नई दिल्ली04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 3:30बजे की देश और बिदेश की खास खबरें…..
: मुंबई (महाराष्ट्र): शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “विशेष सत्र बुलाने के बारे में कोई मतभेद नहीं है। हम पहलगाम में जो हुआ है उस चर्चा करना चाहते हैं। उस घटना में निर्दोष लोगों पर हमला होता है और 26 महिलाओं का सिंदूर उजाड़ दिया जाता था है उस पर हम अगर विशेष सत्र की मांग करते हैं तो उस पर चर्चा होनी चाहिए। 16 विपक्षी पार्टी का हस्ताक्षर उस पत्र पर है और हमारा पत्र 1 या 2 दिन में राष्ट्रपति और पीएम के पास जाएगा।”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस एमपी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने विपक्ष द्वारा कहा, “…जो आज का संविधान है उसके अनुसार कोई भी निर्वाचित सरकार देश की संसद के प्रति उत्तरदायी होती है। एक महत्वपूर्ण घटना हुई है, ऐसी घटना जिसमें देश असामान्य परिस्थितियां देख रहा है। यदि ऐसे समय में हम(विपक्ष) संसद बुलाने की मांग कर रहे हैं यह मांग जायज हुई न? क्योंकि यह सरकार संसद के प्रति उत्तरदायी है… यदि विपक्ष संसद सत्र को बुलाने की मांग कर रहा है तो हम केवल अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं लेकिन भाजपा डर क्यों रही है?…”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान पर कहा, “जब मुख्यमंत्री इस तरह के बयान देते हैं तो मुझे राजनेताओं पर शर्म आती है। हमारे बारे में जनता क्या सोचती होगी?… हालांकि हिंदुस्तान की महिलाएं, हमारी माताएं-बहनें अपने पति के नाम का ही सिंदूर लगाती हैं और उन्हें उनके पति ही सिंदूर लाकर देते हैं…”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: हैदराबाद | बीआरएस एमएलसी के. कविता ने न्यायमूर्ति पीसी घोष आयोग द्वारा बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को जारी किए गए नोटिस के खिलाफ तेलंगाना जागृति महाधरना में हिस्सा लिया। यह आयोग कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी की हरियाणा इकाई के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे।*
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: हरियाणा कांग्रेस कार्यालय के सामने पार्क में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प,
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: चंडीगढ़ ब्रेकिंग
*कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे*
इससे पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ,प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने किया स्वागत
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *BREAKING NEWS*
*लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान के तहत पार्टी की हरियाणा इकाई के साथ बैठक करने चंडीगढ़ पहुंचे।*
*हरियाणा कांग्रेस कार्यालय के सामने पार्क में पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प,*
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास पर पुत्र चिरंजीव महीप और पुत्रवधू सौभाग्यवती सिप्पी को आशीर्वाद प्रदान किया। प्रधानमंत्री जी द्वारा मेरे परिवार को जो आत्मीय सम्मान मिला, वह मेरे ह्रदय को गहराई से छू गया। मैं प्रधानमंत्री जी के इस स्नेहपूर्ण परिवार भाव के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करता हूँ।*
*प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पुनिया*
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
*कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहले चरण की बैठक शुरू हुई*
राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ 17-18 नेताओं के साथ कर रहे हैं बैठक
इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा ,रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह समेत वरिष्ठ नेता मौजूद है
राहुल गांधी हरियाणा कांग्रेस के संगठन सर्जन अभियान को लेकर चर्चा कर रहे है
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 4.06.2025 @ दोपहर 12.00 बजे जारी..अगले तीन घंटों में अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर जिलों व आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाए चलने व कहीं-कहीं गरजचमक के साथ हल्की बारिश की संभावना ।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को इनाम में मिली Tata Curv कार… इस मामले में रहे सबसे आगे
Vaibhav Suryavanshi को आईपीएल 2025 में तूफानी बैटिंग के चलते ‘सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन’ अवॉर्ड मिला. वैभव सूर्यवंशी ने अपना आईपीएल डेब्यू 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया था।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *#ब्रेकिंग बद्दी रेललाइन की मिट्टी गायब होने पर 1.08 करोड़ रुपए हर्जाना*
सोलन जिला प्रशासन ने पर्यावरण विभाग के पास जमा करवाया पैसा
अगस्त में मामले की सुनवाई करेगा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून
चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन से गायब हुई मिट्टी की एवज में सोलन जिला प्रशासन को पर्यावरण विभाग के पास एक करोड़ 08 लाख रुपए की राशि जमा करवानी पड़ी। यह राशि बतौर हर्जाना जमा करवाने के आदेश नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिया था। अभी तक इस मामले पर अंतिम फैसला नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) अगस्त महीने में इस मामले पर अगली सुनवाई करेगा और उसके बाद इसमें आगामी क्या कदम उठाए जाएंगे, इसके बारे में पता चल सकेगा। फिलहाल सोलन जिला प्रशासन को डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से यह राशि पर्यावरण विभाग के पास जमा करवानी पड़ी है। हिमाचल में बन रही चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन के निर्माण कार्य के दौरान जगह-जगह इक_ा हुई मिट्टी को अवैध खननधारियों ने गायब कर दिया था। इसका निर्माण कर रही कंपनी को कोई पता नहीं चला। इस मामले को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक शिकायत मिलने पर संज्ञान लिया था और इसकी एवज में एक करोड़ 08 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और अधिकारियों को इस केस में पर्सनल अपीयरेंस के लिए कहा।
पिछले दिनों इस मामले की सुनवाई हुई है, जिसमें जुर्माना राशि को लेकर पूछा गया और तब अधिकारियों ने बताया कि वह जुर्माना देने के लिए तैयार हैं। उन्हें निर्देश मिले कि पर्यावरण विभाग के पास यह राशि जमा करवा दी जाए, लिहाजा यह राशि पर्यावरण विभाग को दे दी गई है। इस पर एनजीटी को कम्प्लायंस रिपोर्ट भी भेज दी गई है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया था।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: करनाल में पिस्टल के बल पर फाइनेंसर से लूट की कोशिश
5 लाख सुरक्षित लेकिन टिफन वाला बैग लेकर फरार आरोपी
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, “आरसीबी ने हमें सम्मान और गौरव दिलाया। मैंने पूरा मैच देखा और मैं कर्नाटक के लोगों की ओर से उन्हें बधाई देता हूं। हमारे पुलिस अधिकारी और सरकार इस बारे में सोच रहे हैं कि हम उन्हें कैसे सम्मानित कर सकते हैं..हम आपको इसके बारे में बताएंगे। मैं राज्य के गृह मंत्री और पुलिस अधिकारियों से बात करूंगा। हम जश्न की तैयारी कर रहे हैं।”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: चण्डीगढ
रातोंरात राहुल गांधी कि बैठक में अशोक तंवर कि वाइल्डकार्ड एट्री
17 सीनियर नेताओं कि सूची में नहीं था अशोक तंवर का नाम
रातोंरात नाम जोडा गया
HPCC के पूर्व अध्यक्ष के नाते जोडा गया नाम
राहुल गांधी के साथ सीनियर नेताओं कि बैठक में हुए शामिल
चण्डीगढ कांग्रेस भवन में सीनियर नेताओं के साथ बैठक कर रहें है राहुल गांधी
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: दिल्ली | कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “…इनके संगठन का इतिहास कायरता का है, और जब ऐसा व्यक्ति देश का मुखिया होता है, तो देश का भविष्य खतरे में पड़ जाता है…पिछले 22 दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ने 12 बार से ज़्यादा कहा है कि उन्होंने युद्ध विराम के लिए व्यापार की धमकी का इस्तेमाल किया। पिछले कई दिनों में, क्या आपने प्रधानमंत्री से कुछ सुना है?…”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: दिल्ली: INDIA गठबंधन नेताओं द्वारा संसद सत्र की मांग पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “..मेरे समझ में नहीं आता है कि पीएम मोदी और उनकी टीम को इससे दिक्कत क्या है? हमने पहले भी पत्र लिखा था अगर मैं अपने दल की बात करूं तो हमने 28 अप्रैल को पत्र लिखा था और अभी दो दिन पहले लिखा तथा अभी INDIA गठबंधन की 16 पार्टी द्वारा पत्र लिखा गया और 17वीं पार्टी ने तय किया कि वह खुद भी पत्र लिखेंगे…’
