November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली11अगस्त23* यूपीआजतक नतुज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

नई दिल्ली11अगस्त23* यूपीआजतक नतुज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

नई दिल्ली11अगस्त23* यूपीआजतक नतुज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-आरक्षण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, सदियों की गैरबराबरी को पाटी नहीं जा सकता- अखिलेश, संविधान इस खाई को मिटाने का संवैधानिक मार्ग-अखिलेश, आरक्षण का उद्देश्य वंचितों-शोषितों का सशक्तिकरण-अखिलेश, बीजेपी की अंदरूनी सोच आरक्षण विरोधी है-अखिलेश, यानी सपा SC-ST कोटे में क्रीमीलेयर के खिलाफ है, कल मायावती ने समाजवादी पार्टी पर उठाए थे सवाल, आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रुख सामने आया

➡लखनऊ-यूपी में बाढ़ पीड़ितों को 2900 करोड़ का मुआवजा, साढ़े 7 सालों में बाढ़ पीड़ितों को 2900 करोड़ मुआवजा, 22 लाख से अधिक किसानों को दिया गया मुआवजा , फसलों के मुआवजे में 964 करोड़ की धनराशि दी गई, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 89.20 लाख फूड-लंच पैकेट वितरित

➡लखनऊ-उपचुनाव में पहली बार प्रत्याशी उतारेगी बीएसपी, हम दमदारी से चुनाव में उतरेंगे- मायावती, 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में किया एलान, बसपा गरीबों,शोषितों और पीड़ितों की पार्टी-मायावती, BSP धन्नासेठों के इशारे पर नहीं चलती-मायावती, ‘कार्यकर्ता पार्टी का जनाधार बढ़ाने में एकजुट रहें’

➡लखनऊ-राजभवन स्कूल के बच्चों ने थाने की कार्यप्रणाली देखी, हजरतगंज कोतवाली का भ्रमण कर पुलिस का काम जाना, कैसे पुलिस काम करती है FIR कैसे दर्ज होती कार्रवाई जाना, CCTNS,महिला हेल्प डेस्क, खोया पाया केंद्र, विवेचना सेल देखा, पुलिस के काम में आने वाली कठिनाइयों को बच्चों ने जाना

➡लखनऊ-चौक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, महालक्ष्मी सेंटर से चुराए थे 3.50 लाख रुपए, विशाल रावत, विशाल गुप्ता,करन राजपूत अरेस्ट, 48900 रुपए कैश और एक अवैध तमंचा बरामद, शॉप मालिक ललित गुलाटी ने दर्ज कराई थी FIR

➡लखनऊ-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर विवि को बधाई दी, नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी , यूपी के सभी विवि में गोरखपुर विवि का प्रथम स्थान रहा, गोरखपुर विवि को देश के प्रमुख संस्थानों में स्थान दिया, भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 103वें स्थान मिला, विश्वविद्यालयों में 47वें स्थान पर उपस्थिति दर्ज कराई

➡लखनऊ-लोक निर्माण विभाग और नगर निगम में विवाद, नगर निगम ने मोक्ष इनोवेशन का अनुबंध निरस्त किया, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हुआ था अनुबंध, नगर निगम ने भुगतान न करने कार्रवाई की चेतावनी दी, बस शेल्टर पर नगर निगम ने विज्ञापन की अनुमति दी थी, एजेन्सी द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया गया

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में RO प्लांट में युवक की मौत का मामला, अभी तक मृतक के शव को नहीं बरामद कर पाई पुलिस, आरओ प्लांट के मालिक, साथी शव लेकर हुए थे फरार, डॉक्टर और स्टाफ ने पुलिस को दी थी सूचना, सूचना के बाद अभी तक शव को कब्जे में नहीं ले पाई पुलिस, करंट से हुई थी युवक की मौत, आरओ प्लांट में लगा ताला, मिल एरिया क्षेत्र के आईटीआई के पास संचालित है RO प्लांट

➡अयोध्या-कर्बला और पैतृक जमीन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, मौके पर तैनात रही भारी संख्या में फोर्स, हिंदू पक्ष का दावा यह जमीन उनकी पैतृक जमीन है, मुस्लिम पक्ष का दावा जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड की, यह जमीन कर्बला की, कर्बला में दफन होती ताजिया
हिंदू पक्ष का दावा तहसील कोर्ट में मुस्लिम पक्ष हार चुका केस, सिविल कोर्ट में विचाराधीन है मुकदमा, कोतवाली नगर के बड़ी बुआ क्षेत्र का मामला

➡चंदौली-पुलिस की हिरासत से 2 बदमाशों ने किया भागने का प्रयास, पेशी पर जाने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीनकर भागे, बदमाशों ने सरकारी पिस्टल से किया पुलिस पर फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को लगी गोली, पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, दोनों को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में किया था गिरफ्तार, नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबरा पहाड़ी जंगल के पास मुठभेड़

