December 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ २९ नवंबर २०२५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्त्वपूर्ण खबरे 

नई दिल्ली 1/12/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का इतिहास एवं आज कि प्रमुख समाचार *

नई दिल्ली 1/12/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का इतिहास एवं आज कि प्रमुख समाचार *

*1 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:—*
स्पेन से 60 वर्षों की गुलामी के बाद पुर्तग़ाल 1640 में स्वतंत्र हुआ।
काेलकाता और ढाका के बीच 1933 में विमान सेवा की शुरूआत हुई।
अमरीकी राज्य अलबामा में 1955 में एक काली महिला को इसलिए ग़िरफ़्तार कर लिया गया था, क्योंकि उन्होंने बस में अपनी सीट एक गोरे आदमी के लिए ख़ाली करने से इनकार कर दिया था।
अंटार्कटिका के शांतिपूर्ण वैज्ञानिक इस्तेमाल के लिए 12 राष्ट्रों ने 1959 में संधि पर हस्ताक्षर किये।
नागालैंड 1963 में भारत का 16वां राज्य बना।
बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना 1965 में हुई।
वर्जीनिया के अपरविले में 1974 में बोइंग 727 विमान दुर्घटनाग्रस्त, 92 की मौत।
अंगोला 1976 में संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना।
अफ़ग़ानिस्तान के नये संविधान के अंतर्गत 1987 में डॉ. नजीबुल्लाह राष्ट्रपति निर्वाचित।
बांग्लादेश में 1988 में आये चक्रवात से 596 लोगों की मौत हुई, पांच लाख लाेग बेघर हुए।
एड्स जागरूकता दिवस की 1991 में शुरुआत हुई।
दक्षिण कोरिया एवं दक्षिण अफ़्रीका में 1992 में राजनयिक संबंध स्थापित।
चेचेन्या को 1997 में विदेशी नागरिकों के लिए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया।
विसिट फ़ॉक्स 2000 में मैक्सिको के नये राष्ट्रपति निर्वाचित।
ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में इंग्लैंड से लगातार आठवीं बार एशेज टेस्ट शृंखला जीती।
*1 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति:—*
दसवे मुग़ल शासक रफ़ीउद्दराजात का जन्म 1699 में हुआ।
भारत के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले अंग्रेज़ व्यक्ति जॉर्ज सिडनी अरुंडेल का जन्म 1878 में हुआ।
भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक काका कालेलकर का जन्म 1885 में हुआ।
देशभक्त, क्रान्तिकारी, पत्रकार और समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप का जन्म 1886 में हुआ।
भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक अनंता सिंह का जन्म 1903 में हुआ।
परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक मेजर शैतान सिंह का जन्म 1924 में हुआ।
प्रसिद्ध भारतीय चिकित्सक गुरुकुमार बालचंद्र पारुलकर का जन्म 1931 में हुआ।
प्रसिद्ध समाज सेविका मेधा पाटकर का जन्म 1954 में हुआ।
प्रसिद्ध भारतीय चरित्र अभिनेता राकेश बेदी का जन्म 1954 में हुआ।
*1 दिसंबर को हुए निधन:—-*
इज़राइल के पहले प्रधानमन्त्री डेव्हिड बेन-गुरियन का 1973 में निधन हुआ।
महिला स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ सुचेता कृपलानी का 1974 में निधन हुआ।
प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, लेखक और चिंतक दादा धर्माधिकारी का 1985 में निधन हुआ।
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बहन विजयलक्ष्मी पण्डित का 1990 में निधन हुआ।
अमेरिकी बॉस्केटबॉल खिलाड़ी जिम लोसकटऑफ का 2015 में निधन हुआ।
*1 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव:—-*
नागालैंड स्थापना दिवस
विश्व एड्स दिवस
सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस
[01/12, 7:49 am] +91 81716 60000: दिल्ली

आज से शुरू होगा सांसद का शीतकालीन सत्र

19 दिसंबर तक चलेगा सांसद का शीतकालीन सत्र

सुबह 10:00 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मीडिया से बात

सांसद भवन के हंस द्वारा पर करेंगे संबोधित

परमाणु ऊर्जा सहित कई क्षेत्रों के सुधार के विधेयक होंगे पेश

एस आई आर , प्रदूषण समेत कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी में विपक्ष

