कि उत्तर प्रदेश में निजीकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही देशभर के बिजलीकर्मी उसी दिन से सड़कों पर उतर जाएंगे। यूपी में निजीकरण की एकतरफा कार्रवाई के विरोध में 13 व 19 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी विरोध सभाएं करने का ऐलान किया गया।साथ ही 22 दिसंबर को लखनऊ और 25 दिसंबर को चंडीगढ़ में निजीकरण के खिलाफ विशाल बिजली पंचायत की जाएगी। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुभाष लाम्बा ने की। ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे, सेक्रेटरी जनरल पी. रत्नाकर राव, ऑल इंडिया पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स के अध्यक्ष आरके त्रिवेदी, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज के जनरल सेक्रेटरी मोहन शर्मा इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
*एकतरफा कार्रवाई में सड़कों पर उतरेंगे* बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि उत्तर प्रदेश में विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की कोई भी एकतरफा कार्रवाई प्रारम्भ की गई तो उसी दिन बिना कोई नोटिस दिए देश के 27 लाख बिजली कर्मी सड़कों पर उतर जाएंगे। देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि चंडीगढ़ की विद्युत व्यवस्था जिस दिन निजी कंपनी को हैंडओवर की गई तो उस दिन भी इसी प्रकार की राष्ट्रव्यापी कार्रवाई बिजलीकर्मी करेंगे। एनसीसीओईईई ने यह निर्णय भी लिया कि 13 दिसंबर को देशभर में बिजली कर्मी निजीकरण विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 19 दिसंबर को काकोरी क्रांति के महानायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर ‘शहीदों के सपनों का भारत बचाओ -निजीकरण हटाओ’ दिवस मनाएंगे
*निजीकरण के लिए पांच नई बिजली कंपनियों के नाम तय*
लखनऊ, विशेष संवाददाता। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने खुलासा किया है कि एनर्जी टास्क फोर्स ने बिजली कंपनियों के निजीकरण के मसौदे में नई बनने वाली पांच कंपनियों के नाम भी तय कर दिए हैं। टेंडर प्रपत्र जो निकाले जाएंगे उनमें इन कंपनियों के नाम का जिक्र होगा। आगरा मथुरा विद्युत वितरण निगम लि., काशी विद्युत वितरण निगम लि., गोरखपुर विद्युत वितरण निगम लि., झांसी-कानपुर विद्युत वितरण निगम लि. तथा प्रयागराज विद्युत वितरण निगम लि. के नाम से ये कंपनियां होंगी।
*कर्मचारी संगठनों ने की घोर निंदा*
एनसीसीओईईई ने राजस्थान में विद्युत वितरण के एकतरफा निजीकरण की कार्रवाई एवं राजस्थान के उत्पादन निगम को ज्वांइन्ट वेंचर के नाम पर एनटीपीसी और कोल इंडिया लि. को बेचने की घोर निन्दा की गई। बैठक में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पीके.दीक्षित्. श्रीवास्तव, केएस रावत, रफीक अहमद, पीएस बाजपेई, जीपी सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेम नाथ राय एवं विशम्भर सिंह आदि मुख्यतया उपस्थित रहे।
*कौड़ियों में बेच रहे करोड़ों की परिसंपत्तियां*
आरोप लगाया गया कि निजीकरण की आड़ में अरबों-खरबों रुपये की बिजली की परिसम्पत्तियां कौड़ियों के मोल बेचने की साजिश की जा रही है। यदि उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में परिसम्पत्तियों का सीएजी से ऑडिट कर मूल्यांकन किए बगैर निजीकरण की प्रक्रिया की गई तो एनसीसीओईईई जनता के बीच जाएगी और परिसम्पत्तियों की लूट के विरोध में समस्त लोकतांत्रिक कदम उठाएगी और विधिक कार्यवाही की जाएगी।
*मसौदा निजी कंपनियों के हितों साधने वाला*
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सवाल उठाया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के मसौदे में इन दोनों कंपनियों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 16000 करोड़ रुपये की वापसी पर कोई बात पूरे मसौदे में नहीं की गई है। यह उपभोक्ताओं के साथ बड़ा धोखा है। वहीं पूर्वांचल व दक्षिणांचल निगम की पूरी जमीन एक रुपये के टोकन मनी में निजी कंपनियों को देने के साथ ही इन कंपनियों को सरकार की सब्सिडी तक दिया जाना अनुमोदित किया गया है। पूरा मसौदा सिर्फ निजी कंपनियों को संरक्षित करने वाला है।
*सरकारी क्षेत्र में रखी जाए व्यवस्था*
अवधेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एनर्जी टास्क फोर्स में जो मसौदा पास किया गया है, उसमें सरकार को सब्सिडी के रूप में हर साल अरबों रुपये देने पड़ेंगे। इससे सरकार की छवि भी धूमिल होगी। ऐसे में वह नई कंपनियों को बनाने के प्रस्ताव को रोकें। जब यह सब करना ही है तो सरकारी क्षेत्र में बिजली रहे इसमें क्या बुराई है।
