नई दिल्ली 1/12/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, बड़ी संख्या में फरियाद लेकर आए फरियादी, सीएम ने एक-एक कर सुनी सबकी फरियाद, प्रशासन के आला अधिकारी भी रहे मौजूद, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
➡लखनऊ-10.30 बजे बैठक करेंगे सीएम योगी, धान खरीद, खाद उपलब्धता की समीक्षा करेंगे, संबंधित अफसरों के साथ बैठक करेंगे सीएम
➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज दिल्ली जाएंगे, संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली जाएंगे, 6 दिसंबर को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, सपा प्रमुख लखनऊ में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, सपा की अंबेडकर वाहिनी की तरफ से होगा कार्यक्रम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जुटेंगे सपा कार्यकर्ता
➡लखनऊ-जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी पर बोले LDA वीसी, अभी पार्क से 40 लाख की कमाई होती है, शादी और अन्य कार्यक्रम से कमाई बढ़ेगी, ‘जिस एरिया में कार्यक्रम होते हैं वह पार्क से अलग’
➡लखनऊ-200 करोड़ से बनेगा बीजेपी का नया कार्यालय, CM की अध्यक्षता में निर्माण समिति की बैठक , 4 से 5 मीटिंग हॉल प्रदेश कार्यालय में बनेंगे, 1000 की क्षमता वाला प्रेक्षागृह बनाया जाएगा , गेस्ट हाउस, बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था होगी, लखनऊ के जियामऊ इलाके में बनेगा कार्यालय
➡झांसी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SSP ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का CO पद पर प्रमोशन, प्रमोशन के बाद पुलिस कार्यालय में किया अटैच, राजेश पाल सिंह को बनाया गया मोठ कोतवाल, अखिलेश द्विवेदी को शिकायत प्रकोष्ठ की कमान, कुलदीप तिवारी बने चिरगांव के नए प्रभारी निरीक्षक, विद्यासागर सिंह को कोतवाली नगर की जिम्मेदारी, महेन्द्र प्रताप सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया
➡बागपत -मोबाइल चोरी का आरोपी शहजाद गिरफ्तार , 87 मोबाइल चोरी घटना में था शामिल, खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡सीतापुर-प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत मामला, DM राजा गणपति ने मामले का लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय टीम बना कर जांच के दिए आदेश, आज शाम 5 बजे तक टीम देगी जांच रिपोर्ट, रेउसा के बालाजी अस्पताल का मामला
➡इटावा-नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत मामला, GRP प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप शर्मा लाइन हाजिर, अधिकार क्षेत्र विवाद में घटनास्थल पर पड़ा रहा शव, TTE पर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया गया, TTE संतोष कुमार पर हत्या का केस है दर्ज, साम्हो स्टेशन रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, प्रशांत कुमार GRP प्रभारी निरीक्षक बनाया गया
➡प्रयागराज -यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा से जुड़ी खबर, प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की सूची जारी, 7448 परीक्षा केन्द्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, परीक्षा केंद्रों को लेकर 4 दिसंबर तक मांगी आपत्ति, 30 दिसंबर को फाइनल केंद्रों की सूची आएगी
➡झांसी-ग्वालियर हाईवे पर बस पलटी, सीपरी बाजार में कृष्णा गैस एजेंसी के पास हादसा, बस में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हुए, शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया
➡गाजियाबाद-तेज रफ्तार कार आरओबी से नीचे गिरी, पिता राकेश शर्मा की मौत, बेटा प्रिंस घायल, गंभीर हालत में प्रिंस अस्पताल में भर्ती है, नींद आने के कारण हादसा होने की आशंका , पुल से PWD के दफ्तर में गिरी कार, सिहानी गेट थाने के सामने गिरी थी कार
————————————–
[01/12, 11:04 am] +91 95191 91829: . “`NEWS HEADLINES“`
❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
👇🏼
*!!..देश राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*01/12/2025*
*==========================*
*1.* कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम आज से 10 रुपए घटे, PAN-आधार लिंक करने की डेडलाइन इस महीने खत्म हो रही, टैक्स ऑडिट ITR फाइलिंग की डेडलाइन 10 दिसंबर*श।
*2.* संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ, विपक्ष SIR पर गोलबंद तो केंद्र सरकार लाएगी दिवाला-बीमा और गुटखा सेस समेत 14 बिल।
*3.* बंगाल सरकार ने हिंदमोटर स्थित हिंदुस्तान मोटर्स की 395 एकड़ जमीन पर उद्योग निर्माण के लिए शुरू किया सर्वेक्षण कार्य।
*4.* बंगाल में आज से शराब की कीमतों में वृद्धि, देसी-विदेशी सभी ब्रांड के बढ़े दाम।
*5.* रात्रि में महिलाओं की सुरक्षार्थ कोलकाता पुलिस की बड़ी पहल, स्थापित होंगे ‘पिंक बूथ’।
*6.* यादवपुर यूनिवर्सिटी के अंदर ही ‘यादवपुर’ को लिखा ‘हिडमा नगर’, छात्रों के संगठन ने किया था सम्मेलन।
*7.* BJP विधायकों के साथ CEO कार्यालय जाएंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी।
*8.* जहरीली हवा से घुट रहा मुंबई का दम, लागू हुआ GRAP-4; कंस्ट्रक्शन पर लगी रोक।
*9.* क्षसाइक्लोन दितवाह कमजोर होकर गहरे दबाव में बदला: तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, पुडुचेरी में स्कूल बंद; श्रीलंका में 334 लोगों की मौत।
*10.* थरूर कांग्रेस की स्ट्रेटेजिक मीटिंग में फिर नहीं पहुंचे:कहा- 90 साल की मां के साथ हूं; SIR पर हुई बैठक से भी दूर थे।
*11.* कश्मीर में 10 ठिकानों पर NIA की रेड, दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान और डॉ.आदिल के घर पर तलाशी जारी।
*12.* लखनऊ: नाम बदल कर रह रही बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, ATS करेगी पूछताछ।
*13.* राजस्थान: कोटा में मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ीं, पोशाकें जलाईं; CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध।
*14.* महाराष्ट्र: सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, देवदर्शन के लिए निकले थे नवविवाहित दंपती।
*15.* पत्नी को मारकर लाश के साथ ली सेल्फी और लगा दिया WhatsApp Status, तमिलनाडु में सनसनीखेज वारदा।
*16.* पाकिस्तान: बलूचिस्तान में फ्रंटियर कोर मुख्यालय के मेन गेट पर फिदायीन हमला, TTP के 3 आतंकी मारे गए।
*=========================*
सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ -KGMU ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन मशीन खराब, खराब मशीन के चलते मरीजों की रुकी जांच , दूसरी मशीन शुरू करवाकर जांच शुरू हुई
➡दिल्ली-संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 19 दिसंबर तक चलेगा शीतकालीन सत्र , आज सत्र में दो नए विधेयक लाए जाएंगे, सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सिगरेट, गुटखा, पान मसाला पर टैक्स के लिए विधेयक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी ,SIR, वायु प्रदूषण पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है, शीतकालीन सत्र में जोरदार हंगामे के आसार
➡प्रयागराज -SIR को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी, सांसद संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला, SIR को चुनावी घोटाला कहा, बंद करने की मांग, हिटलर शाही, तानाशाही से कई BLO की मौत- संजय , सरकारी कर्मचारियों की जान ले रही सरकार- संजय, CEC ज्ञानेश कुमार पर हत्या का दर्ज होने की मांग, ‘सोमवार को सदन में AAP इस मामले को उठाएगी’
➡कानपुर-संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव , पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी , थाना जाजमऊ के आदर्श नगर का मामला
➡एटा -SIR का कार्य में जुटे अधिकारी और कर्मचारी, DM प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर कार्य में जुटे, जिले में 160 BLO जल्द करेंगे SIR पुनरीक्षण कार्य पूरा, जिलाधिकारी ने अधिकारियों, कर्मचारियों की सराहना की