राज्यसभा में जम्मू एंड कश्मीर के लिए तीन नए सदस्य ग्रहण करेंगे शपथ
[01/12, 7:49 am] +91 81716 60000: बिहार

बिहार चुनाव के बाद बिहार विधानसभा का पहला सत्र

आज से बिहार विधानसभा का पहला शीतकालीन सत्र

5 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र
[01/12, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *ब्रेक : लखनऊ : श्रीमद्भगवद्गीता जयंती 2025 के अवसर पर सनातन महापरिषद् भारत द्वारा भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी…*

आज सोमवार, शाम 4 बजे लखनऊ के श्री शिव दुर्गा गायत्री मंदिर, राजाजीपुरम् में समापन समागम का आयोजन….

समारोह में गीता के महत्व पर विशेष चर्चा, बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी सेंटरपीस…

कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण व श्रीमद्भगवद्गीता वितरण की विशेष व्यवस्था…
[01/12, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *इटावा-दिल्ली में किशोर की हत्या करने वाला अरेस्ट, CISF जवान मदन तिवारी इटावा से गिरफ्तार*

बारात में नोट लूटने को लेकर हुआ था बवाल, 17 वर्षीय साहिल की गोली मारकर हत्या की थी

घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद, आरोपी को इटावा के भरथना घर से दबोचा
[01/12, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *कानपुर-संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव*

पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी, थाना जाजमऊ के आदर्श नगर का मामला
[01/12, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *सीतापुर-सिक्योरिटी गार्ड ने गन्ना किसान पर तानी बंदू, गार्ड द्वारा बंदूक ताने जाने पर भड़के किसान*

चीनी मिल गेट पर किसानों ने काटा हंगामा, किसानों को देख मिल कर्मियों ने गेट बंद किया

पुलिस किसानों को शान्त कराने में जुटी, हरगांव अवध शुगर मिल गेट का मामला
[01/12, 7:52 am] Shobhit Shukla Barabanki: *प्रयागराज -SIR को लेकर विपक्षी दलों का विरोध जारी, सांसद संजय सिंह का मोदी सरकार पर हमला*

SIR को चुनावी घोटाला कहा, बंद करने की मांग, हिटलर शाही, तानाशाही से कई BLO की मौत- संजय

सरकारी कर्मचारियों की जान ले रही सरकार, CEC ज्ञानेश कुमार पर हत्या का दर्ज होने की मांग, ‘सोमवार को सदन में AAP इस मामले को उठाएगी’
[01/12, 9:36 am] +91 81888 99938: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 24 घंटे के अंदर ही कम से कम सात धणाके हुए। वहीं बलूचिस्तान के नोकुंडी में फ्रंटियर कॉर्म्स के हेडक्वार्टर के गेट पर फिदायीन हमला किया गया। हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।

प्रशासन का कहना है कि यह हमला तहरीक-ए-तालिबान ने किया है। पाकिस्तान के अर्द्धसैनिक बलों के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन में तीन हमलावरों को मार गिराने का दावा किया गया है।
[01/12, 9:36 am] +91 81888 99938: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान ने झांसी में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है, उन्होंने बिना नाम लिए एक पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए. पूर्व विधायक दीपनारायण यादव का बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन पर 32 हजार की डकैती का झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. अखिलेश यादव के मुताबिक, जिस अधिकारी ने यह मुकदमा लगाया हैं, वही वहां का स्क्रैप माफिया और भ्रष्ट अधिकारी है. जब वह नोएडा से ट्रांसफर होकर गया था, तब वहां लोगों ने राहत की सांस ली थी. आप किसी से भी पूछ सकते हैं. यही वह अधिकारी है जिसने 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज में समाजवादी पार्टी को हरवाने में भूमिका निभाई थी. सजातीय लोग ऊपर से नीचे तक बैठे हुए है.