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: देहरादून: कांग्रेस नेता हरिश रावत ने हरिद्वार भूमि घोटाले पर कहा, “यह अत्यधिक गंभीर मामला है, यह बड़ा भ्रष्टाचार है… राज्य के कई हिस्सों में इस तरह के घोटालों के समाचार हैं। भूमि घोटालों पर जज की देख-रेख में या तो उच्चस्तरीय SIT गठित हो या CBI की जांच हो। जो भी जांच हो वह कोर्ट की देख-रेख में होनी चाहिए…”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: बेंगलुरु | आईपीएल 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भव्य स्वागत के लिए विधान सौधा में तैयारियां चल रही हैं।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों के साथ बैठक की।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: कर्नाटक: आईपीएल 2025 चैंपियन आरसीबी के आगमन की प्रतीक्षा में प्रशंसक बेंगलुरु हवाई अड्डे के बाहर एकत्र हुए।
आरसीबी ने कल रात आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: बेंगलुरु | कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, “आरसीबी के खिलाड़ी शाम 4 बजे विधान सौधा में आएंगे। विधान सौधा में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उनका अभिनंदन करेंगे। समारोह के बाद, सीएम व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई देंगे। पूरा कार्यक्रम 45 मिनट से 1 घंटे तक चलेगा।”
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *संसद के मानसून सत्र की तारीख तय*
*21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र*
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: चंडीगढ़ ब्रेकिंग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पार्टी ऑब्जर्वर्स के साथ बैठक शुरू हुई
AICC के पर्यवेक्षको और HPCC के ऑब्जर्वर के साथ शुरू हुईं बैठक
राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ चर्चा करेंगे
इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ 18 नेताओं के साथ बैठक की
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: सिरसा ब्रेकिंग न्यूज़।
सिरसा के एसपी डॉ मयंक गुप्ता ने महिला थाना प्रभारी को किया सस्पेंड।
महिला थाना प्रभारी घनश्याम पर रेप के मामले में कार्रवाई नहीं करने का था आरोप।
रेप मामले में आरोपियों से 20 लाख रुपए में राजीनामा करने की शिकायत एसपी कार्यालय पहुंची थी।
दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के दिए आदेश।
सब इंस्पेक्टर कोमल रानी भी विभागीय जांच के आदेश दिए।
ऐलनाबाद की एक महिला ने सिरसा के महिला थाना में दुष्कर्म की शिकायत दी थी।
महिला थाना प्रभारी घनश्याम पर ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *BREAKING NEWS*
*सोनीपत ब्रेकिंग*
*मोदी सरकार के 11,साल- संकल्प से सिद्धि तक* सोनीपत लोक सभा की कार्यशाला हुई शुरू।
*कार्यशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया, हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर, सांसद कार्तिकेय शर्मा ,संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा मौजूद।*
*कार्यशाला से पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने वृक्षारोपण किया।*
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *परदीव नरवाल ने अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंकाया, नीलामी में बेकद्री के कारण टूट गया ‘डुबकी किंग’ का दिल*
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर परदीप नरवाल ने अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया है। परदीप नरवाल को पीकेएल के 12वें सीजन में कोई खरीदार नहीं मिला। 28 साल के परदीप नरवाल ने पीकेएल इतिहास में कुल 1801 रेड पूरी की।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *BREAKING NEWS*
*सिरसा – रेप मामले में कार्रवाई न करने पर एक्शन*
महिला थाना प्रभारी को किया गया सस्पेंड
SP डॉ मयंक गुप्ता ने किया सस्पेंड
दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
*BREAKING NEWS*
*चंडीगढ़ – राजेश नागर का राहुल गांधी के दौरे पर बयान*
जो पार्टी अपने आप को नेशनल पार्टी कहती है – राजेश नागर
11 साल तक अपना संगठन नहीं बन पाती – राजेश नागर
आज इनका जिला अध्यक्ष तक नहीं है – राजेश नागर
कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष हरियाणा में नहीं है – राजेश नागर
बिना नेता प्रतिपक्ष के तीन विधानसभा सत्र चले- राजेश नागर
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *संसद के मानसून सत्र की तारीख तय*
*21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा मानसून सत्र*
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *🌍 भारत-रूस रक्षा सौदा 🌍*
