नई दिल्ली12अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*12- अक्टूबर – रविवार*
👇
*=============================*
*पाकिस्तान बॉर्डर पर अफगानिस्तान का अटैक, काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद किया पलटवार, कई चौकियों पर कब्जा*
*ट्रम्प का चीन पर 100% टैरिफ, 1 नवंबर से लागू: रेयर खनिज निर्यात पर कंट्रोल से नाराज, कहा- चीन दुनिया को बंधक बनाने की कोशिश में*
*चीन पर ट्रम्प का 100% टैरिफ, भारत को फायदा: टेक्सटाइल से लेकर फुटवियर जैसे सेक्टर में एक्सपोर्ट बढ़ने की उम्मीद,US बाजार में बढ़ेगी धमक; एक्सपर्ट्स की राय*
*आप महान हैं; डोनाल्ड ट्रंप ने ‘दोस्त’ मोदी को अमेरिका से भेजा दिल छू लेने वाला गिफ्ट*
*1* अमेरिका के नए राजदूत ने पीएम मोदी से मुलाकात की, ट्रम्प के साइन वाली तस्वीर भी दी; इस पर लिखा- प्रधानमंत्री मोदी आप महान हैं
*2* हमने रक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की- पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बोले अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर
*3* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा में 160 करोड़ की दो मछली पालन परियोजनाओं की वर्चुअली आधारशिला रखी। संबलपुर में एक्वा पार्क और भुवनेश्वर में आधुनिक मछली बाजार शामिल हैं। मुख्यमंत्री माझी ने इसे राज्य के लिए मील का पत्थर बताया।
*4* देश को मजबूत करना हर नागरिक की जिम्मेदारी, नागपुर में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
*5* मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस ने हाल ही में दशहरे पर अपने 100 साल पूरे किए हैं। इसकी स्थापना 1925 में डॉक्टर हेडगेवार ने नागपुर में ही की थी। इसका उद्देश्य समाज में अनुशासन, सेवा संस्कृति, जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी के भाव को पैदा करना था
*6* प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने शनिवार को कहा कि वकीलों और न्यायाधीशों की यह जिम्मेदारी है कि वे न्याय प्रणाली को मजबूत करें। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इसकी पहुंच सिर्फ महानगरों तक ही सीमित न रहे, बल्कि देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी सुलभ हो
*7* शिवकुमार बोले- मुझे पता है अपना टाइम कब आएगा, कर्नाटक CM बनने को लेकर कहा- 2028 में दोबारा कांग्रेस सरकार बनाऊंगा, तब मेरा समय आएगा
*8* मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को दुर्गापुरा में आयोजित दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं के शुभारंभ समारोह में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक देश पर शासन किया, लेकिन गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस का गरीबी से कोई नाता नहीं रहा, उसने केवल ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देकर चुनाव जीते
*9* दिवाली की खरीदारी को लेकर एनसीपी विधायक संग्राम जगताप की तरफ से दिए गए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही। जगताप पर सिर्फ हिंदू दुकानदारों से खरीदारी की अपील करने का आरोप है।
*10* चांदी इस हफ्ते ₹19,000 महंगी हुई, यह 13% बढ़ोतरी, सोना भी 4% चढ़ा; इस साल सोना ₹45,363 और चांदी ₹78,483 महंगी हुई
*11* डी-मार्ट को दूसरी-तिमाही में ₹746 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 15% बढ़कर ₹16,219 करोड़; 2025 में अब तक कंपनी का शेयर 21% चढ़ा
*12* दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज- 140/4, भारत 378 रन से आगे, कप्तान शुभमन और यशस्वी ने शतक लगाए; रवींद्र जडेजा को 3 विकेट
*13* पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड़, लौटता मानसून दक्षिणी राज्यों करा रहा बारिश जारी
*14* तालिबान संग भीषण झड़प में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत, अफगानी सेना ने बॉर्डर की कई चौकियों पर किया कब्जा
*==============================*
.. *जय श्री राम*
*रविवार, 12 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸अब खत्म पाकिस्तान’: गृहयुद्ध की आग में सुलगे लाहौर-कराची, खूनी हिंसा में 30 से अधिक लोगों की मौत
🔸अफगान तालिबान का पाकिस्तानी सेना पर जवाबी हमला, कई चौकियों पर किया कब्जा, 5 पाक सैनिकों की मौत
🔸हमास ने गाजा शांति समझौते पर दूरी बनाए रखी, ट्रंप की योजना को बताया बेतुका
🔸‘भारत के साथ सम्बन्ध सुधारो’ अमरीकी सांसदों ने ट्रम्प को लिखा पत्र!
