नई दिल्ली04मई25यूपीआजतक न्यूज चेनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें
➡लखनऊ – CM योगी ने बाल विकास-पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की, सुपोषित UP के लिए शुरू होगी मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जीरो पॉवर्टी मिशन में चिन्हित परिवार होंगे लाभान्वित, योजना में 3-6 वर्ष के बच्चों को मिलेंगे पौष्टिक स्वल्पाहार, 75 जनपदों में खुलेंगी टेक होम राशन की इकाइयां-सीएम, वर्तमान में 43 जिलों में 204 टेक होम राशन की इकाइयां , आंवला, श्रीअन्न व गुड़, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, स्टंटिंग, अंडरवेट और वास्टिंग की होगी सतत मॉनीटरिंग, THR निर्माण, पैकेजिंग-वितरण में 100% पारदर्शिता,गुणवत्ता, संभव अभियान से मिली सफलता को मिलेगा विस्तार
➡बाराबंकी – अज्ञात हमलावरों ने प्राइवेट डॉक्टर की हत्या की, लाठी-डंडों से हमला कर उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद में डॉक्टर की हत्या की आशंका, बाइक सवार हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम, परिजनों की तहरीर पर पुलिस तहकीकात में जुटी, 24 वर्षीय सत्येन्द्र विश्वकर्मा की हत्या से हड़कंप, मसौली थाना क्षेत्र के मलौली गांव की वारदात
➡उन्नाव – आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात हादसा, प्राइवेट लग्जरी बस आगे चल रहे ट्रॉले से टकराई, दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी प्राइवेट लग्जरी बस , सूचना पर पहुंची पुलिस-यूपीडा टीम ने किया रेस्क्यू , पंजाब के रहने वाले बस चालक हरेंद्र की हुई मौत , 27 यात्री घायल,11 घायलों को लखनऊ किया रेफर, औरास थाना क्षेत्र में 264 माइल स्टोन पर हादसा.
➡अलीगढ़ – दिल्ली से लाया जा रहा लाखों का माल पकड़ा गया, GST, सेल टैक्स से बचाकर ट्रेन में लाया जा रहा माल , RPF, सेल टैक्स की संयुक्त टीम ने पकड़ा माल, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, अन्य सामान है शामिल, पकड़े गए माल की कीमत 50 लाख से ज्यादा अनुमानित, दिल्ली से आने वाली ट्रेन के पैसेंजर की शिकायत पर कार्रवाई, अलीगढ़ रेलवे जंक्शन स्टेशन का मामला.
➡सुल्तानपुर – खेत की रखवाली कर रहे व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुरानी रंजिश में पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वारदात को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था मृतक, एक नामजद और 4-5 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, फरार हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम, दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर में हत्या से हड़कंप.
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद के एमआरएफ सेंटर में लगी भयंकर आग, नगर निगम एमआरएफ सेंटर में शॉर्ट सर्किट से आग, सेंटर में रखा नगर निगम का माल जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग बुझाने के उपकरण केंद्र के कमरे के अंदर बंद थे, फायर ब्रिगेड को मौके पर नहीं मिले आग बुझाने के उपकरण.
➡उन्नाव- उन्नाव में स्वरोजगार योजना में सरकारी धन का गबन, DDO, DMM द्वारा सरकारी धन के गबन का मामला, गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बजट, कैम्पेन चलाने के लिए 3.85 करोड़ का जारी हुआ था बजट, DDO, DMM (NRLM) ने बिना कैम्पेन धनराशि ट्रांसफर कराई, अपने चहेते निजी वेंडरों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई, वित्तीय अनियमितता कर करोड़ों के बजट में किया खेल, DDO संजय पांडेय, NRLM की DMM शिखा मिश्रा पर आरोप, CDO प्रेमप्रकाश मीणा की जांच में फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था, उन्नाव विकास भवन स्थित NRLM कार्यालय का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- महापंचायत के बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान, जनपद में 2 खेमे एक दूसरे पर टिप्पणी करते आये नजर, एक दूसरे पर टिप्पणी को लेकर बोले कपिल देव अग्रवाल, टिप्पणी के बाद राज्य मंत्री ने कहा- एक दूसरे पर कटाक्ष न करें, गैर जिम्मेदाराना बयान समाज को तोड़ता है- कपिल देव अग्रवाल, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार का साथ दें- कपिल देव अग्रवाल, हम राकेश टिकैत, नरेश टिकैत का सम्मान करते हैं- कपिल देव अग्रवाल.
➡अलीगढ़ – घरों के ऊपर से जा रही 11,33 हजार की विद्युत लाइन, लाइन हटाने की कई बार शिकायत कर चुके हैं ग्रामीण, लाइन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत का आरोप, लाइन की चपेट में आकर 5-6 लोग बुरी तरह झुलसे-ग्रामीण, कई जानवरों की भी विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत, खैर उपचुनाव में ग्रामीणों ने किया था मतदान का बहिष्कार, अधिकारियों के आश्वासन पर लोगों ने किया था मतदान, लाइन नहीं हटने पर 2027 चुनाव का करेंगे बहिष्कार-ग्रामीण, थाना खैर इलाके के चमन नगरिया गांव का मामला.