🇮🇳 भारत ने 🇷🇺 रूस के साथ एक उन्नत Container-S (29B6) ओवर-द-होराइजन (OTH) रडार सिस्टम खरीदने का समझौता किया है। यह रडार सिस्टम 3,000 किमी से भी ज्यादा दूरी पर स्टील्थ लड़ाकू विमानों, क्रूज़ और हाइपरसोनिक मिसाइलों को पकड़ने में सक्षम है।
*🔹 मुख्य विशेषताएँ:*
• रेंज: 3,000+ किमी तक की निगरानी
• कवरेज: 240° क्षेत्र में और 100 किमी की ऊंचाई तक
• तकनीक: बाइस्टैटिक सिस्टम – ट्रांसमीटर और रिसीवर अलग-अलग स्थानों पर होते हैं, जिससे इसे जैम करना मुश्किल होता है
• हाई-फ्रिक्वेंसी वेव्स: आयनमंडल से रेडियो सिग्नल को उछालकर क्षितिज के पार भी निगरानी करता है
🔹 रणनीतिक महत्व:
• यह रडार सिस्टम भारत के मौजूदा S-400 डिफेंस सिस्टम को मजबूत करेगा।
• संभावित भविष्य में Voronezh क्लास रडार की खरीद का भी रास्ता खुलेगा।
• इसकी तैनाती रणनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में की जाएगी जिससे चीन 🇨🇳 और पाकिस्तान 🇵🇰 की गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।
[6/4, 3:36 PM] +91 99969 07052: *🚨🇺🇸अमेरिका हुआ नाराज़, भारत-रूस रक्षा सौदों से चिढ़ा!*
वॉशिंगटन में हुए US-India Strategic Partnership Forum में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लटनिक ने भारत-रूस के सैन्य संबंधों पर नाराज़गी जताई।
उन्होंने कहा:
*”भारत सरकार के कुछ फैसले अमेरिका को ठीक नहीं लगे, खासतौर पर रूस से सैन्य साजो-सामान खरीदना। अगर आप रूस से हथियार खरीदेंगे तो ये अमेरिका की नाराज़गी की वजह बनेगा।”*
💬 साफ है — अमेरिका अपने सहयोगियों की आज़ादी नहीं, सिर्फ़ आज्ञाकारिता चाहता है।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: *🚨🇮🇳🇵🇰पाकिस्तान का डोज़ियर हुआ लीक — भारत ने मारे ज़्यादा टारगेट, खुद नहीं किया खुलासा!*
पाकिस्तान 🇵🇰 द्वारा जारी एक आधिकारिक डोज़ियर में यह दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना 🇮🇳 ने “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान 8 ऐसे ठिकानों को भी निशाना बनाया, जिनका भारत ने अभी तक सार्वजनिक रूप से ज़िक्र नहीं किया है।
🛩️ इससे साफ़ संकेत मिलते हैं कि यह ऑपरेशन भारत द्वारा बताई गई सीमा से कहीं ज़्यादा बड़ा और गुप्त था।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: *🌍 पाकिस्तान में बड़ा जेलब्रेक 🌍*
🇵🇰 कराची के मलिर जेल से 216 कैदी भूकंप के दौरान भाग निकले। इस घटना ने पाकिस्तान की जेल प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
*🔹 घटना का विवरण:*
• सोमवार रात भूकंप के झटकों के बाद जेल से कैदियों को बाहर निकाला गया।
• इसी दौरान 216 कैदियों ने मौके का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की।
• सुरक्षा गार्ड्स को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
• इस दौरान 1 कैदी की मौत और 3 सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।
*🔹 अब तक की कार्रवाई:*
• 78 भागे हुए कैदियों को पकड़ लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
• सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
• पुलिस प्रमुख ने बताया कि कोई भी आतंकी संगठन से जुड़ा कैदी फरार नहीं हुआ है।
*🔹 जेल की स्थिति:*
• मलिर जेल की क्षमता केवल 1,591 कैदियों की है, लेकिन वहां 4,000 से ज्यादा कैदी बंद थे।
• यह घटना जेलों में अत्यधिक भीड़भाड़ और सुरक्षा में कमी की ओर इशारा करती है।
*🔹 महत्वपूर्ण तथ्य:*
• यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की जेल प्रणाली में इतनी बड़ी चूक हुई है।
• सरकार ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: दिल्ली: एंटी करप्शन ब्यूरो सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर
ACB ने AAP नेताओं को किया तलब।
मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को तलब किया।
दोनों नेताओं को भेजा पेश होने का समन।
दिल्ली सरकार के स्कूलों के निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप।
कथित भ्रष्टाचार को लेकर ACB का समन।
सत्येंद्र जैन को 6 जून को एसीबी कार्यालय में बुलाया।
मनीष सिसोदिया को 9 जून को पेश होने को कहा।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: हरियाणा कांग्रेस के 17 सीनियर नेताओं संग राहुल गांधी की बैठक की कुछ तस्वीरें आई सामने, रातों रात राहुल गांधी कि बैठक में अशोक तंवर कि वाइल्डकार्ड एंट्री. 17 सीनियर नेताओं कि सूची में नहीं था अशोक तंवर का नाम
