August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

नई दिल्ली04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

नई दिल्ली04जून25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡पंजाब – यू-ट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट, यू-ट्यूबर ज्योति के संपर्क में था जसबीर सिंह, यू-ट्यूबर जसबीर सिंह 3 बार पाकिस्तान गया, जसबीर के पास पाकिस्तान के 3 नंबर मिले, मोहाली से जसबीर सिंह की गिरफ्तारी की गई

➡दिल्ली – तहव्वुर राणा की रिमांड पर आज अहम सुनवाई, 26/11 हमले का आरोपी है तहव्वुर राणा , NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा तहव्वुर राणा, तिहाड़ जेल में बंद राणा से NIA ने पूछताछ की

➡दिल्ली – भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी की प्रेसवार्ता, ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी के बयान पर बोले, राहुल गांधी स्तरहीन बातें कर रहे हैं- सुधांशु, राहुल गांधी सेना का अपमान कर रहे- सुधांशु, सरेंडर शब्द का प्रयोग कर सेना का अपमान- सुधांशु, आजकल पाकिस्तान में राहुल की चर्चा – सुधांशु, राहुल ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाया- सुधांशु

➡दिल्ली – दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद का बयान, 100 दिन विश्वास के 100 दिन सेवा के – सूद, अंत्योदय हमारी सरकार का लक्ष्य – आशीष सूद, गरीब कल्याण हमारा प्रण है – आशीष सूद, 2500 गरीबों के लिए मकान का काम शुरू – सूद

➡दिल्ली – राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस SC विभाग के अध्यक्ष, राजेंद्र पाल को SC विभाग का अध्यक्ष बनाया गया, कांग्रेस महासचिव KC वेणुगोपाल ने आदेश जारी किया

➡लखनऊ – वित्त आयोग की बैठक जारी, बैठक में सीएम योगी मौजूद, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक में मौजूद, एके शर्मा, राकेश सचान, ओपी राजभर मौजूद, आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया मौजूद, बैठक में यूपी के परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा, केंद्र-राज्य के बीच वित्तीय संसाधनों के बंटवारे पर चर्चा, सरकार ने यूपी की परफॉर्मेंस,जरूरतों को रखा, विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलेगी आयोग की टीम, अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल

➡लखनऊ – वित्त आयोग की बैठक जारी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बैठक में मौजूद, एके शर्मा, राकेश सचान, ओपी राजभर मौजूद, अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में बैठक, वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं अरविंद पनगढ़िया, 12.30 बजे लोक भवन मीडिया सेंटर में करेंगे PC

➡लखनऊ – निजी स्कूलों में ज्यादा फीस को लेकर आंदोलन, राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं का अभियान, 1090 चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, प्रदेश में फीस बिल रेगुलेशन लाने की मांग की

➡लखनऊ – केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कार्यों का निरीक्षण, मंडलायुक्त रौशन जैकब ने किया निरीक्षण , जॉगिंग ट्रैक जगह-जगह उखड़ने पर नाराज, जॉगिंग ट्रैक की मरम्मत करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ – लखनऊ से कानपुर का सफर होगा आसान, लखनऊ कानपुर के बीच चलेगी रैपिड ट्रेन, एलडीए ने प्रोजेक्ट के लिए एनओसी दी, अमौसी एयरपोर्ट के पास से होगा स्टार्टिंग प्वाइंट, 40 से 50 मिनट में तय होगी कानपुर की दूरी, NCRTC इस मेगा प्रोजेक्ट पर कर रहा काम

➡कानपुर – हेयर ट्रांसप्लांट के बाद मौत का मामला, दो इंजीनियरों की मौत का मामला , पुलिस आरोपी डॉ. को क्लिनिक लेकर पहुंची, आरोपी अनुष्का तिवारी को लेकर पहुंची क्लिनिक , क्लीनिक में अनुष्का तिवारी से पूछताछ जारी

➡सीतापुर – कारागार परिसर में बुजुर्ग ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान, मचा हड़कंप, बेटे की हत्या मामले में जेल गया था पिता, अपने बेटे को उतारा था मौत के घाट, जानकारी पर पुलिस ने जांच की शुरू, जनपद के जिला कारागार का मामला

➡बिजनौर- प्राथमिक स्कूल का नाम दीवार पर उर्दू से लिखा, एक तरफ हिंदी और एक तरफ उर्दू भी लिखा हुआ, बीएसए ने फोटो वायरल होने के बाद कराई जांच, स्कूल मुख्य अध्यापिका रफत खान निलंबित, साहनपुर के प्राथमिक द्वितीय स्कूल का मामला