➡सीतापुर-सिक्योरिटी गार्ड ने गन्ना किसान पर तानी बंदूक, गार्ड द्वारा बंदूक ताने जाने पर भड़के किसान, चीनी मिल गेट पर किसानों ने काटा हंगामा, किसानों को देख मिल कर्मियों ने गेट बंद किया, पुलिस किसानों को शान्त कराने में जुटी, हरगांव अवध शुगर मिल गेट का मामला
➡इटावा-दिल्ली में किशोर की हत्या करने वाला अरेस्ट, CISF जवान मदन तिवारी इटावा से गिरफ्तार, बारात में नोट लूटने को लेकर हुआ था बवाल, 17 वर्षीय साहिल की गोली मारकर हत्या की थी, घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद , आरोपी को इटावा के भरथना घर से दबोचा
➡अलीगढ़ -निकाह कार्यक्रम में बीफ़ कोरमा को लेकर हंगामा, भाजपा युवा नेता ने किया विरोध-हंगामा, सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर थाने ले गई, जांच व मारपीट में कार्रवाई की मांग की, सिविल लाइन इलाके के शहनाई मैरिज होम की घटना
➡बागपत -नर्स का युवक पर उत्पीड़न का आरोप, युवक पर मिलने का दबाव बनाने का आरोप, पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला
➡हापुड़ -अज्ञात बदमाशों ने युवक को दी जानलेवा धमकी, घर के आंगन में फेका धमकी भरा काजग, फिल्मी स्टाइल में फोटो पर लगाया लाल क्रॉस, पीड़ित परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई, गढ़ कोतवाली के गांव अठसैनी का मामला
➡मेरठ -गौ-आश्रय स्थलों की निगरानी को लगेगें CCTV कैमरे, जिला प्रशासन, लखनऊ में बैठे अफसर करेंगे निगरानी, सर्दियों में गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए इंतजाम हुए, 28 में से 15 गौशालाओं में पहले से CCTV, मगर कंट्रोलरूम नहीं
➡रायबरेली-ज़मीनी रंजिश के चलते अधेड़ की पिटाई, इलाज के दौरान घायल अधेड़ की मौत, परिजनों का कार्रवाई न करने का आरोप , अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया पुलिस के आश्वासन पर माने परिजन, शव दफनाया , मामले में एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज, मिल एरिया इलाके के हीरा लाल के पुरवा का मामला
➡झांसी -झांसी में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SSP ने कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह का CO पद पर प्रमोशन, प्रमोशन के बाद पुलिस कार्यालय में किया अटैच, राजेश पाल सिंह को बनाया गया मोठ कोतवाल, अखिलेश द्विवेदी को शिकायत प्रकोष्ठ की कमान, कुलदीप तिवारी बने चिरगांव के नए प्रभारी निरीक्षक, विद्यासागर सिंह को कोतवाली नगर की जिम्मेदारी, महेन्द्र प्रताप सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी बनाया
➡रायबरेली-स्नातक के छात्र के नाम पर बनाई फ़र्ज़ी फर्म, फर्म बनाकर किया 125 करोड़ का कारोबार, 17 करोड़ का बकाया टैक्स वसूलने पहुंचे अफसर, पीड़ित ने पुलिस से की थी फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायत, जीएसटी विभाग के अफसरों से लेकर की शिकायत, कार्रवाई न होने पर कोर्ट का खटखटाया दरवाजा, कोर्ट का चोरी करने वाली दो फर्मो के खिलाफ आदेश, 4 अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने का भी आदेश, ऊंचाहार कोतवाली का निवासी है पीड़ित क्षितिज मिश्रा
➡मेरठ-सुहागरात से पहले लापता दूल्हे का सुराग नहीं, शादी के अगले दिन घर से निकला था मोहसिन, रिश्तेदारियों में, नहर, नदियों में मोहसिन की खोज, 26 नवम्बर को शादी, रात 1 बजे घर से गया था, सरधना से मुहल्ला ऊंचापुर का है मामला
➡झांसी-घर में विवाहिता शिवानी की संदिग्ध मौत, मां, भाई, पिता के बाद बेटी की संदिग्ध मौत, शादी से लौटने के बाद मिली बेहोश शिवानी , पति मेडिकल कॉलेज लेकर गया, मृत घोषित, गले पर चोट के निशान, मायके पक्ष का हंगामा, पुलिस ने शव लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
शहर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला
————————————————————————————

More Stories
कानपुर नगर 2दिसम्बर 25*सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन.
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*