HPCC के पूर्व अध्यक्ष के नाते जोड़ा गया नाम।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने IPL2025 चैंपियन RCB को बधाई दी।
उन्होंने कहा, “आज शाम 4 बजे विधान सौध में एक कार्यक्रम है। मैं राज्यपाल और मंत्रियों के साथ कार्यक्रम में भाग लूंगा।”
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: अजमेर, राजस्थान: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: दिल्ली | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “.. हमारी पिछली बैठक के बाद से हमारे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम नए जोश के साथ काम करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विकास में प्रभावी रूप से योगदान देंगे… भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और नेतृत्व के कारण पिछले तीन वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में उभरा है। मैं आज एक सार्थक चर्चा की उम्मीद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमने कश्मीर में हुई बर्बर घटना के जवाब में कदम उठाए हैं। हम इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।…”
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: *₹ शेयर बाजार क्यों नहीं बढ़ रहा है📈?*
1. FIIs का सपोर्ट गायब
जून सीरीज के पहले 3 दिन में FIIs की कैश में बड़ी बिकवाली
घरेलू फंड्स की लगातार खरीद लेकिन FIIs का सपोर्ट चाहिए!
2. रूय-यूक्रेन के बीच चनाव
दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हाल में बड़े हमले किए, शांति वार्ता नहीं, कच्चे तेल की सप्लाई पर असर संभव, ब्रेंट क्रूड $66 के करीब!
3. ब्लॉक डील से टूटा मोमेंटम
लगातार प्रोमोटर की हिस्सा बिक्री से बाजार के मोमेंटम पर ब्रेक लगा मई में ₹91645 Cr की ब्लॉक डील के बाद जून में भी ट्रेंड जारी!
4. वैल्युएशन आकर्षक नहीं
निफ्टी का PE करीब 6 महीने की ऊंचाई पर, 21.8 के आसपास प्रीमियम वैल्युएशन के चलते विदेशी निवेशकों ने दूरी बनाई!
5. Q4-रिजल्ट से उत्साह नहीं
चौथी तिमाही के तिमाही नतीजे बाजार में नई जान फूंकने में नाकाम!
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: *🙋♂️-टोहाना में शिवा डेयरी के चिलिंग सेंटर पर सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, 5500 लीटर दूध के लिए गए सैंपल*
*-सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में रोशनी मिल्क प्लांट, कन्हड़ी पर बिना लाइसेंस संचालन का खुलासा*
टोहाना, 4 जून।
गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने बुधवार को टोहाना क्षेत्र में संचालित एक चिलिंग सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। शिवा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के इस चिलिंग सेंटर पर छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 5500 लीटर दूध बरामद हुआ, जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ फतेहाबाद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टोहाना क्षेत्र में चल रहे एक चिलिंग सेंटर में खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम ने बुधवार को शिवा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के चिलिंग सेंटर पर छापा मारा।
मौके पर काम कर रहे कर्मचारी सुग्रीव प्रसाद से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि यह चिलिंग सेंटर उसकी निगरानी में संचालित हो रहा है और इसके लिए उचित लाइसेंस भी लिया गया है। कर्मचारी के अनुसार, टोहाना और आसपास के गांवों से दूध एकत्र कर इस सेंटर में ठंडा किया जाता है और फिर उसे अंबाला भेजा जाता है।
टीम द्वारा सेंटर में मौजूद दूध के सैंपल खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह ने टीम की देखरेख में लिए गए, जिन्हें आगे प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
*सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में रोशनी मिल्क प्लांट, कन्हड़ी पर बिना लाइसेंस संचालन का खुलासा*
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि गांव कन्हड़ी स्थित रोशनी मिल्क प्लांट पर गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने लगभग 450 लीटर दूध और 10 किलोग्राम घी बरामद किया। मिल्क प्लांट का संचालन गांव कन्हड़ी निवासी धर्मवीर सिंह कर रहा था। पूछताछ में धर्मवीर सिंह के पास प्लांट का लाइसेंस नहीं मिला, जिसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आजाद सिंह ने उनका चालान किया।