🔸ताइवान ALERT: चीन के 7 विमान व 8 युद्धपोत ADIZ में घुसे, तइपे ने बढ़ाई सुरक्षा
🔸4 घंटे चार्ज…5 घंटे काम, आ गया ई-ट्रैक्टर, महिलाएं भी खेत में दौड़ा सकेंगी
🔸उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके पैतृक घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
🔸पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं का किया उद्घाटन
🔸IMF ने पाकिस्तान से $11 अरब के ट्रेड डेटा अंतर का जवाब मांगा, तो चीन-अमेरिका के आगे हाथ फैलाया
🔸सीकर में जहर खाकर मां और-4 बच्चों ने किया सुसाइड, फ्लैट में सड़ गई लाशें
🔸प्राइवेसी के कारण भारतीय कंपनियां छोड़ रही है गूगल-माइक्रोसॉफ्ट, जोहो पर शिफ्ट हो रहे लोग
🔸’अमेरिका के लिए भारत से संबंध बेहद अहम’, PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले राजदूत सर्जियो गोर
🔸उत्तराखंड में CDS ने वेटरन्स को दिया सुझाव: बोले- देश में रणनीतिक सोच की कमी, ऐसा कुछ साझा ना करें जिससे सेना की छवि खराब हो
🔸लद्दाख में प्रतिनिधिमंडल भेजेंगे विपक्षी दल: कांग्रेस, माकपा, AAP, सपा और JMM ने बातचीत शुरू की, तारीख तय नहीं
🔸पवन सिंह बोले- मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा: बीजेपी का सच्चा सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा; कल PK से मिली थीं पत्नी ज्योति सिंह
🔸ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म, BJP ने ममता सरकार को घेरा, विरोध में सड़क जाम
🔸राजस्थान के अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, 2 साल से PAK महिला हैंडलर के संपर्क में था आरोपी
🔸किसानों पर मौसम ने बरपा कहर : बेमौसम बारिश से सोयाबीन की 60 प्रतिशत फसल नष्ट, मुआवजे की आस बाकी
🔹IND vs WI: गिल-यशस्वी की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में चमके जडेजा, भारत को चार सफलता; मुश्किल में वेस्टइंडीज
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ – सीएम योगी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे सीएम, सीएम आवास, 5, कालिदास मार्ग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
➡ लखनऊ – अवैध हुक्का बार संचालित करने वाले अरेस्ट, अवैध तंबाकू के साथ दो लोग अरेस्ट, IIM रोड सिस्टम कैफे एंड रेस्टोरेंट में गिरफ्तारी, आरोपी आदर्श वर्मा और अनुज कुमार अरेस्ट, लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡ लखनऊ – किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, 4 युवकों ने किया किशोरी से दुष्कर्म, किशोरी के पिता ने दर्ज कराया केस, बंथरा के हरौनी इलाके का मामला
➡ लखनऊ – सीतापुर हाईवे पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की मौत, एक घायल, ड्राइवर मौके से फरार, तलाश जारी, BKT थाना क्षेत्र का मामला
➡ लखनऊ – बसपा रैली के बाद सपा अलर्ट मोड पर आई, मायावती ने PDA अभियान पर निशाना साधा था, सपा ने पलटवार की रणनीति तैयार करी- सूत्र, पार्टी ने उपलब्धियां दिखाने का फैसला किया, दलितों के बीच उपलब्धियां दिखाने का फैसला किया, हर जिले में पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, इसमें समाजवादी पेंशन, आवास योजनाएं शामिल
➡ लखनऊ – इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ का आदेश, स्वामी राम भद्राचार्य के खिलाफ वीडियो हटाने का निर्देश, यूट्यूब, अन्य प्लेटफॉर्म्स से हटाने के कहा, वीडियो हटाने को 48 घंटे का समय दिया, गूगल LLC, मेटा प्लेटफॉर्म्स को कोर्ट का निर्देश, याचियों से लिंक लेकर सामग्री हटाने को कहा, आदेश शरद चंद्र श्रीवास्तव, व अन्य की याचिका पर, मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को तय
➡ हापुड़ – केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का आगमन आज, जगह-जगह जयंत चौधरी का होगा स्वागत, कार्यकर्ताओं द्वारा जयंत चौधरी का होगा स्वागत
➡ अयोध्या – 6 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन आज, कोहिनूर पैलेस परिसर में चलेगा पुस्तक मेला, 2 बजे चंपत राय मेले का करेंगे उद्घाटन, 17 अक्टूबर तक चलेगा पुस्तक मेला
➡ श्रावस्ती – आज होगी भाकियू की महापंचायत, महापंचायत में राकेश टिकैत होंगे शामिल, रत्नापुर भिनगा-बहराइच रोड पर महापंचायत
➡ हापुड़ – केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी का आगमन आज, जगह-जगह जयंत चौधरी का होगा स्वागत, कार्यकर्ताओं द्वारा जयंत चौधरी का होगा स्वागत