➡मिर्जापुर -पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, आरोपी व्यक्ति का महिला से था अवैध संबंध, महिला के न रहने पर बहू के साथ किया दुष्कर्म, बहू की शिकायत पर महिला ने बेटे के साथ भेजा मुंबई, बहू के जाने के बाद व्यक्ति का महिला से हुआ था विवाद, विवाद के दौरान आरोपी जयपाल ने महिला की हत्या की, महिला की हत्या कर पीछे के रास्ते से हुआ था फरार, मामले में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने लगाई थी फटकार, मामले में खुलासा न करने को लेकर लगाई थी फटकार, फटकार के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा, अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का मामला

➡मेरठ-मेरठ में फिर एक बार धर्मांतरण का खुलासा, हिंदुओं को ईसाई बनाने का चल रहा था खेल, संडे प्रेयर में हिंदुओं का हो रहा था धर्मपरिवर्तन, लोगों ने धर्मांतरण की तस्वीरें मोबाइल में की कैद, सूचना पर पुलिस ने मकान पर की छापेमारी, एक व्यक्ति लोगों को फुसलाकर घर में बुलाता था, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ, थाना कंकरखेडा क्षेत्र के खड़ौली का मामला

➡बिजनौर-बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर BJP का प्रदर्शन, अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से BJP में रोष , BJP कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से लगाई गुहार, बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारत सरकार से लगाई गुहार, महिलाओं के साथ हो रहे गलत काम को लेकर प्रदर्शन, बिजनौर के नगर पालिका चौराहे पर प्रदर्शन

➡हापुड़ -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एसडीओ कार्यालय में रिश्वत कांड मामले में कार्रवाई, विद्युत विभाग के एसडीओ द्वितीय को किया निलंबित , एसडीओ द्वितीय उमाकांत शर्मा को निलंबित किया गया , एसडीओ कार्यालय में तैनात ऑपरेटर ने ली थी रिश्वत, ऑपरेटर ने ली थी 20 हजार रूपये की रिश्वत, एसडीओ ने ऑपरेटर पर केस दर्ज कराकर झाड़ा था पलड़ा, PVVNL एमडी ने एसडीओ के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई, नगर कोतवाली के आवास विकास स्थित कार्यालय का मामला

➡मेरठ -विद्युत कर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, पहले किया मीटर शंट फिर रिश्वत ले सेटिंग की, पीड़ित ने रिश्वत की CCTV सोशल मीडिया पर की वायरल, 30 हज़ार लेकर बिजली चोरी की घटना में की सेटिंग, 3 संविदाकर्मी रिश्वत लेते CCTV में हुए थे क़ैद, सभी विधुतकर्मी काजीपुर बिजली घर पर है तैनात, थाना लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन का मामला

➡हापुड़ -मुस्लिम व्यक्ति को भोले की जयकार बोलना बड़ा महंगा, मुस्लिम व्यक्ति ने कांवड़ियों के लिए लगाया था शिविर कैंप , समाज के लोगों ने मुस्लिम व्यक्ति का किया विरोध , मुस्लिम व्यक्ति पर गांव छोड़ने का बनाया दबाव, पीड़ित व्यक्ति को मस्जिद में आने से किया सख्त मना, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला

➡इटावा-X पर दिए जवाब की भारत समाचार ने जानी हकीकत, एक्स पर इटावा पुलिस का जवाब निकला झूठा, SHO ने उच्चाधिकारियों,मीडिया सेल को किया गुमराह, 2 जगह चोरियों की घटना में सिर्फ एक मुकदमा दर्ज, रिटायर्ड वायुसेना कर्मी के यहां चोरी में नहीं हुई कार्रवाई, 7 अगस्त को पुलिस को बुजुर्ग ने की थी लिखित शिकायत, इटावा की भरथना थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही
—————————————————————————

[11/08, 6:31 pm] +91 84750 18754: बुलंदशहर : अवैध हथियारों के साथ युवकों को फोटो वायरल

युवकों के फोटो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के दोसपुर का मामला
[11/08, 6:31 pm] +91 84750 18754: लखनऊ : सिविल अस्पताल में 37 लाख से लगेगी ईको मशीन

1 साल से खराब हैं 2 डी ईको मशीन
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी स्वीकृति
हजरतगंज के सिविल अस्पताल में लगेगी मशीन
[11/08, 7:08 pm] +91 82185 65001: 💲Ⓜ️हिमाचल प्रदेश में हैवी रैन के बीच पंजाब से शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर मौत का कहर टूटा। 11 लोगो से भरी इनोवा कार टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग पर बारिश के पानी के तेज़ बहाव में बह गई। 11 में से 1 को बचा लिया गया। 9 की मौत हो गई। जबकि 1 बच्चा अभी भी लापता है।

इनकी हुई मौत..