अखिलेश यादव का बयान सोशल मीडिया पर वायरल

अखिलेश यादव का यह बयान रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया. वहीं, पुलिस महकमे में सबसे अधिक इस बयान की चर्चा रही. लोग कई पुलिस अधिकारियों के नाम की अटकलें लगाते रहे, इसमें कई नाम लिए गए. बता दें कि पूर्व विधायक दीपनारायण के खिलाफ मोंठ थाने में डकैती, रंगदारी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में कुछ दिनों पहले ही नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. कुछ दिन पहले पुलिस उनके एक समर्थक को इस मामले में जेल भी भेज चुकी है. पुलिस की इस कार्रवाई के बीच अखिलेश यादव के बयान ने मामले को नया रंग दे दिया.
[01/12, 9:37 am] +91 81888 99938: शशि थरूर कांग्रेस की स्ट्रेटेजिक मीटिंग में नहीं पहुंचे

थरूर के ऑफिस ने बताया कि वे केरल में अपनी 90 साल की मां के साथ है

इससे पहले खराब सेहत का हवाला देकर SIR मुद्दे पर बुलाई गई कांग्रेस की मीटिंग में भी वे नहीं पहुंचे थे
[01/12, 9:37 am] +91 81888 99938: बदायूं -50-50 हजार इनामी 2 गौ-तस्कर गिरफ्तार

तस्कर खुर्शीद, साजिद गोली लगने से घायल, सहसवान कोतवाली क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़
[01/12, 9:37 am] +91 81888 99938: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिसमें दो नए विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करेंगे… विपक्षी दलों से संसद में जन सुविधाओं से जुड़े मुद्दों पर स्वस्थ बहस की अपील करेंगे।

इस सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सिगरेट, गुटखा और पान मसाला पर टैक्स लगाने संबंधी एक विधेयक पेश किया जाएगा। इस विधेयक को सरकार स्वास्थ्य और कर नीति को ध्यान में रख कर पेश कर रही है।

इसके अलावा, विपक्षी दलों द्वारा सरकार को वायु प्रदूषण और SIR के मुद्दे पर घेरने की संभावना जताई जा रही है। शीतकालीन सत्र में इस पर तीव्र बहस के आसार नजर आ रहे है।

इस सत्र में हंगामे की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि कई मुद्दों पर विरोधी दलों के तीव्र विरोध की उम्मीद है। यह सत्र एक बार फिर से राजनीतिक और विधायी गतिविधियों का केंद्र बन सकता है।
[01/12, 9:38 am] +91 81888 99938: मऊ

वोटर लिस्ट को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम

घोसी के MP राजीव राय ने लगाए वोट काटने के आरोप

मऊ सदर विधानसभा में काटे गए 20 हजार वोट :- राजीव

सबूतों समेत चुनाव आयोग से मिलने को लेकर लिखें पत्र का नहीं लिया संज्ञान

राजीव ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम, सड़क से संसद तक चलेगी ये लड़ाई

मामले पर डीएम मऊ ने कहा :- शिकायत तथ्यहीन
[01/12, 9:38 am] +91 81888 99938: दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे का ट्रायल रन आधी रात को शुरू हुआ। गीता कॉलोनी से बैरिकेड हटा दिए गए हैं।
[01/12, 9:39 am] +91 81888 99938: यूपी में बिजली बकायेदारों के लिए आज से ओटीएस योजना। योजना के तहत बकाया पर लगे ब्याज की 100% माफी के साथ ही मूलधन में भी 25% की छूट मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा.
[01/12, 9:39 am] +91 81716 60000: लखनऊ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को जन–समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
[01/12, 9:43 am] +91 81888 99938: मायरस अस्पताल के सामने बने मानक विरुद्ध कम्पोटिज्ट दुकान बनी अराजकता का अड्डा

