नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 📈⛓️💥🔗🥈चांदी के लगातार बढ़ रहे हैं दाम, बाजार से हुई गायब, जमाखोरी पर सरकार सख्त 🟡 देश में चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है. यहां तक की सिल्वर की चमक के आगे सोना भी फीका पड़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्केट में चांदी की कमी आ गई है. डिमांड में तेजी के चलते उसके भाव आसमान पर हैं. दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में चांदी 1.89 लाख रुपये प्रति किलोग्राम का आंकड़ा पार कर चुकी है, तो चेन्नई में यह 2 लाख रुपये तक पहुंच गई है. लोग बढ़ती कीमत के बावजूद भी सिल्वर खरीदना चाह रहे हैं. ऐसे में जमाखोरी, तेज डिमांड और सट्टेबाजी की आशंका के बीच सरकार भी सख्त हुई है. कॉमर्स मिनिट्री ने इस स्थिति पर नजर रखना शुरू किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंत्रालय यह जांच कर रहा है कि भारी मात्रा में इंपोर्ट हुई चांदी आखिर कहां चली गई? क्या किसी ने इसे बड़े लेवल पर स्टॉक करके रख लिया है? ऑल इंडिया जेम्स एंड जूलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन राजेश रोकड़े ने बताया कि मार्केट पैनिक मोड में है. जो बेच रहे हैं, वो मनमाने दाम वसूल रहे हैं. इसलिए हमने आसान डिलिवरी के लिए प्री-बुकिंग शुरू की है. दिल्ली के ऑल इंडिया जूलरी एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने कहा, डिमांड बहुत बढ़ गई है. हालात जल्द ही नॉर्मल हो जाएंगे▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🎊 🆕👴🕹️⤵️⤴️ गुजरात में CM भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का शपथ समारोह आज , पुराने चेहरे जाएंगे और नए चेहरे आयेंगे 🟡 गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। गुरुवार को CM भूपेंद्र पटेल को सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया। यह BJP के केंद्रीय नेतृत्व की रणनीति का हिस्सा है, जो 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत और तरोताजा करने का प्रयास है। आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में BJP अध्यक्ष JP नड्डा, और अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहेंगे।
CM भूपेंद्र पटेल की इस नई कैबिनेट में 8 मंत्रियों को ड्रॉप करने और 5-7 नए चेहरों को शामिल करने की चर्चा है।
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🏏 🧔🏻♂️👩🦰🎊🕹️ क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाना भी बन सकती है गुजरात की नई कैबिनेट का हिस्सा 🟡 भारतीय क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी मंत्री बनाया जा सकता है। रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर विधानसभा से विधायक हैं। रवीन्द्र जडेजा ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था। रवीन्द्र जडेजा ने एक लंबा पोस्ट लिखते हुए संघ के हजारों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी थी। उनकी पत्नी BJP के टिकट पर जामनगर से चुनाव जीतकर पहली बार की विधायक हैं और अब उनको मंत्री बनाने की अटकलें हैं । रिवाबा जडेजा को जामनगर से मंत्री बनाने के पीछे भी एक कारण यह भी हो सकता है। BJP उनके जरिये क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने का प्रयास करते हुए पद दे सकती है। रिवाबा BJP के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। उनके पति रवीन्द्र जडेजा को क्रिकेटर होने के नाते सब जानते हैं। रिवाबा जडेजा ने जामनगर उत्तर से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट करसन करमूर को पराजित किया था। उनको 53,570 वोटों से पराजित करते हुए उन्होंने विधानसभा तक का सफर तय किया था। चुनाव के दौरान पत्नी के लिए रवीन्द्र जडेजा ने भी वोट मांगे थे, इसका फायदा भी मिला। कैबिनेट फेरबदल में रिवाबा जडेजा को क्या पद मिलेगा, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों की मानें, तो रिवाबा को कोई खास पोर्टफोलियो दिया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा होने पर पूरी तरह से स्थिति साफ हो जाएगी ▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ➖शपथ समारोह का शेड्यूल:
गुजरात सरकार ने आधिकारिक रूप से शपथ ग्रहण का ऐलान किया है।
🔸तारीख और समय: शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025, सुबह 11:30 बजे। (कुछ रिपोर्ट्स में 12:39 PM का जिक्र है, लेकिन राज्य सरकार की आधिकारिक जानकारी के अनुसार 11:30 AM फाइनल है।)
स्थान: महात्मा मंदिर, गांधीनगर। (राज्यपाल आचार्य देवव्रत शपथ दिलाएंगे।)