सीएम फ्लाइंग टीम को डेयरी संचालक धर्मवीर सिंह ने बताया कि वह आसपास के क्षेत्रों से दूध एकत्रित करता है और प्लांट में लाकर उससे क्रीम निकालता है। इस क्रीम से घी तैयार किया जाता है, जबकि बचे हुए सप्रेटा दूध को कलायत क्षेत्र की एक दूध डेयरी में भेजा जाता है।
टीम ने घी और दूध के सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी की खबर फैलते ही टोहाना क्षेत्र की अन्य डेयरियों और चिलिंग सेंटर्स में हड़कंप मच गया। यह ध्यान देने योग्य है कि हाल ही में फतेहाबाद के किरढान गांव, सिरसा और हिसार में भी सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई की जा चुकी है, जहां से भी दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट किया कि सरकार के निर्देश अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने डेयरी संचालकों और खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी मानकों का पालन करें, वैध लाइसेंस लें और तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मचारियों की निगरानी में ही उत्पादन कार्य करवाएं।
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: *BREAKING NEWS*
*दिल्ली | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।*
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “.. हमारी पिछली बैठक के बाद से हमारे द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को देखकर बहुत खुशी हो रही है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में हम नए जोश के साथ काम करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के विकास में प्रभावी रूप से योगदान देंगे… भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने में आपकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और नेतृत्व के कारण पिछले तीन वर्षों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में उभरा है। मैं आज एक सार्थक चर्चा की उम्मीद करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मजबूत आधार तैयार करेगी। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भारत अपनी पश्चिमी सीमा पर गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। हमने कश्मीर में हुई बर्बर घटना के जवाब में कदम उठाए हैं। हम इस मुद्दे पर ऑस्ट्रेलिया के समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं।…”
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: अनंतनाग, J&K | 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चेनाब ब्रिज का उद्घाटन करने पर PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “यह एक ऐसा कदम है जिसकी हमें सराहना करनी चाहिए… अनंतनाग में, पहलगाम के पास, वे बागों के बीच से रेल लाइन बनाना चाहते थे। इसलिए, हमें अधिक सावधान रहना चाहिए। कश्मीर पारिस्थितिकी रूप से बहुत नाजुक है लेकिन यह एक स्वागत योग्य कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें पिछले महीने आना था लेकिन वे यहां नहीं आ सके। इसलिए, यह एक स्वागत योग्य कदम है लेकिन जिस रेलवे लाइन का उद्घाटन किया जा रहा है वह यहां यात्रियों के लिए बहुत असुविधाजनक है क्योंकि शायद उन्हें सुरक्षा जांच के लिए कटरा में उतारा जाता है और वहां 2-3 घंटे की लंबी देरी होती है। इसलिए, ये ऐसी चीजें हैं जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।”
[6/4, 3:37 PM] +91 99969 07052: मोदी सरकार में देश के अंदर सारी नीतियां ट्रोल्स चला रहे हैं और देश के बाहर की विदेश नीति एक ऐसा व्यक्ति चला रहा है, जो सरेंडर करके बैठा है।
भारत की सीमा से महज 12 किलो मीटर दूर बांग्लादेश के एक पुराने एयरबेस को चीन अपग्रेड कर रहा है।
नरेंद्र मोदी की ऐसी विदेशनीति है कि संकट की घड़ी में एक भी देश भारत के साथ नहीं खड़ा था। हालात ये हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद कुवैत ने पाकिस्तान पर से वीजा रिस्ट्रिक्शन हटा दी।
कुवैत में 21% भारतीय आबादी है, कुवैत में 30% श्रमिक भारत के हैं।
लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ट्रंप के बयान के बाद कुवैत और पाकिस्तान श्रमिकों से जुड़ा MoU साइन कर रहा है। ये नरेंद्र मोदी की सरेंडर नीति है।
बहादुर सेना, बहादुर देश, सारा विपक्ष आपके साथ खड़ा था… लेकिन प्रधानमंत्री अमेरिका के दबाव में घुटनों पर आ गए। इनके एक फैसले से सभी को चौंका दिया।
इसलिए कहते हैं- ‘नाम नरेंदर, काम सरेंडर’
: AICC मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन Pawan Khera जी
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग