नई दिल्ली02मार्च25*15 मार्च से खुलेगा ट्यूलिप गार्डन, पर्यटकों के लिए हो रही खास तैयारियां*
* प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में 15 मार्च के बाद टूरिस्टों का स्वागत करने की तैयारी तेजी से हो रही है।
* जिसमें विस्तारित पार्किंग सुविधाएं और नीदरलैंड से आयातित दो नई ट्यूलिप किस्में शामिल हैं।
* डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच बसे इस गार्डन में 75 किस्मों के 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं।
*ट्यूलिप गार्डन के प्रभारी जाविद मसूद कहते थे कि लगभग 100 माली और दिहाड़ी मजदूर रखरखाव और सौंदर्यीकरण में लगे हुए हैं। हमें इस साल और भी अधिक लोगों के आने की उम्मीद है।*
More Stories
रीवा12मार्च25*चोरी के आरोपी आटो चालक एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा जेल
हल्द्वानी12मार्च25*प्रेस क्लब की होली महोत्सव में जमकर थिरके पत्रकार
यूपीआजतक12मार्च25*हरियाणा के निगम चुनाव में दस में नौ पर बीजेपी का कब्जा*