1. सुरजीत पुत्र गुरदास राम
2. परमजीत कौर
3.स्वरुप चंद
4. बिंदर
5. शिन्नो
6.भावना (18)
7. अंजू (20)
8. हरमीत (12)
9. दीपक भाटिया ( ड्राइवर )

निवासी दहला गांव जिला ऊना (HP)
[11/08, 7:09 pm] +91 82185 65001: *पूर्व सीएम का इलेक्शन से पहले ही मैदान छोड़ने का ऐलान—-महबूबा मुफ्ती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, कहा- इसे तमाशा बना दिया गया है*

_जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।_
[11/08, 7:09 pm] +91 87075 65377: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-आरक्षण पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पोस्ट, सदियों की गैरबराबरी को पाटी नहीं जा सकता- अखिलेश, संविधान इस खाई को मिटाने का संवैधानिक मार्ग-अखिलेश, आरक्षण का उद्देश्य वंचितों-शोषितों का सशक्तिकरण-अखिलेश, बीजेपी की अंदरूनी सोच आरक्षण विरोधी है-अखिलेश, यानी सपा SC-ST कोटे में क्रीमीलेयर के खिलाफ है, कल मायावती ने समाजवादी पार्टी पर उठाए थे सवाल, आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का रुख सामने आया

➡लखनऊ-यूपी में बाढ़ पीड़ितों को 2900 करोड़ का मुआवजा, साढ़े 7 सालों में बाढ़ पीड़ितों को 2900 करोड़ मुआवजा, 22 लाख से अधिक किसानों को दिया गया मुआवजा , फसलों के मुआवजे में 964 करोड़ की धनराशि दी गई, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 89.20 लाख फूड-लंच पैकेट वितरित

➡लखनऊ-उपचुनाव में पहली बार प्रत्याशी उतारेगी बीएसपी, हम दमदारी से चुनाव में उतरेंगे- मायावती, 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में किया एलान, बसपा गरीबों,शोषितों और पीड़ितों की पार्टी-मायावती, BSP धन्नासेठों के इशारे पर नहीं चलती-मायावती, ‘कार्यकर्ता पार्टी का जनाधार बढ़ाने में एकजुट रहें’

➡लखनऊ-राजभवन स्कूल के बच्चों ने थाने की कार्यप्रणाली देखी, हजरतगंज कोतवाली का भ्रमण कर पुलिस का काम जाना, कैसे पुलिस काम करती है FIR कैसे दर्ज होती कार्रवाई जाना, CCTNS,महिला हेल्प डेस्क, खोया पाया केंद्र, विवेचना सेल देखा, पुलिस के काम में आने वाली कठिनाइयों को बच्चों ने जाना

➡लखनऊ-चौक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, महालक्ष्मी सेंटर से चुराए थे 3.50 लाख रुपए, विशाल रावत, विशाल गुप्ता,करन राजपूत अरेस्ट, 48900 रुपए कैश और एक अवैध तमंचा बरामद, शॉप मालिक ललित गुलाटी ने दर्ज कराई थी FIR

➡लखनऊ-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोरखपुर विवि को बधाई दी, नेचर इंडेक्स रैंकिंग में सफलता प्राप्त करने पर बधाई दी , यूपी के सभी विवि में गोरखपुर विवि का प्रथम स्थान रहा, गोरखपुर विवि को देश के प्रमुख संस्थानों में स्थान दिया, भारत के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों में 103वें स्थान मिला, विश्वविद्यालयों में 47वें स्थान पर उपस्थिति दर्ज कराई

➡लखनऊ-लोक निर्माण विभाग और नगर निगम में विवाद, नगर निगम ने मोक्ष इनोवेशन का अनुबंध निरस्त किया, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से हुआ था अनुबंध, नगर निगम ने भुगतान न करने कार्रवाई की चेतावनी दी, बस शेल्टर पर नगर निगम ने विज्ञापन की अनुमति दी थी, एजेन्सी द्वारा बकाया धनराशि का भुगतान नहीं किया गया

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में RO प्लांट में युवक की मौत का मामला, अभी तक मृतक के शव को नहीं बरामद कर पाई पुलिस, आरओ प्लांट के मालिक, साथी शव लेकर हुए थे फरार, डॉक्टर और स्टाफ ने पुलिस को दी थी सूचना, सूचना के बाद अभी तक शव को कब्जे में नहीं ले पाई पुलिस, करंट से हुई थी युवक की मौत, आरओ प्लांट में लगा ताला, मिल एरिया क्षेत्र के आईटीआई के पास संचालित है RO प्लांट