🔸मुख्य अतिथि- गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष JP नड्डा▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 🇵🇰 1️⃣5️⃣ 💥🚚 पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत 🔘 पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक सुरंग के पास एक ट्रक के पलट जाने से एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 8 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। बचाव अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। रेस्क्यू 1122 आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना मलाकंद जिले के स्वात मोटरवे पर हुई। सभी पीड़ित स्वात के बहरीन तहसील के जिब्राल क्षेत्र के एक खानाबदोश परिवार से थे, जो अक्सर मौसमी तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास करते थे। हादसे की सूचना मिलने पर बचाव सेवाएं और पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और सभी को जिला मुख्यालय अस्पताल बटखेला पहुंचाया गया▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 👳🏻♂️🗳️🙎🏻♂️🧹✌️🪠पंजाब में राज्यसभा चुनाव , उद्योगपति राजिंदर गुप्ता निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सदस्य 🟡 पंजाब से आम आदमी पार्टी ( AAP ) के प्रत्याशी राजिंदर गुप्ता की राज्यसभा में एंट्री हो गई है। वीरवार को गुप्ता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। उन्हें पंजाब विधानसभा सचिव-कम-निर्वाचन अधिकारी राम लोक खटाना ने विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां की उपस्थिति में वीरवार को निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा।राज्यसभा चुनाव के कुल पांच नामांकन आए थे, जिसमें से तीन रद्द हो गए थे। चौथा नामांकन गुप्ता की पत्नी मधु गुप्ता का बतौर कवरिंग कैंडिटेट था जिसे उनहेंने वापस ले लिया। इसके बाद मैदान में अकेले गुप्ता बचे थे। गुप्ता को 18 साल से कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त था। वह अकाली दल-भाजपा और कांग्रेस सरकार के समय योजना बोर्ड के चेयरमैन रहे। गुप्ता और उनके परिवार की कुल संपत्ति 5053 करोड़ रुपये है। निर्विरोध चुने जाने के बाद गुप्ता ने कहा कि वह पंजाब की तरक्की के लिए काम करेंगे। उनका एक ही मकसद पंजाब को नंबर-एक राज्य बनाना है। गुप्ता ने कहा कि उद्योग सिर्फ मेरा पेशा है जबकि लोगों की सेवा मेरा जनून है। लोगों की आशाओं पर खरे उतरने का प्रयास रहेगा। पार्टी की तरफ जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसके प्रमुखता के साथ निभाऊंगा।
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 👤🛕🛎️📿प्रेमानंद महाराज ने स्वास्थ्य पर खुद दिया अपडेट, यूट्यूबर्स को चेतावनी, ‘व्यूज तो मिलेंगे, लेकिन अपराध से मुक्ति नहीं🟡 वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों से नाराज हैं। कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्रेमानदं महाराज के अस्वस्थ होने और यहां तक कि उनके ‘पधार जाने’ तक की झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। प्रेमानंद महाराज से मिलने आए एक भक्त यह मामला उठाया तो पहले वह खिलखिलाकर हंस पड़े। इसके बाद उन्होंने इस पर बेहद गंभीर प्रतिक्रिया दी और लोगों को ‘भागवतिक अपराध’ से बचने की चेतावनी दी। प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के दौरान एक भक्त ने बताया कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की रीलें और वीडियो बनाए जा रहे हैं। इनमें यह दावा किया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है या उनके साथ कुछ अनहोनी हो गई है। इस पर प्रेमानंद जी मुस्कराते हुए बोले कि हम इतने सीरियस नहीं थे, कुछ ज्यादा ही कर दिया। इसके बाद उन्होंने गंभीर लहजे में कहा कि जो ऐसे वीडियो बनाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह अपराध है, भागवतिक अपराध। संत प्रेमानंद ने कहा कि आपने फेक खबर फैलाईं, जिससे हजारों लोग दुखी हुए, तो उस दुख का कारण आप बने। व्यूज आपको रुपये दे सकता है, लेकिन अपराध से मुक्त नहीं कर सकता। यह बात आपको समझनी चाहिए। उन्होंने यूट्यूबर्स और रील मेकर्स को बिना पूरी सूचना के गलत कंटेंट बनाने से बचने की सलाह दी▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: गुप्ता की जीत के साथ ही पंजाब की सभी सात राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी के सांसद हो गए हैं। गुप्ता के अलावा उद्योगपति विक्रमजीत सिंह साहनी, उद्योगपति अशोक कुमार मित्तल, पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल, AAP नेता राघव चड्डा, आप नेता संदीप कुमार पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह भी सांसद हैं। AAP उम्मीदवार राजिंदर गुप्ता की जीत पक्की मानी जा रही थी। क्योंकि शिरोमणि अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा था। पंजाब की कुल 117 विधानसभा सीटों में से विधायक आम आदमी पार्टी के 93, 16 कांग्रेस, 3 शिरोमणि अकाली दल और 2 भाजपा के विघायक हैं। एक सीट बसपा और एक विधयाक आजाद है▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ( CQM ) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 15 अक्टूबर 2025 तक राज्य में एक ही दिन में 31 नए पराली जलाने के मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 165 पराली जलाने के मामले दर्ज किए जा चुके हैं▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: 👤📞🧑🦲जेलेंस्की से मुलाकात से पहले अमेरिका के बॉस ने पुतिन को लगाया फोन, यूक्रेन युद्ध पर की बात, बोले- बुडापेस्ट में मिलेंगे 🟡अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। दोनों नेताओं में यूक्रेन युद्ध समेत अमेरिका-रूस व्यापार के मुद्दे पर बातचीत हुई है। ट्रंप ने दावा किया है कि मध्य पूर्व में शांति की महान उपलब्धि के लिए उन्हें और अमेरिका को बधाई दी है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों देशों का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर मुलाकात करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी ऐलान किया है कि वह हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पुतिन के साथ बैठक करने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप की पुतिन से यह बातचीत यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे से ठीक पहले हुई है। जेलेंस्की आज अमेरिका से टॉमहॉक मिसाइलों की डील के लिए ट्रंप से मुलाकात करेंगे▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕मध्यप्रदेश के कटनी शहर में समाजिक एकता और भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और प्रार्थना की▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕सीरिया के दिर इल-ज़ोर प्रांत में एक बस के पास विस्फोटक डिवाइस विस्फोट होने से 4 सैनिकों की मौत हो गई और 9 अन्य घायल हो गए। मृतक सभी सिरियाई सेना की 66वीं ब्रिगेड के सदस्य थे, जो तेल सुविधाओं की सुरक्षा में तैनात थे▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕पश्चिमी नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 1:08 बजे दर्ज किया गया, जिसका केंद्र बझांग जिले के दंतोला क्षेत्र में स्थित था। बझांग जिला काठमांडू से लगभग 475 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है▪️
[10/17, 6:48 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕देश की सबसे बड़ी FMCG सेक्टर की कंपनियों में से एक नेस्ले में जॉब कट को लेकर एक खबर सामने आई है. कंपनी अपने 16 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. जो कि, कुल कर्मियों का करीब 6 प्रतिशत है. नेस्ले के नए CEO फिलिप नवरातिल की ओर से यह कदम उठाया गया है▪️
[10/17, 6:49 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕हरियाणा सरकार के अधिकारी अब वित्त वर्ष में सिर्फ दो ही विदेश यात्रा कर सकेंगे। एक सरकारी खर्च पर और दूसरी स्वयं के खर्च पर निजी। दोनों यात्राओं की कुल अवधि तीन सप्ताह से अधिक नहीं होगी। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
नए आदेशों के तहत CM , मंत्रियों और विधायकों को भी वित्त विभाग से वित्तीय स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा। ये निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और पूर्व में सभी आदेशों को निरस्त समझा जाएगा▪️
[10/17, 6:49 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕ दिवाली पर UP के CM योगी का बड़ा उपहार, प्रदेश के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि▪️
[10/17, 6:49 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕अपने घोड़े को प्यार देना तो कोई किसान चरणजीत सिंह से सीखे। उसकी माैत पर चरणजीत सिंह ने बाकायदा कार्ड छपवाए और लोगों को न्योता भेजकर उसकी अंतिम अरदास में बुलाया। पंजाब में खासी कलां गांव के किसान चरणजीत सिंह ने 38 माह की उम्र में अपने घोड़े फतेहजंग की मौत के बाद उसकी आत्मिक शांति के लिए गांव के परमेश्वर द्वार गुरुद्वारा साहिब में अंतिम अरदास करवाई▪️
[10/17, 6:49 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕ जालंधर में देर शाम बड़ा खौफनाक हादसा हुआ है। जालंधर के रामामंडी से होशियारपुर रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई , जब एक काले रंग की थार ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। थार चालक स्कूटी समेत सवार को घसीटता हुआ काफी आगे तक ले गया। इस हादसे के दौरान स्कूटी सवार पूर्व सरपंच की मौत हो गई। इस हादसे के बाद थार में आग लग गई। वहीं थार सवार लोग मौके से फरार हो गए▪️
[10/17, 6:49 AM] ब्यूरोचीफ Advशोभित शुक्ला: ⭕जैसलमेर बस अग्निकांड में अब तक 22 लोगों ने गंवाई जान▪️
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,