शाम होते ही मैदान हो जाता है मयखाने में तब्दील

शाम होते ही पियक्कड़ों का लगता है जमावड़ा।

आसपास के ऑफिस और अस्पताल में आने वालों को करना पड़ता है अराजकता का सामना

थाना विभूति खंड के वेव मॉल चौकी एरिया में बनी है दुकान
[01/12, 10:07 am] +91 81888 99938: *मोबाइल में एक्टिव सिम से ही चलेंगे, वॉट्सएप- टेलीग्राम-स्नैपचैट:सिम हटाई तो एप बंद*
◆ केंद्र सरकार ने सभी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को अब मोबाइल में एक्टिव सिम से जोड़ने का आदेश दिया है
◆ केंद्र सरकार ने शनिवार को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स को लेकर नया आदेश जारी किया है। वॉट्सएप, टेलीग्राम, सिग्नल, स्नैपचैट, शेयरचैट, जियोचैट, अराटाई और जोश जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स मोबाइल में एक्टिव सिम कार्ड के बिना नहीं चल पाएंगे।
◆ नए नियम का उद्देश्य साइबर फ्रॉड, स्पैम और फर्जी कॉल पर रोक लगाना और सरकार का मानना है इससे साइबर धोखेबाजों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
◆ मोबाइल से सिम हटाने पर एप बंद हो जाएंगे और वेब/डेस्कटॉप लॉगिन हर छह घंटे में रिफ्रेश होगा।
◆ कंपनियों को 90 दिन में सिम-बाइंडिंग लागू करनी होगी, पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
[01/12, 10:07 am] +91 81888 99938: हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल डॉ0 मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश में आज जनपद के सभी बैरियरों, मुख्य मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। महत्वपूर्ण बैरियरों पर कड़ी चेकिंग जारी रही। बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर (हल्द्वानी), हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, गडप्पू बैरियर (कालाढूंगी), बारापत्थर बैरियर, भीमताल, खैरना बैरियर, सुभाष नगर बैरियर आदि सभी लोकेशनों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में कड़ी निगरानी की जा रही है।
प्रत्येक सेक्टर में सीनियर अफ़सर स्वयं मौजूद रहे। दरोगा स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में टीमें मैदान में सक्रिय देखी गई। वाहन—व्यक्ति—सामान का सत्यापन जारी जारी रहा। पुलिसकर्मी बॉडी प्रोटेक्टर व आधुनिक ऑटोमेटिक असलाहों से लैस रहे। हर संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश हैं। अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण एवं सत्यापन पर विशेष फोकस रहा।
सभी एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। शहर के भीतरी हिस्सों में पैदल गश्त बढ़ाई गई। भीड़भाड़, चौराहों और एंट्री–एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती मजबूत रही। किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक खबर या माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि
शांति व सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। आवश्यक दस्तावेज साथ रखें और चेकिंग में सहयोग दें
[01/12, 10:37 am] +91 81888 99938: बैन कफ सिरप तस्करी मामले से जुड़ी बड़ी खबर, जांच में जल्द हो सकती है ED की एंट्री… हवाला के जरिए करोड़ों के लेनदेन का आरोप।
[01/12, 10:38 am] +91 81888 99938: Lko Big Breaking

कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर एक्शन!!

6 जिलों में 11 फर्मों पर NDPS एक्ट में FIR दर्ज!!

कुल 98 फार्मेसी पर मुकदमा लाइसेंस किए रद्द!!

जौनपुर,वाराणसी,भदोही,सोनभद्र में छापेमारी हुई!!

लखीमपुर,प्रयागराज में छापेमारी की गई!!

Abbott,Laborate की सप्लाई चेन पर कसा शिकंजा!!

Three-B Healthcare की सप्लाई चेन पर शिकंजा!!

वाराणसी में सबसे ज्यादा 28, जौनपुर में 16 फर्में दोषी!!

औषधि विभाग से DM को सतत निगरानी के आदेश!!

प्रदेश में कोडीन सिरप सिर्फ RMP प्रिस्क्रिप्शन पर मिलेगा!!
[01/12, 12:12 pm] +91 81716 60000: मुज़फ्फरनगर।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने अपने जनपथ 20 स्थित आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। बातचीत के दौरान उन्होंने सत्र से जुड़े मुद्दों और संभावित चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
[01/12, 12:13 pm] +91 81888 99938: लखनऊ
राजधानी में 1,13,758 बिजली डिफाल्टर चिह्नित
842 करोड़ रुपये की बकाया देनदारी
72,748 उपभोक्ताओं ने बिल नहीं चुकाया
41,010 उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए
पावर कॉर्पोरेशन लाया बिजली बिल राहत योजना
एकमुश्त समाधान योजना आज से शुरू
डिफाल्टरों के 100% ब्याज माफ होंगे
मूल रकम पर 25% की छूट भी मिलेगी
आज से घर दुकानों पर नोटिस पहुंचेंगे
[01/12, 12:14 pm] +91 81888 99938: *RBI की मीटिंग 3 से 5 दिसंबर, 0.25% घट सकती है ब्याज दर-*

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में RBI ब्याज दर 0.25% घटाकर 5.25% कर सकती है।

अगर ऐसा होता है तो लोन सस्ते होंगे और आपकी EMI भी घट सकती है।

Taza Khabar