➡अयोध्या-कर्बला और पैतृक जमीन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने, मौके पर तैनात रही भारी संख्या में फोर्स, हिंदू पक्ष का दावा यह जमीन उनकी पैतृक जमीन है, मुस्लिम पक्ष का दावा जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड की, यह जमीन कर्बला की, कर्बला में दफन होती ताजिया
हिंदू पक्ष का दावा तहसील कोर्ट में मुस्लिम पक्ष हार चुका केस, सिविल कोर्ट में विचाराधीन है मुकदमा, कोतवाली नगर के बड़ी बुआ क्षेत्र का मामला

➡चंदौली-पुलिस की हिरासत से 2 बदमाशों ने किया भागने का प्रयास, पेशी पर जाने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीनकर भागे, बदमाशों ने सरकारी पिस्टल से किया पुलिस पर फायरिंग, पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को लगी गोली, पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, दोनों को छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में किया था गिरफ्तार, नौगढ़ थाना क्षेत्र के दिलबरा पहाड़ी जंगल के पास मुठभेड़

➡मिर्जापुर -पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, आरोपी व्यक्ति का महिला से था अवैध संबंध, महिला के न रहने पर बहू के साथ किया दुष्कर्म, बहू की शिकायत पर महिला ने बेटे के साथ भेजा मुंबई, बहू के जाने के बाद व्यक्ति का महिला से हुआ था विवाद, विवाद के दौरान आरोपी जयपाल ने महिला की हत्या की, महिला की हत्या कर पीछे के रास्ते से हुआ था फरार, मामले में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने लगाई थी फटकार, मामले में खुलासा न करने को लेकर लगाई थी फटकार, फटकार के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा, अहरौरा थाना क्षेत्र के अतरौली गांव का मामला

➡मेरठ-मेरठ में फिर एक बार धर्मांतरण का खुलासा, हिंदुओं को ईसाई बनाने का चल रहा था खेल, संडे प्रेयर में हिंदुओं का हो रहा था धर्मपरिवर्तन, लोगों ने धर्मांतरण की तस्वीरें मोबाइल में की कैद, सूचना पर पुलिस ने मकान पर की छापेमारी, एक व्यक्ति लोगों को फुसलाकर घर में बुलाता था, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ, थाना कंकरखेडा क्षेत्र के खड़ौली का मामला

➡बिजनौर-बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को लेकर BJP का प्रदर्शन, अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार से BJP में रोष , BJP कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से लगाई गुहार, बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारत सरकार से लगाई गुहार, महिलाओं के साथ हो रहे गलत काम को लेकर प्रदर्शन, बिजनौर के नगर पालिका चौराहे पर प्रदर्शन

➡हापुड़ -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, एसडीओ कार्यालय में रिश्वत कांड मामले में कार्रवाई, विद्युत विभाग के एसडीओ द्वितीय को किया निलंबित , एसडीओ द्वितीय उमाकांत शर्मा को निलंबित किया गया , एसडीओ कार्यालय में तैनात ऑपरेटर ने ली थी रिश्वत, ऑपरेटर ने ली थी 20 हजार रूपये की रिश्वत, एसडीओ ने ऑपरेटर पर केस दर्ज कराकर झाड़ा था पलड़ा, PVVNL एमडी ने एसडीओ के खिलाफ की निलंबन की कार्रवाई, नगर कोतवाली के आवास विकास स्थित कार्यालय का मामला

➡मेरठ -विद्युत कर्मियों का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, पहले किया मीटर शंट फिर रिश्वत ले सेटिंग की, पीड़ित ने रिश्वत की CCTV सोशल मीडिया पर की वायरल, 30 हज़ार लेकर बिजली चोरी की घटना में की सेटिंग, 3 संविदाकर्मी रिश्वत लेते CCTV में हुए थे क़ैद, सभी विधुतकर्मी काजीपुर बिजली घर पर है तैनात, थाना लिसाड़ी गेट के शालीमार गार्डन का मामला

➡हापुड़ -मुस्लिम व्यक्ति को भोले की जयकार बोलना बड़ा महंगा, मुस्लिम व्यक्ति ने कांवड़ियों के लिए लगाया था शिविर कैंप , समाज के लोगों ने मुस्लिम व्यक्ति का किया विरोध , मुस्लिम व्यक्ति पर गांव छोड़ने का बनाया दबाव, पीड़ित व्यक्ति को मस्जिद में आने से किया सख्त मना, थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला

➡इटावा-X पर दिए जवाब की भारत समाचार ने जानी हकीकत, एक्स पर इटावा पुलिस का जवाब निकला झूठा, SHO ने उच्चाधिकारियों,मीडिया सेल को किया गुमराह, 2 जगह चोरियों की घटना में सिर्फ एक मुकदमा दर्ज, रिटायर्ड वायुसेना कर्मी के यहां चोरी में नहीं हुई कार्रवाई, 7 अगस्त को पुलिस को बुजुर्ग ने की थी लिखित शिकायत, इटावा की भरथना थाना पुलिस की बड़ी लापरवाही
—————————————————————————
[11/08, 7:11 pm] +91 82185 65001: मुज़फ्फरनगर- छपार टोल पर भारतीय किसान यूनियन आंदोलनकारी का धरना प्रदर्शन शुरू

किसानों की समस्याओं का समाधान अब टोल, थाने ओर फैक्टरी से होगा,आम लोग अब ऊब चुके है इन लोगो से।
[11/08, 7:12 pm] +91 82185 65001: ★ *अखिलेश यादव ने “गोदिमीडिया” की “लस्सी” बना डाली*

👉 *गोदी ने अखिलेश यादव से पूछा कि उनकी सालाना आमदनी कितनी है?*

◆ अखिलेश यादव के साथ बीजेपी के नेता भी बैठे हुए थे..पर बीजेपी नेताओं से यह सवाल नहीं पूछा

👉 *बस अखिलेश यादव ने “धोबीघाट पर बग़ैर” पानी के धुलाई शुरू’ कर दी..गोदी की रूह कांप गई*

★ आज कल किसी भी नेता की आमदनी, प्रोपर्टी देखने का आसान सा रास्ता है..*चुनाव आयोग की वेबसाइट पर सब कुछ लिखा मिलता है*

✋ *चलिए, गोदी की बे-‘इज़्ज़ती, फ़ज़ीहत, ज़लालत और बेशर्मी का लुत्फ़ उठाते हैं..*
[11/08, 7:14 pm] +91 82185 65001: ममणिपुर के कांगपोकपी जिले में एक बम विस्फोट में एक पूर्व विधायक की पत्नी की मौत हो गई।
[11/08, 7:15 pm] +91 82185 65001: *पिंकी तो लंबा गये. ये हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी हैं. कल* कुछ यूपी के मुस्लिम परिवारों को बांग्लादेशी बताकर इन्होंने गाज़ियाबाद में जमकर आतंक काटा।

*अब इन पर NSA लगाने की तैयारी है. पिंकी पर पहले से ही दर्जनों मुक़दमे हैं. हिस्ट्रीशीटर भी है।*
[11/08, 7:16 pm] +91 82185 65001: अब ये जोड़ी भी देखने को मिलती रहेगी ख़बर में भी दिखाई देगी। भरतपुर सांसद संजना जाटव जी ने अपने पति को अपना PSO बनाया यानी उनके कांस्टेबल पति ही उनकी सुरक्षा में रहेंगें। दोनों को साथ रहने का भी समय मिलेगा और ज़िम्मेदारी भी पूरी हो जाएगी।
[11/08, 7:17 pm] +91 82185 65001: ✍️Ⓜ️नकुड़, सरसावा रोड स्थित ग्राम सापंला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के निकट टैक्टर ट्राली पलटी, कुछ महिलाओं के हल्की चोट लगने की सूचना

सूत्रों के अनुसार ड्राइवर ने शराब पी रखी थी जिसके कारण उस पर ट्रैक्टर सही से कंट्रोल नहीं हुआ और सड़क किनारे धान के खेत में घुस गया
[11/08, 7:18 pm] +91 87075 65377: 🆚UP के वाराणसी में हेयर फॉल से परेशान शॉपिंग मॉल की मैनेजर युवती ने सुसाइड कर लिया। बलिया के मूल निवासी धनोज सिंह की पुत्री श्रेया सिंह लगातार झड़ते बालो से परेशान थी। उसे लगता था की इसी चक्कर में उसका विवाह भी नहीं हो पायेगा। शॉपिंग मॉल में मैनेजर श्रेया ने हिम्मत हार दी और मौत को गले लगा लिया।
[11/08, 7:18 pm] +91 82185 65001: ✍️आधार सेवा केंद्र का सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान ने किया औचक निरीक्षण और सेवा केंद्र में आवेदकों को हो रही समस्याओं पर केंद्र संचालक से माँगा जवाब…
⭕सहारनपुर : सर्किट हाऊस रोड स्थित पंत विहार में आधार सेंटर की मिल रही लगातार शिकायतों के बाद आकस्मिक निरीक्षण को पहुंचे सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान ने सेवा केंद्र पर मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना – आधार केंद्र के बहार भारी भीड़ के बीच खडे आवेदकों के लिये बैठने की व्यवस्था नहीं होने पर केंद्र संचालक से जवाब तलब लिया -इस अवसर पर भारी भीड़ को देखकर नाराज दिखे सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर आवेदकों के लिए बैठने की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जायेगी – जिससे आने वाले किसी भी आवेदक कों कोई समस्या का सामना न करना पड़े-सांसद ने सेवा केंद्र संचालकों से भी सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देशित किया!!ll
[11/08, 7:20 pm] +91 82185 65001: *ब्रेकिंग*