➡चंदौली – जेसीबी संचालक और ड्राइवर की दबंगों ने की पिटाई, दबंगों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से की पिटाई, अचानक हमले से जेसीबी संचालक और ड्राइवर घायल, घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे दर्जनों हमलावर, किसी तरह जान बचाकर पीड़ित पहुंचे सकलडीहा कोतवाली, दबंगों ने जेसीबी और एक बाइक को भी किया क्षतिग्रस्त, सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुवट गांव का मामला
➡शाहजहांपुर- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, 3 सगे भाइयों को बदमाश शेरू ने मारी थी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैरों में लगी गोली, मुठभेड़ में सिपाही दीपेंद्र भी घायल, इलाज जारी, बदमाश शेरू के पास से तमंचा कारतूस बरामद, मामले में 2 बदमाशों की पहले हो चुकी है अरेस्टिंग, चौक कोतवाली क्षेत्र के बरेली मोड़ के जंगल में मुठभेड़.
➡अलीगढ़ – 10वीं की नाबालिग छात्रा 4 दिनों से है गायब, परिजन, समर्थकों का पुलिस थाने पर हंगामा, कॉलेज यूनिफॉर्म में घर से निकली थी छात्रा, नाबालिग बुर्का पहने सीसीटीवी कैमरे में कैद, परिवार ने बेटी के साथ अनहोनी की जताई आशंका, शिकायत पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, परिजनों ने सहेलियों पर लगाया अगवा करने का आरोप, गांधी पार्क थाना इलाके के होर्डिंग नगर का मामला
➡चित्रकूट- मस्जिद के सामने बजरंग दल ने पढ़ी हनुमान चालीसा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पढ़ा हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, गांव के मुस्लिम बहुल्य इलाके में निकाली बाइक रैली, मस्जिद के सामने कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा, मस्जिद की सुरक्षा के लिए कई थानों की पुलिस तैनात, PAC की भी तैनाती, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद है, कर्वी कोतवाली क्षेत्र के नींबुहापुरवा गांव का मामला
➡चन्दौली- DDU जंक्शन के यार्ड में मालगाड़ी के वैगन में लगी आग, कोयला लदे वैगन से धुंआ निकलता देख मचा हड़कंप, यार्ड में खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के वैगन में लदा था कोयला, रेलवे के अफसरों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को दी सूचना, मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, समय रहते पा लिया काबू नहीं तो हो सकता बड़ा नुकसान, भीषण गर्मी से आग की जताई जा रही है आशंका
➡संभल – वाल्मीकि समाज के ग्रामीण ने एसपी को दिया पत्र, बारात चढ़ने में दूसरे समाज के लोग ड़ालते हैं अड़चन, शिकायतकर्ता की बेटी की आनी है 5 मई को बारात, थाना पुलिस हुई सक्रिय ग्रामीणो के साथ की बैठक, बारात चढ़त में व्यवधान डालने बालों पर होगी कार्रवाई, थाना जुनावई क्षेत्र के गांव बघूर्रा करियाखेड़ा का मामला
➡कानपुर- पत्नी के मायके से न लौटने पर पति ने दी जान, पत्नी के ना लौटने से निराश होकर लगाई फांसी, झगड़े के बाद गई पत्नी मायके से नहीं लौट रही थी, युवक को फंदे पर लटका देख घर में मचा कोहराम, सूचना पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, घाटमपुर के पतारा, धरमगदपुर गांव की घटना
➡वाराणसी – सड़क किनारे शव मिलने से फैली सनसनी, ऑटो चालक का सड़क किनारे मिला शव, शव के बगल में ही खड़ी थी ऑटो, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शिवपुर-फुलवरिया फोर लेन पर मिला शव, शिवपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡हमीरपुर – एटीएम के अंदर ATM हैकर को रंगे हाथों पकड़कर पीटा,. धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद पुलिस ने दिखाई सक्रियता, ATM हैक करते हुऐ एक हैकर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, ATM हैक कर एक दिन में डेढ़-दो लाख कमा लेता था हैकर, जालसाज एक कार्ड के बदले लोगों को देता था 1000 रुपये, कई दिनों से थी तलाश, हैकर के पास से 40 ATM कार्ड बरामद , मौदहा कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡पंजाब – अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब, 2 जासूस गिरफ्तार,सेना की गोपनीय जानकारी लीक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन उजागर, पलाक शेर मसीह और सूरज मसीह पकड़े गए, सेना छावनी,एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजीं, जेल में बंद हरप्रीत सिंह के जरिए कनेक्शन, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज, देशद्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा-पंजाब पुलिस.
——————————————————————————-
More Stories
बनारस04मई25*ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी कामयाबी, तमंचा, शराब और गांजा के साथ दो इनामी अपराधी गिरफ्तार,
देवघर 04मई25 श्री राणी शक्ति दादी माताजी मंदिर, देवघर का धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
भागलपुर04मई25 अंजुमन बाग व बहार, बरहपुरा में उर्दू के मशहूर अफसाना निगार शमोएल अहमद की जयन्ती मनायी गयी।