*निजीकरण के लिए पांच नई बिजली कंपनियों के नाम तय किए गए*
*मसौदे में उपभोक्ताओं की सरप्लस धनराशि 16 हजार करोड़ की वापसी का कोई इंतजाम नहीं*
लखनऊ। विशेष संवाददाता राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने खुलासा किया है कि एनर्जी टास्क फोर्स ने बिजली कंपनियों के निजीकरण के मसौदे में नई बनने वाली पांच कंपनियों के नाम भी तय कर दिए हैं। टेंडर प्रपत्र जो निकाले जाएंगे उनमें इन कंपनियों के नाम का जिक्र होगा। आगरा मथुरा विद्युत वितरण निगम लि., काशी विद्युत वितरण निगम लि., गोरखपुर विद्युत वितरण निगम लि., झांसी-कानपुर विद्युत वितरण निगम लि. तथा प्रयागराज विद्युत वितरण निगम लि. के नाम से ये कंपनियां होंगी।
*मसौदा निजी कंपनियों के हितों को संरक्षित करने वाला*
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने सवाल उठाया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के मसौदे में इन दोनों कंपनियों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 16000 करोड़ रुपये की वापसी पर कोई बात पूरे मसौदे में नहीं की गई है। यह उपभोक्ताओं के साथ बड़ा धोखा है। वहीं पूर्वांचल व दक्षिणांचल निगम की पूरी जमीन एक रुपये के टोकन मनी में निजी कंपनियों को देने के साथ ही इन कंपनियों को सरकार की सब्सिडी तक दिया जाना अनुमोदित किया गया है। पूरा मसौदा सिर्फ निजी कंपनियों को संरक्षित करने वाला है।
*सीएम से मांग सरकारी क्षेत्र में रखी जाए बिजली व्यवस्था*
अवधेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि एनर्जी टास्क फोर्स में जो मसौदा पास किया गया है, उसमें सरकार को सब्सिडी के रूप में हर साल अरबों रुपये देने पड़ेंगे। इससे सरकार की छवि भी धूमिल होगी। ऐसे में वह नई कंपनियों को बनाने के प्रस्ताव को रोकें। जब यह सब करना ही है तो सरकारी क्षेत्र में बिजली रहे इसमें क्या बुराई है।
*लेखिका सूर्यबाला को वर्ष 2024 का व्यास सम्मान*
नई दिल्ली, प्रं.सं। हिन्दी की प्रख्यात लेखिका सूर्यबाला को वर्ष 2024 के व्यास सम्मान के लिए चयनित किया गया है। 2018 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘कौन देस को वासी वेणु की डायरी’ के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा।केके बिरला फाउंडेशन द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान के साथ चार लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न दिया जाता है। हिन्दी साहित्य के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल यह पुरस्कार सम्मान वर्ष के दस साल की अवधि के दौरान प्रकाशित किसी भी भारतीय नागरिक की उत्कृष्ट साहित्यिक कृति को भेंट किया जाता है।
*पहाड़ों पर बर्फबारी, यूपी में बढ़ी ठिठुरन*
कानपुर/लखनऊ, हिन्दुस्तान टीम। तेज ठंडी हवाओं के चलते प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शीतलहर की शुरुआत हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद उत्तरी भारत के कई हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया है।बुधवार को प्रदेश के केवल तीन जनपदों को छोड़ कर कहीं भी रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर नहीं गया। अयोध्या में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक चला गया। प्रतापगढ़ में रात का तापमान 6.8 और प्रयागराज में आठ डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल शीतलहर बनी रहेगी। गलन 16 दिसंबर तक रहेगी। कोल्ड जेट स्ट्रीम का असर पूरे प्रदेश में पड़ा है। बुधवार को पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। आगरा 6.8, अलीगढ़ 6.8, कन्नौज 6.6, लखनऊ 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
*कोहरा अभी नहीं, फिर भी सर्दी*
फिलहाल कोहरे का संकट शहर के बीच में नहीं है। रात के समय जलाशयों के आसपास कोहरा रहता है। 48 घंटों के बाद शाम को भी कोहरा नजर आने लगेगा। कोहरे की स्थितियां अभी नहीं बन रही हैं लेकिन नए मौसमी सिस्टम के बाद कोहरा दिखने लगेगा। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक सर्दी के चलते कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बन गई है, जो कुछ दिनों तक बनी रह सकती है। कानपुर मंडल में 14 से 16 के बीच पारे में गिरावट आ सकती है। गलन बढ़ेगी।
*एस्मा लागू, बोर्ड कर्मियों की हड़ताल पर रोक*
