नई दिल्ली04फरवरी25*15 फरवरी से शुरू हैं बोर्ड परीक्षाएं, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से लेकर तैयारी तक, काम आएंगे ये टिप्स |*
*नई दिल्ली:* केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। परीक्षा 10:30 बजे शुरू होगी।
*कब से शुरू है परीक्षा:*
सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच और 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच होगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
*ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:*
-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं
-होम पेज पर Pariksha Sangam का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें या आप डायरेक्ट सीबीएसई परीक्षा संगम वेबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर भी जा सकते हैं
-‘प्री एग्जाम एक्टिविटी’ ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब एक नया पेज खुलेगा, यहां एडमिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
-अब लॉगिन पेज खुलेगा, लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर लॉगिन कर लें
-अब एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें
*छात्रों के लिए खास दिशा-निर्देश:*
–किसी भी छात्र को 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी
–सभी छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में आए और अपने साथ अपना ID कार्ड भी लाएं
–एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी जरूर लाएं
–एडमिट कार्ड पर जारी डिटेल्स अच्छे से चेक कर लें
–मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम प्रतिबंधित हैं
–छात्रों को व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहें फैलाने या परीक्षा से संबंधित कोई भी सामग्री साझा करने से बचना चाहिए
*एडमिट कार्ड पर होंगी ये जानकारी:*
सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट्स का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी, सबजेक्ट वाइज एग्जाम डेट,परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम आदि डिटेल्स दर्ज होंगी।
*बोर्ड परीक्षा में काम आएंगी ये टिप्स:*
–ऐसे चैप्टर को ज्यादा से ज्यादा कवर करें जो हाई वेटेज वाले हों
–ज्यादा से ज्यादा NCERT के प्रश्नों को हल करें और पिछले साल के प्रश्न बनाएं
–सभी विषयों के लिए समय निर्धारित कर लें और स्लॉट के अनुसार ही पढ़ाई करें
–कम समय में तैयारी के लिए की-प्वॉइंट्स और फॉर्मूला तैयार रखें
More Stories
सतना04फरवरी25* मझगवां को तोड़कर चित्रकूट को बनाया जाएगा नया सब डिवीजन*
मथुरा04फरवरी25*विजलेंस टीम ने मथुरा की DPRO को रिश्वत खोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
अमेरिका04फरवरी25*अमेरिका में 7.25 लाख भारतीय प्रवासियों पर संकट