_*👉खनन का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई*_

_*👉एसडीएम ने बिना प्रपत्रों के खनिज से भरे तीन वाहन पकडकर पुलिस को सौंपे*_

_*✔️बेहट।*_ *जिलाधिकारी के निर्देशानुसार खनन का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ उप जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना प्रपत्रों के खनिज से भरे हुए तीन वाहन पकडकर पुलिस को सौंप दिए हैं। *एसडीएम मानवेंद्र सिंह का कहना है खनन का अवैध परिवहन किसी भी सूरत में नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पकडे गये वाहनो के* *खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर सबंधित विभाग को भेजी जा रही हैं*।
*रिपोर्ट खुर्शीद आलम*
[11/08, 7:23 pm] +91 82185 65001: मेरठ व बागपत के 2 सिपाही चला रहे थे हनी ट्रेप गिरोह.. लड़की व सिपाहियों सहित 4 लोग अरेस्ट

UP के मेरठ में UP पुलिस के कुछ जवान हनी ट्रेप गिरोह चला रहे थे। अफसरों के संज्ञान में मामला आने के बाद कांस्टेबल देवकरण थाना फलावदा और बागपत में तैनात नीरज कुमार को अरेस्ट करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। जिस लड़की को यह गिरोह लड़के फंसाने में प्रयोग करता था वह भी पकड़ी गई है। कुल 4 लोग अरेस्ट है।

दरअसल दोनो सिपाहियों ने लड़की के माध्यम से मेरठ के कारोबारी सुरेश गिरि को घर उसके घर पर बुलवाया। लड़की व कारोबारी की मुलाक़ात के बीच सिपाही नीरज, देवकरण और KD शर्मा सहित 4 लोग घर में आ गए। व्यापारी को पीटा.. उसे न्यूड करके कंडोम हाथ में पकड़ा दिया। इसकी वीडियो बनाई। 20 K कैश और कीमती घड़ी छीन ली।

दोबारा घर आए तो पकडे गए…
घटना के बाद दोनो सिपाहियों ने कारोबारी को ब्लेकमेल करना शुरू किया और उसके घर ही पहुंच गए। 50 K की मांग की। कारोबारी के भतीजे ने दोस्तों संग मिलकर सिपाहियों को दबोच लिया। तब पता चला की दोनों सिपाही ही गैंग के मास्टर माइंड है।
[11/08, 7:25 pm] +91 82185 65001: सहारनपुर
देवबंद

*कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर में चोरों द्वारा रात्रि में ट्रांसफार्मर उखाड़ कर तेल व तार चोरी कर ले गए और ट्रांसफार्मर की खाली खोका पास में ही फेक कर चले गए*
[11/08, 7:26 pm] +91 82185 65001: यमुनानगर के थाना छछरौली क्षेत्र के गांव खानुवाला के निकट से बह रही सोमनदी में आया उफान। पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जल स्तर, कई गांव दुबे, एक ग्रामीण की डूबने से मौत की खबर::मनोज मिश्रा
[11/08, 7:27 pm] +91 87075 65377: 🆚UP के वाराणसी में हेयर फॉल से परेशान शॉपिंग मॉल की मैनेजर युवती ने सुसाइड कर लिया। बलिया के मूल निवासी धनोज सिंह की पुत्री श्रेया सिंह लगातार झड़ते बालो से परेशान थी। उसे लगता था की इसी चक्कर में उसका विवाह भी नहीं हो पायेगा। शॉपिंग मॉल में मैनेजर श्रेया ने हिम्मत हार दी और मौत को गले लगा लिया।
[11/08, 7:30 pm] +91 82185 65001: बंगाल में महिला ट्रेनी डाक्टर के साथ दरिंदगी की कहानी ने लोगों को हिलाकर रख दिया है ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी भयंकर हैवानियत का खुलासा हुआ है

गिद्ध जैसे शरीर को नोचा,कुचला प्राइवेट पार्ट,सिर से पैर तक चोट के निशान, आंख मुंह कान और प्राइवेट पार्ट के खून बहा,गर्दन की हड्डी टूटी,