➡अयोध्या – सांसद अवधेश प्रसाद पहुंचे राम मंदिर, अवधेश प्रसाद ने रामलला के दर्शन किए, आज के दिन मैं सांसद चुना गया था- अवधेश, परिवार के साथ रामलला का आशीर्वाद लिया

➡गोंडा – कर्नलगंज लेखपाल पुष्कर शुक्ला का खेल उजागर, DM की परमिशन बिना दादी के नाम लिखाई जमीन , जमीन लिखा उस पर खड़ा किया 2 मंजिला मकान, खाली जमीन पर टीन शेड डालकर किया कब्जा , 2005 में अनुसूचित जाति के 2 युवकों को मिली जमीन , 2 साल के भीतर ही दोनों ने बेच दी जमीन , गांव की प्रधान खुद बनीं मामले में शिकायतकर्ता , SDM से DM तक की लेखपाल की शिकायत, फिर भी आरोपी लेखपाल होम ब्लॉक में तैनात , तहसील करनैलगंज के पहाड़ापुर का मामला

➡बिजनौर – पुलिस की लापरवाही से अंतिम संस्कार में देरी, दुर्घटना में हुई मौत का देर से अंतिम संस्कार, अज्ञात शव मोर्चरी में भूले पुलिस, अस्पताल कर्मी, CMO के पत्र के बाद जागे पुलिस अफसर, एसपी ने हेड मोहर्रिर चेतन को किया निलंबित, पुलिस ने शव का लावारिस में किया अंतिम संस्कार, थाना कोतवाली शहर के जिला अस्पताल का मामला

➡गोरखपुर- पति ने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारधार हथियार से गला काटकर की हत्या, किसी और से बात करने के शक में की वारदात, सहजनवां पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, दोनों की 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज, बेंगलुरु में पति करता था काम, घर आया था, मृतका एक वाहन एजेंसी में काम करती थी, सहजनवा क्षेत्र वार्ड नंबर पिपरा की वारदात

➡गोरखपुर – पति ने ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, धारधार हथियार से गला काटकर की हत्या, किसी और से बात करने के शक में की वारदात, सहजनवां पुलिस ने पति को लिया हिरासत में, हत्या के बाद पति ने थाने जाकर जुर्म कबूला, बोला– ‘मैंने पत्नी को मार डाला, लाश घर पर है’, दोनों की 2 साल पहले ही हुई थी लव मैरिज, बेंगलुरु में पति करता था काम, घर आया था, मृतका एक वाहन एजेंसी में काम करती थी, सहजनवा क्षेत्र वार्ड नंबर पिपरा की वारदात

➡ललितपुर – माताटीला बांध की सुरक्षा से खिलवाड़, बांध की सुरक्षा से अधिकारी कर रहे खिलवाड़, पिचिंग उखड़ने के बाद ठेकेदार डैमेज कंट्रोल में जुटे, मानसून आने पर अब पिचिंग बनाने में जल्दबाजी, शॉर्ट टाइम टेंडर के बजाय एई एग्रीमेंट किया गया, मिट्टी, पत्थर सरकारी लेकिन भुगतान ठेकेदारों को, लेवल से कई फुट नीचे पहुंचा पानी,बिजली बनना बंद

➡लखीमपुर – नाबालिग से रेप, बहलाकर ले जाने में सजा, तिकुनिया में दर्ज कई धाराओं में सजा, कई धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में सजा, अभियुक्त हनीफ को 22 वर्ष की कठोर सजा, सज़ा एलान में दोषी को 22 हज़ार जुर्माना, 10 हज़ार पीड़िता को देने के भी आदेश

➡बरेली – शिक्षिका से मदरसा संचालक ने किया रेप, काम के बहाने मदरसे में बुलाकर किया दुष्कर्म, परिजनों ने मदरसा संचालक को जमकर पीटा, वारदात के बाद मदरसा संचालक हुआ था फरार, पुलिस ने आरोपी मदरसा संचालक को किया अरेस्ट, फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र नखासा बाजार से अरेस्टिंग

➡मिर्जापुर – मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के दौरान चोरी, दर्शन के दौरान दर्शनार्थी का पर्स चोरी, जेबकतरे ने दर्शनार्थी का पर्स किया पार, पीड़ित ने विंध्यचाल कोतवाली में दी तहरीर

➡फिरोजाबाद – आपसी झगड़े में युवक ने लहराया तमंचा, युवक का तमंचा लहराते वीडियो वायरल, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी, थाना रजावली इलाके के राजमल का मामला

