नई दिल्ली10जून24*BJP सांसद सुरेश गोपी मंत्री पद से इस्तीफा देंगे।
🆚एक दिन पहले ही मोदी सरकार -3 में मंत्री पद की शपथ लेने वाले केरल के एकमात्र BJP सांसद सुरेश गोपी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उन्होंने कहा ” मैंने मंत्री पद नहीं माँगा था..कई फिल्मे अधूरी पड़ी है.. काफी काम करना है.. इसलिए मंत्री पद की जिम्मेदारी छोड़ रहा हूँ “…
कौन है गोपी…
सुरेश गोपी मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1958 में हुआ है। उन्होंने कोल्लम से साइंस सब्जेक्ट में डिग्री ली और अंग्रेजी से मास्टर किया।सुरेश का ताल्लुक फिल्मों से भी है। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया और फिर आगे कई फिल्मों में काम किया. सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई है। 1998 में आई फिल्म कलियाट्टम के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा वह लंबे समय तक टीवी शो भी होस्ट करते रहे है।
#ModiThirdTerm
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*