नई दिल्ली03जून2025*बेला खादर यमुना स्टेट में किसानों का धरना प्रदर्शन पुनः जारी।
नई दिल्ली से दिनेश सिंह की खास खबर यूपीआजतक।
नई दिल्ली*यूपीआजतक दिल्ली के ब्यूरो चीफ दिनेश सिंह द्वारा भूमि अधिग्रहण का एक नया मामला संज्ञान में आया है, जिसमे बेला खादर यमुना स्टेट में वर्ष 1913 से काबिज किसानों की जमीन पर दिल्ली सरकार ने अपना कब्जा जमा रखा है। अमूमन अभी तक तो अधिकतर यही सुनने में आता था कि अमुक जगह पर दबंग भू माफियाओं ने सरकारी जमीन व गरीब और कमजोर लोगो की जमीन पर कब्जा कर लिया, लेकिन इसी वाक्या के ठीक उल्टे दिल्ली जैसे केन्द्र शासित प्रदेश में तो सरकार ने ही किसानों को न्याय दिलाना तो दूर हो गया,स्वयम किसानों की ही जमीन अपने कब्जे में लेकर किसानों को बेघर कर दिया,उनकी झुग्गी झोपड़ी पर बुलडोजर भी चलवा दिया। वाह री सरकार, जहाँ सरकारें किसानों की मददगार व न्यायकारी साबित होती हैं, वही दिल्ली सरकार तो किसानों का ही शोषण करने पर ही तुल गयी,जबकि सरकार को अगर कुछ भूमि सम्बन्धी कुछ विकास सम्बन्धित कार्य करना ही है तो दिल्ली प्रदेश में ही सरकार के पास असीमित भूमि लावारिस पड़ी है। सरकार को अगर कुछ विकास करना ही है तो इन लावारिस जमीनों को कारगर क्यों नही करती।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*