➡ प्रयागराज – पीसीएस 2025 की प्री परीक्षा आज, सभी जिलों में आयोजित होगी प्री परीक्षा, प्रदेश में कुल 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, दो पालियों में आयोजित होगी प्री परीक्षा, सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली, दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली, डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा, एआई आधारित कैमरों से केंद्रों की निगरानी, प्रयागराज में परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए
➡ प्रयागराज – सांसद चंद्रशेखर आजाद आज आएंगे प्रयागराज, प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होंगे चंद्रशेखर, कादिलपुर में आयोजित होगा प्रबुद्ध जनसम्मेलन, पंचायत चुनाव की तैयारियों को धार देंगे चंद्रशेखर
➡ सीतापुर – बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारा चाकू, स्टेशन पर काफी देर तक तड़पता रहा बुजुर्ग, स्टेशन मास्टर ने 112 पर दी मामले की सूचना, सिधौली कोतवाली इलाके का पूरा मामला
➡ अयोध्या – डीजल चोरी करते दो युवक पकड़े गए, हाईवे पर ट्रक से डीजल चोरी करते पकड़े गए, ट्रक ड्राइवर, साथी ने आरोपियों को पकड़ा, दोनों की बिजली के पोल से बांधकर पीटा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपे गए आरोपी, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बीकापुर के खजुरहट में खड़ा था ट्रक
➡ बुलंदशहर – गांव खानपुर में मर्डर की वारदात, आपसी रंजिश बनी हत्या की वजह, फायरिंग में एक की मौत, एक घायल, SSP समेत पुलिस फोर्स मौके पर, पुलिस कर रही है आगे की जांच, थाना चोला क्षेत्र का मामला
➡ झांसी – दुकानदार से 20 हजार रुपये की लूट, 3 बाइक सवार बदमाशों ने रुपये छीने, वारदात के बाद आरोपी फरार, पीड़ित ने डायल 112 पर दी सूचना, मोंठ थाना क्षेत्र का मामला
➡ झांसी – बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी विवाद में बड़ी कार्रवाई, एबीवीपी कार्यकर्ताओं से मारपीट का मामला, मारपीट का मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य नामजद, पूर्व विधायक दीप नारायण यादव भी आरोपी, कुल 11 नामजद, 200 अज्ञात पर केस, दंगा फैलाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज, नवाबाद थाना क्षेत्र का है मामला
➡ झांसी – नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, मामले में आरोपी को सुनाई गई सजा, कोर्ट ने मोनू बाल्मीकि को पाया दोषी, कोर्ट ने 10 साल की कठोर सजा सुनाई, साथ ही 10 हजार जुर्माना भी लगाया, 2019 में आरोपी ने नाबालिग से किया था दुष्कर्म
➡ हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, DAP की कालाबाजारी का मामला आया सामने, वायरल हुआ कालाबाजारी का CCTV फुटेज, किसानों में भारी रोष, की FIR की मांग, समिति संचालक अमित त्यागी पर गिरी गाज, सचिव हिमांशु ने किया संचालक को बर्खास्त, कृषि अधिकारी ने मांगा एक हफ्ते का रिकॉर्ड, बदनौली की बी पैक्स समिति का मामला
➡ कन्नौज – त्योहार आते ही खाद्य विभाग का अभियान शुरू, अभियान के तहत मिठाई की दुकानों पर छापेमारी, छापेमारी के दौरान 9 नमूने लिए गए, इत्र महरी के मशहूर गट्टा व्यापारी के यहां छापा, टीम ने 40 किलो सेलखड़ी के अवशेष नष्ट कराए, खोया मंडी, मिठाई की दुकानों पर भी छापेमारी, दुग्ध वाहनों को रोककर नमूने इकट्ठा किए गए, टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापा मारा
➡ रायबरेली – जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल, बछरावां क्षेत्र के खैहरानी गांव की घटना
➡ बागपत – मस्जिद में हुए ट्रिपल मर्डर का मामला, मामले में पुलिस ने किया खुलासा, 2 छात्रों ने की मुफ्ती के परिवार की हत्या, मुफ़्ती के पिटाई करने से दोनों नजारा थे, मुफ़्ती से तालीम लेने मदरसे आती थी दोनों छात्र, मस्जिद में मुफ्ती ने की थी छात्रों की पिटाई, मुफ्ती की पत्नी, 2 बेटियों की हत्या की थी, दोघट के गांगनौली में हुआ था तिहरा हत्याकांड
➡ रायबरेली – मामूली बात पर 2 युवकों के बीच मारपीट, ई रिक्शा चालक, नशे में धुत युवक के बीच मारपीट, सड़क पर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
——————————
जय हो🙏
More Stories
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।
बिहार13अक्टूबर25*बिहार में तीसरा फ्रंट* –