हत्या से पूर्व ट्रेनी डाक्टर के साथ सामूहिक दरिंदगी की गई….l

📍 कोलकात्ता (पश्चिम बंगाल) की घटना

हमेशा अपनी सुविधानुसार सिर्फ एक पक्ष पर बोलने और राजनीति करने वाले सभी गैंग इस पर उसी तरह खामोश हैं…जैसे बांग्लादेश पर खामोश हैं
[11/08, 7:37 pm] +91 87075 65377: 🆚मेरठ – पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार की बढ़ी मुश्किलें
याकूब के बेटे फिरोज उर्फ भूरा पर मुकदमा दर्ज
पासपोर्ट कांड में धोखाधडी का मुकदमा किया दर्ज
पासपोर्ट में गलत रिपोर्ट लगाने वाले दरोगा,मुंशी सस्पेंड
पासपोर्ट में फर्जी रिपोर्ट लगवा नवीनीकरण कराया
दुबई जाते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने पकड़ा था
फिरोज़ कुरैली उर्फ भूरा का लुकआउट नोटिस है जारी
दुबई भागने की फिराक में था फिरोज़ उर्फ भूरा
याकूब कुरैशी की फैमली के पासपोर्टों की होगी जांच
मेडिकल थाने में फिरोज उर्फ भूरा पर मुकदमा दर्ज.
#Meerut
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *💯हरियाणा में समय से पहले हो सकते हैं विधानसभा चुनाव:* 25 अगस्त के बाद घोषणा संभव; सैनी सरकार अलर्ट, अधिकारी देर रात तक कामों में जुटे

*💯ढाका में मंदिरों के रास्ते बंद किए, आर्मी तैनात:* हिंदू बोले- डर से नींद नहीं आती, हमेशा लगता है भीड़ मार डालेगी

*💯दिल्ली: कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट ग्राउंड पर करंट लगने से 13 साल के लड़के की मौत*

*💯J-K: अनंतनाग के बाद किश्तवाड़ में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, उतारे गए पैरा कमांडो*

*💯अनंतनाग के कोकरनाग मुठभेड़ और गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, विशेष बलों के पैरा कमांडो सहित काफी सैनिकों को तैनात किया गया है*

*💯👍म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत*
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *💯’सभी आरोप निराधार, बदनाम करने की कोशिश…’, हिंडनबर्ग के नए खुलासे पर बोलीं SEBI चीफ माधबी बुच*
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *पुलिस भर्ती बोर्ड का शानदार फैसला…*

अब Exam वाले हर room में लगेगी दीवार घड़ी…
अब समय की नहीं अभ्यर्थियों को कोई टेंशन….
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *💯👍म्यांमार छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत*
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *💯ओलंपिक में भारत का सफर खत्म… बगैर Gold फीका रहा अभियान*
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *💯पेरिस ओलंपिक से चौंकाने वाली खबर!*

*💯इस पुरुष बॉक्सर ने महिला बॉक्सर को हराकर गोल्ड जीत लिया है!*

*💯अल्जीरिया के इमान खलीफ ने 66 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में चीन की महिला खिलाड़ी को हरा दिया।*

*💯इमान खलीफ पर पुरुष होने के आरोप लगे हैं, इसमें पुरूष वाले XY क्रोमोजोम पाए गए हैं।*

*💯पुरुष जैसा दिखने वाला ये इमान खलीफ खुद को महिला बताता है।*

*💯भारत में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में इसे जांच के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।*
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *SURYA NEWS INDIA*

☀️अयोध्या में रामलला को दान में मिले 55 अरब रुपये
☀️2021 में निधि समर्पण अभियान में मिली थी 3500 करोड़
☀️10 महीने में लगभग 11 करोड़ विदेशी दान भी मिला
☀️पिछले तीन सालों में दो हजार करोड़ रुपये का दान मिला
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: बिग ब्रेकिंग

बीएसपी सभी 10 सींटो पर उप चुनाव लड़ेंगी

मायावती ने किया एलान
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: ✍️उपचुनाव से दूर रहने वाली बसपा सभी सीटों पर लड़ेगी उपचुनाव

⭕लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अमूमन उपचुनाव से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी अपने खराब दौर में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अब उपचुनाव पर भी फोकस कर रही है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी की हिस्सा लेने वाली है. कटेहरी जिला पंचायत सीट पर बसपा समर्थित प्रत्याशी को जीतने के बाद बसपा ने अपनी कमर और कस ली है और आगामी उपचुनाव में बसपा पूरे दमखम से लड़ना चाहती है.
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: ✅अयोध्या: राम मंदिर को अब तक दान में 55 अरब रुपये मिले हैं

◆ वहीं, 3 सालों में 2 हजार करोड़ रुपये दान में मिले हैं

◆ 10 महीने में 11 करोड़ विदेशी दान भी राम मंदिर को मिला
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: ✅शामली में पति ने की पत्नी की हत्या, गला रेतकर पत्नी की निर्मम हत्या की, मौके से पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा की घटना.
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: ✅बागपत :- राशन के चावलों की कालाबाजारी का मामला