प्रयागराज।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 को देखते हुए उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम (एस्मा), 1966 लागू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से 10 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार, यूपी बोर्ड के अधीन सभी सेवाओं में हड़ताल को तात्कालिक प्रभाव से छह माह तक की अवधि के लिए निषिद्ध किया जाता हैं। बोर्ड परीक्षा से पहले हर साल एस्मा लागू किया जाता है ताकि लाखों परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इस साल भी बोर्ड परीक्षा के लिए 54,32,519 (हाईस्कूल 2741674 और इंटरमीडिएट 2690845) पंजीकृत हैं। इनकी परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई जाएगी। यूपी बोर्ड की ओर से पूरे प्रदेश में 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
*सामूहिक नकल में दो केंद्रों की डीएलएड की परीक्षा निरस्त*
प्रयागराज।डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल की पुष्टि होने के बाद मऊ और गाजीपुर के एक-एक केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब इनकी पुनर्परीक्षा 17 दिसंबर को कराई जाएगी। इस संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से बुधवार को मऊ और गाजीपुर के डायट प्राचार्यों को भेजी गई है। संत देवराहा बाबा इंटर कॉलेज मझवारा मऊ और महामंडलेश्वर श्री बालकृष्ण यति इंटर कॉलेज गाजीपुर में नौ अगस्त को आयोजित डीएलएड प्रथम सेमेस्टर गणित विषय में सामूहिक नकल हुई थी। इसकी रिपोर्ट राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (एससीईआरटी) निदेशक को भेजी गई थी। एससीईआरटी निदेशक के अनुमोदन के बाद सभी प्रशिक्षुओं की परीक्षा दोबारा कराने का निर्णय लिया गया है।
*राज्य विवि की परीक्षा में पकड़े गए 39 नकलची*
प्रयागराज।प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की सभी पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर व प्रतापगढ़ के 31 केन्द्रों में तीन पालियों में कराई गई। कुल 39307 (प्रथम पाली छात्र 13934 छात्राएं 2369, द्वितीय पाली छात्र 9480 छात्राएं 2634 एवं तृतीय पाली छात्र 8373 छात्राएं 2517) परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए। 800 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें एवं 39 छात्रों को उड़ाका दलों ने अनुचित साधन प्रयोग करते हुए पकड़ा।
*ऑनलाइन नौकरी के चक्कर में गंवाया 2.64 लाख रुपये*
प्रयागराज।साइबर अपराधियों ने एक महिला को ऑनलाइन घर बैठे नौकरी दिलाने के नाम पर 2.64 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद पति को जान से मारने की धमकी तक देकर रुपये ट्रांसफर कराया गया। महिला की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी रुचि यादव ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम के माध्यम से एक अज्ञात कॉल से घर बैठे जॉब का प्रलोभन दिया गया। टेलीग्राम में एक एप्लीकेशन लिंक भेजकर डाउनलोड करवाया गया। पहले सिक्योरिटी के तौर पर नौ हजार रुपये ऑनलाइन जमा कराया गया। इसके बाद टारगेट पूरा करने के नाम पर 30 नवंबर को 22400 रुपये जमा कराया गया। एक दिसंबर को टेलीग्राम पर कॉल आई और कहा गया कि दस हजार बोनस मिला है। फिर तीस हजार रुपये की मांग की गई। रुचि यादव के इनकार करने पर पति को गोली मारने की धमकी दी गई। 53 हजार रुपये और 1.40 लाख लिया गया। पीड़िता ने अपने भाई और पिता को पूरा प्रकरण बताया और रुपये की मांग की। उसने डेढ़ लाख रुपये भी ट्रांसफर कर दिया। कुल दो लाख 64 हजार 400 रुपये ट्रांसफर कराया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर दीपक, सूरज सिंह, विकास कुमार, तेजसराम, चीकू व कमलेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है
*एलयू: बीएससी ऑनर्स, एमएससी कृषि का परीक्षा कार्यक्रम जारी*
लखनऊ।लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत बीएससी ऑनर्स कृषि, एमएससी हॉर्टिकल्चर और बीसीए का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। विद्यार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीएससी ऑनर्स कृषि एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से 22 जनवरी, तृतीय की 20 दिसंबर से 20 जनवरी, पंचम सेमेस्टर की 21 दिसंबर से 23 जनवरी तक आयोजित होगी। एमएससी कृषि, एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एग्रोनॉमी, सॉइल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री प्रथम सेमेस्टर की 20 दिसंबर से चार जनवरी, तृतीय की 20 से 26 दिसंबर तक कराई जाएंगी। इसी तरह बीसीए ओल्ड कोर्स का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।
*परीक्षा पैटर्न में बदलावों को लेकर प्रदर्शन*
