नई दिल्ली08मार्च25*अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक जीवन हमारे प्रेरणा एमजीएम का खास कार्यक्रम।
कैमरा पर्सन दिनेश के साथ अनुष्का बघेल की खास रिपोर्ट।
नई दिल्ली*आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है जिसमें महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है और इसी बात को आगे लाकर एक जीवन हमारे प्रेरणा ने कार्यक्रम रखा जिसमें की हर उम्र की महिला को बुलाया गया और बच्चों ने तरह-तरह की क्रियाएं दिखाएं जिसमें की अलग-अलग राज्यों की महिलाओं का प्रदर्शन हुआ और भारत की सभी महान बेटियों के कैरेक्टर को दर्शाया गया उनके संघर्ष को बताया गया और सभी को प्रेरणा दी आगे बढ़ाने की पढ़ने की और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की। यह दर्शाया कि महिलाएं किसी से काम नहीं है और वह जो चाहे वह कर सकती हैं। आज नई किसी की मोहताज नहीं है वह जो चाहे अपने लिए जीत सकती है। यह दिन महिलाओं को उनकी ताकत और क्षमता याद दिलाता है। यह लैंगिक समानता के लिए चल रहे संघर्ष को उजागर करता है। और यह दुनिया के हर एक महिला को एकजुटता का बढ़ावा देता है ।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग