नई दिल्ली10मार्च25*मालामाल हुई टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही पैसों की बरसात, मिले 20 करोड़ रुपये*
*नई दिल्ली:* तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बरसात हुई है. न्यूजीलैंड को फाइनल में हराते ही टीम इंडिया ने करोड़ों रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली है. आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही कुल 60 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था. चलिए जानते हैं भारत को कितने रुपये मिले. साल 2000, 2013 के बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम को बतौर प्राइज मनी कुल 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिले जबकि फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को इसकी आधी राशि 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिली.
सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खाते में 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) आए. इतना ही नहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीम को 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये) मिले. यहां बताना जरूरी हो जाता है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी 2017 में हुए पिछले एडिशन से 53 गुना ज्यादा थी. ग्रुप राउंड में जीतने वाली टीम को 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) , जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिले.
🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।