कालाबाजारी में शामिल 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आपूर्ति विभाग की टीम ने कोतवाली में केस दर्ज कराया

पुलिस ने ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की शरू, विभाग की टीम ने 3 ट्रकों में पकड़ा था 794 क्विंटल चावल

हापुड़ और संभल जिले के चावलों की कालाबाजारी हो रही थी, बागपत कोतवाली में दर्ज हुआ 6 लोगों के खिलाफ केस
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: #️⃣ब्रेकिंग नानौता(सहारनपुर): घर से लाखों रुपए चोरी करने का लगाया आरोप

घर में मरम्मत का काम करने पहुंचे मिस्त्री ने किया करीब सवा दो लाख रुपए पर हाथ साफ, बच्चे को बातों में उलझाकर पैसों की जानकारी कर उड़ाई रकम। पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार। बीते 14 जुलाई का ओलरा गांव का मामला।

पीड़ित को संबंधित दरोगा ने कहा कि अभी कांवड़ यात्रा में व्यस्त है पुलिस। पीड़ित ने एक बार फिर थाना पुलिस से लगाई मदद की गुहार।
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *कुशीनगर -*

जिलाधिकारी की फोटो लगाकर साइबर फ्राड का मामला

व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर व्यक्ति ने DM की फोटो लगाई

डीएम की फोटो लगाकर लोगों से की जा रही धोखाधड़ी

पुलिस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी.
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: लखनऊ

नगर पंचायत में पहली बार भर्ती होंगे इंजीनियर

निकायों में सुनियोजित विकास के लिए यूपी सरकार का फैसला

नगर पंचायत में पहली बार अभियंताओं की भर्ती

यूपी में 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका परिषद और 545 नगर पंचायत में होगी भर्ती

सहायक अभियंताओं के साथ अवर अभियंताओं की भी होगी भर्ती

यूपी और केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यों को नगर पंचायत में देखेंगे इंजीनियर

हर नगर पंचायत में एक-एक सिविल अवर अभियंता रखे जाएंगे

यूपी आधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से होगी अवर अभियंताओं की भर्ती
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: #️⃣ब्रेकिंग उत्तर प्रदेश : जिला गाजियाबाद में चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर करीब 3 करोड़ रुपए की ब्रांडेड घड़ियां चुराईं।

#️⃣BSF ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय बॉर्डर पर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है.
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *लखनऊ:-लोहिया संस्थान में रोबेट करेगा अब जटिल सर्जरी, शासन ने दी सर्जरी को हरी झंडी——*

खरीद प्रक्रिया शुरू
35 करोड़ रुपए की लागत से आएगी रोबोटिक मशीन
यूरोलॉजी ,ऑर्थोपेडिक्स और कैंसर के मरीजों को मिलेगा फायदा
पीजीआई के बाद दूसरा संस्थान जहां मिलेगी यह सुविधा
[11/08, 7:46 pm] +91 82185 65001: *_👉Ⓜ️ तख्ता पलट का मिला ईनाम—शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले दो छात्र नेता बनाए गए मंत्री—– अंतरिम सरकार में सलाहकारों की 16 सदस्यीय परिषद की घोषणा की गई नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद कैबिनेट में शामिल_*

🪀✒️
[11/08, 9:14 pm] +91 82185 65001: शेख हसीना बोलीं- बांग्लादेशियों की जान बचाने के लिए इस्तीफा दिया

कहा- अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप दे देती तो सत्ता नहीं जाती, मैं बांग्लादेश लौटूंगी

बांग्लादेश में शनिवार तक हिन्दुओ पर हमले के 206 मामले हुए है
[11/08, 9:15 pm] +91 82185 65001: *ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रात दो बजे मंगला आरती*

_ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 27-28 की रात दो बजे मंगला आरती की जाएगी।_
[11/08, 9:15 pm] +91 82185 65001: *कहां है सेंट मार्टिन द्वीप जिसपर अमेरिका की नजर; शेख हसीना ने इसी आईलैंड को बताया सत्ता छोड़ने की वजह* 🇧🇩 🥷🏝️

बांग्लादेश की अपदस्थ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यदि उन्होंने बंगाल की खाड़ी में स्थित सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दी होती तो वे सत्ता में बनी रह सकती थीं। एक अग्रेंजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में शेख हसीना ने इसका उल्लेख किया।
[11/08, 9:17 pm] +91 82185 65001: खबर आ रही है कि यूक्रेन या नाटो ने रूस के एयर बेस पर हमला किया है और काफी रूसी सैनिक शहीद हो गए हैं और ये भी बोला जा रहा है मिसाइल या छोटा न्युक्लियर बॉम्ब भी हो सकता है जिसकी पुष्टि होना बाकी है…

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.