➡बुलंदशहर – बदलते मौसम में जिला अस्पताल में भीड़, अस्पताल में दवा लेने वालों की लगी कतार, उमस भरी गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी, डायरिया, मलेरिया मरीजों की बढ़ती है संख्या

➡मैनपुरी – आर्मी में नौकरी के नाम पर ठगने वाला अरेस्ट, फर्जी आर्मी ट्रेनिंग सेंटर चलाकर ठगता था, आरोपी अरविंद पांडे ने 600 युवकों से की ठगी, यूट्यूब के सहारे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, नौकरी के नाम पर 18 करोड़ ठगने का आरोप, संचालक अरविंद पांडे रहता है आर्मी की वर्दी में, आरोपी युवकों को खुद देता है कमांडो की ट्रेनिंग, एचआरडी नाम की कंपनी बना कर करता था ठगी, थाना किशनी क्षेत्र के गांव का मामला

➡ग्रेटर नोएडा – लुहारली टोल मामले में 11 लोग अरेस्ट, अब तक 11 लोगो को किया गया अरेस्ट, मुख्य आरोपी अमित कल रात हुआ था अरेस्ट, टोल पर महिला टोल कर्मी से हुई थी अभद्रता, दादरी थाना क्षेत्र लुहारली टोल का था मामला

➡आगरा – घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग, फायरिंग का सीसीटीवी हुआ वायरल, जूता फैक्ट्री के कर्मचारी पर फायरिंग, जान बचाकर घर के अंदर घुसा युवक, 3 नामजद, एक अज्ञात पर केस दर्ज, निशाना नहीं लगने से बची जान, थाना ट्रांस यमुना राकेश नगर का मामला

➡नोएडा – थार मामले में पुलिस का एक्शन, पुलिस ने थार कार को किया बरामद, पुलिस ने 6 लोगो को हिरासत में लिया , मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर, सेक्टर 53 में दो दर्जन लोगों ने की थी मारपीट , थार से युवक को रौंदने की कोशिश की थी , हिरासत में लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ , फरार आरोपियों के लिए पुलिस दे रही दबिश, दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ में टीम की दबिश- सूत्र, सेक्टर 24 थाना पुलिस ने थार को किया बरामद

➡अलीगढ़ – गौमांस शक में मुस्लिम युवकों से मारपीट मामला, सपा कार्यकर्ताओं ने डीआईजी को दिया ज्ञापन, सपा कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की उठाई मांग, सपा कार्यकर्ता समेत AMU के छात्र भी साथ पहुंचे, DIG प्रभाकर चौधरी ने उचित कार्रवाई का दिया भरोसा

➡देहरादून – धामी कैबिनेट की अहम बैठक जारी, सीएम धामी की अध्यक्षता में चल रही बैठक, मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी मौजूद, रेखा आर्य, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल मौजूद, बैठक में महत्वपूर्व प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, पंचायती राज विभाग में पंचायत का आरक्षण प्रस्तावित, ग्राम पंचायत में प्रशासको की तैनाती को लेकर प्रस्ताव, 8 शहरों में 23 खेल एकेडमी बनाना का लिगेसी प्लान , उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति, नियमितीकरण के लिए ठोस नीति संबंधित प्रस्ताव

➡देहरादून – पहली बार पलायन की नब्ज़ टटोलेगी सरकार, राज्य पलायन निवारण आयोग कर रहा सर्वे , आयोग राज्य के सभी जिलों में कर रहा सर्वे , प्रवासी उत्तराखंडियों की स्थति का होगा सर्वे, गांवों मे शुरू स्वरोजगार का डाटा कलेक्शन, कामयाबी का डाटा किया जाएगा एकत्रित , 2 माह में आयोग सरकार को सौंपेगा रिपोर्ट , राज्य सरकार ने 2017 में आयोग किया था गठित

➡देहरादून – उत्तराखंड में अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी , देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार में अलर्ट, बिजली, चमक, तूफान आने की संभावना, जिलों के अधिक्तर हिस्सों में बारिश अलर्ट, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना , 6 जून तक प्रदेश में मौसम में बदलाव संभव , 7-9 जून तक उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा, उत्तराखंड में अभी हो रही प्री मानसून की बारिश , 10 जून को राज्य में दस्तक दे सकता मानसून

➡देहरादून – देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार के लिए अलर्ट, अगले 3 घंटे में तूफान आने का येलो अलर्ट जारी, लच्छीवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश में अलर्ट
————————————————————————————