लखनऊ। एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक स्तर के परीक्षा प्रणाली में हुए बदलावों को लेकर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया। दर्जनों छात्रों ने धरना देकर निर्णय का विरोध जताया। छात्र नेता शुभम खरवार का कहना है कि एलयू में स्नातक कोर्स की परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन गलत है। इससे छात्रों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर परीक्षा प्रणाली को दोबारा पुराने पैटर्न पर नहीं लागू किया गया तो विश्वविद्यालय का हर छात्र बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
*टीजीटी कला 2016 में आठ अभ्यर्थियों का चयन*
प्रयागराज।सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) कला 2016 के आठ पदों का चयन परिणाम बुधवार रात जारी कर दिया गया। संशोधित परिणाम में चार अभ्यर्थी मूल चयन सूची से अवशेष सूची में आ गए। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार उनका चयन बना रहेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने साक्षात्कार के लिए मंगलवार को 36 अभ्यर्थियों को बुलाया था, जिनमें से 26 शामिल हुए। सचिव मनोज कुमार के अनुसार, साक्षात्कार के बाद संशोधित चयनित अभ्यर्थियों की सूची, मेरिट सूची व कटऑफ मेरिट बुधवार को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। संशोधित मेरिट सूची के अनुसार नये चयनित अभ्यर्थियों का संस्था आवंटन अवशेष रिक्त पदों के सापेक्ष अलग से किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों के पास प्राविधिक कला का प्रमाणपत्र नहीं होने पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने साक्षात्कार देने से रोक दिया था। बाद में इन अभ्यर्थियों ने याचिकाएं कर दी और हाईकोर्ट के आदेश पर आयोग को इंटरव्यू कराना पड़ा।
*असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 15-16 फरवरी को*
प्रयागराज मुख्य संवाददाता प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा अब 15 और 16 फरवरी को होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 30 नवंबर को सभी जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में नौ और दस फरवरी को परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की सूची मांगी थी। हालांकि 12 फरवरी को महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा स्नान को देखते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी ने केंद्र देने से इनकार कर दिया। इसके चलते परीक्षा एक सप्ताह के लिए टाल दी गई है।सूत्रों के अनुसार परीक्षा प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ और मेरठ में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग की ओर से फिर से पत्र भेजा गया है। वहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पूर्व निर्धारित तिथियों के आधार पर ही प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा चार-पांच अप्रैल और पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 पदों की परीक्षा 11-12 अप्रैल को ही होगी।
*यूपी: ठिठुरने के लिए हो जाइए तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट, इन जिलों में गिरा पारा*
अमर उजाला, सिटी रिपोर्टर, लखनऊ ।उत्तर प्रदेश में ठिठुरन भरी ठंड दस्तक दे चुकी है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को दिन में भी सर्द हवाएं चलीं। इस साल अक्तूबर के बाद ऐसा पहली बार है जब बुधवार को पश्चिमी जिलों समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। बृहस्पतिवार के लिए मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। वहीं तराई में कोहरे का अलर्ट है। यूपी में शीतलहर के अगले पांच दिन तक चलने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम पारे में पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के प्रभाव व पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम में बदलाव आया है। अगले कुछ दिनों में तापमान में अभी और गिरावट के आसार हैं।सर्द हवाओं के बीच बुधवार को उरई में सर्वाधिक 29 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और प्रयागराज में 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें अयोध्या में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुलंदशहर में 5 डिग्री और बरेली में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।राजधानी में ठंड दस्तक दे चुकी है। यहां बुधवार को दिन में भी गुनगुनी धूप के सर्द हवाएं चलीं। देर शाम तक गलन भरी हवा के असर से लोग ठिठुरते नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल अक्तूबर के बाद ऐसा पहली बार है जब बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री नीचे चला गया। शीतलहर के अगले पांच दिन तक चलने के आसार हैं।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के प्रभाव व पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से मौसम में बदलाव आया है। अगले कुछ दिनों में तापमान में अभी और गिरावट के आसार हैं। पिछले एक हफ्ते में लखनऊ के न्यूनतम पारे में पांच से छह डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है। बीते बृहस्पतिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया था।बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री की गिरावट के साथ 24.1 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री की गिरावट के साथ 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
*बेहतर हुई शहर की हवा*
मौसम में सर्दी की शुरुआत के बीच लखनऊ में बुधवार को छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से सिर्फ अलीगंज की हवा नारंगी यानी खराब गुणवत्ता की रही। गोमतीनगर, तालकटोरा, लालबाग और बीबीएयू की हवा पीली श्रेणी यानी मध्यम गुणवत्ता की रही। वहीं कुकरैल की हवा हरे श्रेणी यानी अच्छे गुणवत्ता की रही।
*यूपी: घोषित हुईं परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा की तारीखें, 30 दिसंबर को बंटेगा रिजल्ट, जानिए कार्यक्रम*
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ।प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में छमाही परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। इसके अनुसार कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की छमाही परीक्षा 23 से 28 दिसंबर के बीच (किसी एक दिन में) आयोजित की जाएंगी। 29 दिसंबर तक कॉपियों का मूल्यांकन व 30 दिसंबर को परीक्षाफल जारी कर, प्रगति रिपोर्ट वितरित किया जाएगा।शिक्षा मंत्रालय की ओर से परख राष्ट्रीय सर्वे व प्रदेश स्तर पर निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) के आयोजन की वजह से इस बार छमाही परीक्षाएं अपेक्षाकृत थोड़ी देर से हो रही हैं। प्रदेश के 1.33 लाख परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे 1.52 करोड़ छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जिला स्तर पर समय-सारिणी व निर्देश 14 दिसंबर तक भेजे जाएंगे।परीक्षा के लिए डायट के माध्यम से बीएसए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करके बीईओ को उपलब्ध कराएंगे। बीईओ इसे विद्यालय स्तर पर पहुचाएंगे। विद्यालयों में ब्लैक बोर्ड व प्रश्नपत्रों की फोटो कॉपी कराकर छमाही परीक्षा कराई जाएगी। कक्षा एक की छमाही परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 50-50 नंबर की होगी। वहीं कक्षा चार व पांच में लिखित व मौखिक दोनों परीक्षा होगी। यह 70-30 नंबर की होगी।बेसिक शिक्षा विभाग के उप शिक्षा निदेशक डॉ. संजय उपाध्याय ने कहा है कि कक्षा छह से आठ की पूरी परीक्षा लिखित होगी। छमाही परीक्षा में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय सवाल होंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन का कार्य भी जारी रहेगा। परीक्षा परिणाम जारी करने के दिन छात्र-अभिभावक बैठक करके जानकारी दी जाएगी। परीक्षा के लिए जिलों के बीएसए व प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे।
*कक्षा छह में हिंदी, 7-8 में विज्ञान विषय शामिल नहीं*
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा छह में हिंदी और सात व आठ में विज्ञान विषय अंकित नहीं है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्भय सिंह ने कहा कि विभाग स्पस्ट आदेश जारी करे ताकि इन विषयों की परीक्षा आयोजित की जा सके। वहीं उप शिक्षा निदेशक डॉ. संजय ने इसे मानवीय भूल बताते हुए बृहस्पतिवार को संशोधित समय सारणी जारी करने की बात कही।
*यूपी: माध्यमिक स्कूलों में बदली छुट्टी लेने की प्रक्रिया, नहीं देना होगा शपथ पत्र, CCL लेना भी होगा आसान*
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों के कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए विभिन्न छुट्टियों की आवेदन व स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल किया गया है। इसके तहत तय किया गया है कि अब शिक्षकों-कर्मचारियों को मेडिकल समेत किसी तरह की छुट्टी के लिए स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नहीं देना होगा। चिकित्सा प्रमाण पत्र देने के लिए अधिकृत अस्पतालों में सभी रजिस्टर मेडिकल डॉक्टर के भी प्रमाण पत्र मान्य होंगे।विद्यालयों में छुट्टियां स्वीकृत कराने व उनका लाभ लेने के लिए शिक्षकों-कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार इसमें गड़बड़ी व लेन-देन की भी शिकायतें मिलती हैं। इसे देखते हुए शासन ने छुट्टियों की आवेदन व उन्हें स्वीकृत करने की प्रक्रिया को सरल किया है। शासन ने निर्देश दिया है कि अर्जित अवकाश, चिकित्सा अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश के आवेदन को दो दिन के अंदर प्रधानाचार्य, डीआईओएस को अनिवार्य रूप से भेजेंगे।डीआईओएस इसे तीन दिन के अंदर स्वीकृत करेंगे। वहीं बाल्य देखभाल अवकाश एक बार में अधिकतम 30 दिन के लिए ही मिलेगा। जबकि चुनाव, जनगणना, बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, विद्यालय की परीक्षाओं के दौरान व उससे पांच दिन पहले के बाल्य देखभाल अवकाश के मामले प्रधानाचार्य डीआईओएस को भेजेंगे। वह इस पर निर्णय लेंगे। वर्तमान में कई शिक्षक तीन व छह महीने तक एक बार में बाल्य देखभाल अवकाश ले लेते हैं।माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र ने निर्देश दिया है कि बाल्य देखभाल अवकाश एक साल में तीन बार से अधिक नहीं दिया जाएगा। इसी तरह यह भी व्यवस्था की गई है कि छुट्टी के दिन काम करने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को महीने में अधिकतम दो दिन ही प्रतिकर अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। जबकि वर्तमान में कई शिक्षक चार-पांच दिन प्रतिकर अवकाश ले रहे हैं। विशेष सचिव ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को निर्देश दिया है कि इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए।
*पीएफ का पैसा एटीएम से सीधे निकाल सकेंगे*
नई दिल्ली, एजेंसी। ईपीएफओ के सदस्य अगले साल से पीएफ (भविष्य निधि) का पैसा सीधे एटीएम से निकाल सकेंगे। ईपीएफओ से जुड़े करीब सात करोड़ से अधिक सक्रिय खाताधारकों को इसका फायदा मिलेगा।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है। श्रम सचिव सुमिता डावरा ने बुधवार को बताया हम पीएफ निकासी के दावों का तेजी से निपटारा कर रहे हैं और इसकी प्रक्रिया को भी सरल बना रहे हैं। इसी कड़ी में एटीएम से निकासी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके लिए ईपीएफओ के सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। जनवरी में इसका काम पूरा होने के बाद अगले दो से तीन महीने में महत्वपूर्ण सुधार नजर आएंगे।
*ऐसे मिलेगी सुविधा* एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा अगले पांच से छह महीनों में मिल सकती है। एटीएम से वही सदस्य पैसा निकाल पाएगा, जिसने पहले से अपना दावा दाखिल कर रखा है। निकासी के लिए सदस्यों को विशेष एटीएम कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस सुविधा से ईपीएफओ सदस्य, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति अपने दावों को आसानी से प्राप्त कर सकेगा। इसमें मानवीय हस्तक्षेप कम हो जाएगा।
*प्रतिमाह दो प्रतिकर अवकाश दे सकेंगे माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य*
लखनऊ: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों को देय विभिन्न अवकाशों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के कर्मियों को प्रधानाचार्य प्रतिमाह अधिकतम दो प्रतिकर अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे।आदेश के अनुसार अर्जित अवकाश/चिकित्सा अवकाश बाल्य देखभाल अवकाश के प्रकरण को प्रधानाचार्य आवेदन तिथि से दो कार्य दिवस के भीतर जिला विद्यालय निरीक्षक को अनिवार्य रूप से अग्रसारित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक अधिकतम तीन कार्य दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से इसे स्वीकृत करेंगे। किसी भी प्रकार के अवकाश प्रकरण के निस्तारण में स्टांप पेपर पर शपथ-पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। चिकित्सा प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए अधिकृत चिकित्सकों में समस्त रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर भी अनुमन्य होंगे।बाल्य देखभाल अवकाश एक बार में सामान्यतया अधिकतम 30 दिनों के लिए दिया जाएगा। चुनाव/आपदा/जनगणना/बोर्ड परीक्षा ड्यूटी अथवा विद्यालयी परीक्षाओं की अवधि व उससे पांच दिन पूर्व की तिथियों में प्राप्त बाल्य देखभाल अवकाश के आवेदन को विद्यालय के प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित कर सकेंगे और जिला विद्यालय निरीक्षक विचारोपरांत उसको निस्तारित करेंगे। इससे भिन्न अवधि के लिए प्राप्त बाल्य देखभाल अवकाश प्रकरणों (विद्यालय बंद होने की स्थिति को छोड़कर) को प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक को अग्रसारित करेंगे, जिसको अनिवार्य रूप से स्वीकृत किया जाएगा। बाल्य देखभाल अवकाश एक कैलेंडर वर्ष के दौरान तीन बार से अधिक नहीं दिया जाएगा। उधर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अवकाश के दिनों में कार्य करने पर बेसिक शिक्षकों को भी प्रतिकर अवकाश का आदेश जारी किया जाए।
*यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए बनाई जा रही अंग्रेजी व्याकरण की किताब*
*1.25 करोड़ बच्चों को अध्ययन में होगी सुविधा आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान को जिम्मेदारी*
प्रयागराज मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड के कक्षा नौ से 12वीं तक के तकरीबन 1.25 करोड़ छात्र-छात्राओं के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) के विशेषज्ञ पहली बार अंग्रेजी व्याकरण (ग्रामर) की किताब बना रहे हैं।इन नयी पुस्तकों में अधिकांश 20वीं सदी का अंग्रेजी साहित्य तथा विश्व में ब्रिटेन के साथ-साथ अन्य स्थानों का अंग्रेज़ी लेखन शामिल है जो कि पारंपरिक साहित्य से काफी अलग है। यह भी पता चला कि पाठ्यपुस्तक के अलावा वे विषय वस्तु जो बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में हैं ग्रामर, राइटिंग स्किल्स (नोट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, लेटर राइटिंग) तथा अनुवाद के लिए कोई प्रामाणिक पठन सामग्री उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए पहले ईएलटीआई ने सबसे पहले कक्षा नौ से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए गाइड विकसित की, जिससे उन्हें नयी पाठ्यपुस्तकों को पढ़ाने में सहूलियत हो। उसके बाद अब अंग्रेज़ी ग्रामर की पुस्तक विकसित जा रही है। ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल के अनुसार, व्याकरण की पारंपरिक पुस्तकों से हटकर नई किताब में यथासंभव व्याकरण के नियमों को बहुत आसान भाषा में दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को नियमों को रटना नहीं पड़ेगा और वे उन नियमों को समझकर स्वयं विभिन्न सन्दर्भों में प्रयोग कर सकेंगे। इनमें समय के साथ अनुपयोगी हो गए नियमों और विषय-वस्तु को सम्मिलित नहीं किया जा रहा। इस काम में संस्थान के अकादमिक स्टाफ (शमा परवीन, कृष्णा कुमारी, रेशु सिंह, संदीप दुबे, कुलदीप पांडे) के साथ-साथ जीजीआईसी कौशाम्बी और प्रयागराज से रश्मि प्रिया सिंह, रूचि त्रिपाठी, रश्मिता सिंह, एलबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संतोष शुक्ल तथा राजकीय पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विष्णु प्रताप सिंह सहयोग कर रहे हैं। इविवि के अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षकों से जांच करवाने के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
*फर्जी डिग्री लगा नौकरी करने में दो शिक्षिकाएं निलंबित*
अंबेडकरनगर। शिक्षक भर्ती में फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी करने के मामले में परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीते दिनों इन दोनों महिला टीचरों का फर्जीवाड़ा पकड़ा था। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब यह कार्रवाई हुई है।एसटीएफ लखनऊ की टीम ने शिक्षक भर्ती अनियमितता की बीते दिनों शुरू हुई प्रदेशस्तरीय जांच में पाया कि कुछ लोगों ने बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी हासिल कर ली है। इसमें प्रधानाध्यापिका के पद पर प्राथमिक विद्यालय गौरा में तैनात मांधाता व प्राथमिक विद्यालय बरौरा में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात सरोज लता का नाम सामने आया। एसटीएफ की जांच में पता चला कि दून इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम यूजीसी की तरफ से पंजीकृत नहीं है। ऐसे में यह संस्थान किसी प्रकार की डिग्री को जारी नहीं कर सकता है, जबकि दोनों शिक्षिकाओं ने इसी विश्वविद्यालय की बीएड डिग्री लगाई थी।जांच में कई और गड़बड़ी पाई गई थी। दोनों शिक्षिकाओं ने अपने जवाब में कहा कि उन्होंने कोई फर्जीवाड़ा नहीं किया है। अब विभाग ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापिका मांधाता की विस्तृत जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी जहांगीरगंज संतोष पांडेय तो सरोजलता की जांच के लिए अकबरपुर की खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही दोनों शिक्षिकाओं को निलंबन अवधि के दौरान अपनी उपस्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र अकबरपुर में देने का निर्देश दिया गया है.
*विद्यालयों की दीवारें देंगी जल व पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा*
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय व पीएमश्री विद्यालयों की दीवारें भी अब जल व पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देंगी। इतना ही नहीं, दीवारों पर लिखे संदेशों से स्वास्थ्य जागरूकता, यातायात नियमों आदि की भी जानकारी दी जाएगी।इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय व पीएमश्री विद्यालयों की दीवारों पर अभियान चलाकर पेंटिंग करवाएगा। प्रदेश के इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन के साथ ही जागरूक बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कई विद्यालयों ने अपनी दीवारों पर भी पठन-पाठन से जुड़ी जानकारियों पर आधारित पेंटिंग कराई है। यह पढ़ाई में भी सहयोग कर रही है।
*पहली बार सभी 75 जिलों में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी, एक ही दिन में परीक्षा कराने की निर्णय*
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा- 2024 के लिए बुधवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। परीक्षा 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए कुल 1331 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे व दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन पहली बार सभी 75 जिलों में किया जा रहा है।पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 576154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार प्रवेश पत्र वेबसाइट पर हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, दो फोटो व आईडीप्रूफ के साथ केंद्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से एक घंटे 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
*छात्रों का केंद्र मंडल से बाहर*
पुरुषों को गृह जनपद वाले मंडलों से बाहर और महिला अभ्यर्थियों को मंडल के भीतर गृह पद से इतर दूसरे जनपद जिले में केंद्र आवंटित किए गए हैं।
*नकल पर एक करोड़ जुर्माना, आजीवन कारावास*
अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना अथवा प्रकट करने की साजिश करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुसूचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा, दोनों हो सकती है। परीक्षा के अंतिम आधे घंटे में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।22 दिसंबर को प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए बड़े केंद्रों को तरजीह दी गई है, इसलिए जिलों की संख्या बढ़ने के बावजूद केंद्रों की संख्या घट गई है। आयोग ने जब पीसीएस प्रांरभिक परीक्षा दो दिन कराने का निर्णय लिया था, तब 19 जून 2024 को जारी शासनादेश में दिए गए प्रावधान के तहत आयोग को प्रदेश के 75 जिलों से 978 केंद्रों की सहमति ही प्राप्त हो सकी थी। जबकि, आयोग को 576154 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने के लिए 1758 केंद्रों की जरूरत थी। अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद केंद्र निर्धारण नीति को शिथिल करते हुए पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराने का निर्णय लिया गया।हालांकि, नियम शिथिल किए जाने के बावजूद निजी स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक बरकरार थी। लेकिन, शहर से 10 किमी की परिधि में केंद्र निर्धारण की अनिवार्यता हटा दी गई। इसके बाद केंद्र निर्धारण को लेकर माथापच्ची शुरू शुरू हुई। पहली बार विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, मेडिकल कॉलेजों व इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।
*पेंशन भुगतान आदेश अब डिजिलॉकर में रहेंगे*
लखनऊ। नौकरी के बाद सबसे महत्वपूर्ण पेंशन भुगतान आदेश की हार्ड कापी होती है। इसके खोने, फटने या खराब होने की वजह से बुजुर्गों व उनके परिवार को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिल गई है। अब भुगतान आदेश डिजिलॉकर में सुरक्षित रखे जाएंगे। ई पेंशन पोर्टल से प्राप्त होने वाले आदेश एक जुलाई 2025 से डिजिटल हो जाएंगे। दूसरे चरण में पेंशन निदेशालय व कोषागार द्वारा जारी पेंशन आदेशों को डिजिटल किया जाएगा। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी शासनादेश के मुताबिक ऐसे हजारों मामले हैं, जिनमें पेंशन भुगतान आदेश न मिलने पर लंबे समय तक पेंशन के लिए भटकना पड़ा।
More Stories
बाराबंकी12दिसम्बर24*Barabanki में ड्रग्स के कारोबार पर @Uppolice का बड़ा ऐक्शन
गाजीपुर12दिसम्बर24*साहित्यश्री सम्मान-2024 से सम्मानित डॉ.अक्षय पाण्डेय*
अयोध्या12दिसम्बर24*अयोध्या में ई रिक्शा पलटने से तीन यात्री घायल …..