November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2:30 कुछ महत्वपूर्ण खबरें...

नई दिल्ली 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2:30 कुछ महत्वपूर्ण खबरें…

नई दिल्ली 05सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 2:30 कुछ महत्वपूर्ण खबरें…

[9/5, 9:04 AM] +91 81888 99938: गोरखपुर स्थित एहसास नशा मुक्ति केंद्र का यह मामला बताया जा रहा है, यदि स्थिति सच में ऐसी है तो ऐसे केंद्रों को बंद कर देना चाहिए या फिर उस पर प्रशासनिक नियंत्रण होना चाहिए।

*नशामुक्ति केंद्रों पर लठैत आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बैठाए जाते हैं…*
*परिवार अपने बच्चे को केंद्र भेजता है जिससे सुधर जाए,लेकिन वहां उंन्हे बर्बर रूप से प्रताड़ित किया जाता है*

ऐसे ही एक मामला गोरखपुर का है,लड़के को परिवार ने नशामुक्ति केंद्र भर्ती करवाया,परिवार से कहा गया हर महीने आकर मुलाकात कर सकते हैं,जब परिवार मिलने जाता तो अंदर के लठैत मिलने नही देते

अचानक 3 महीने बाद परिवार को सूचना दी जाती है,कि आपका लड़का तीसरे मंजिल छत से गिर गया…हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,परिवार आकर देखता है तो लड़के की हालत बेहद गम्भीर है..गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड पर रचित हॉस्पिटल में भर्ती है…

परिवार केंद्र के सिंडिकेट,लठैतों, और स्थानीय पुलिस से भिड़ने में असमर्थ है…पुलिस मामले को लीपापोती कर रही है…..
[9/5, 9:05 AM] +91 81888 99938: *भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग टोबगे आज आ रहे अयोध्या*

अयोध्या
वे सुबह लगभग 9:30 बजे महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे अयोध्या पर उतरेंगे।

एयरपोर्ट से उनका काफिला लखनऊ-गोरखपुर हाईवे होते हुए राम मंदिर पहुंचेगा।

लगभग चार घंटे के प्रवास में वे राम मंदिर, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करेंगे।

उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश और केंद्र के कुछ मंत्री भी शामिल हो सकते हैं।

दर्शन-पूजन के बाद भूटानी दोपहर लगभग 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
[9/5, 9:07 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे प्रेस वार्ता

आज दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेस वार्ता

सपा मुख्यालय पर होगी प्रेस वार्ता
[9/5, 9:07 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से उतरेगी बीएसपी

अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा

गांव-गांव में बीएसपी ने शुरू किया सदस्यता अभियान

पंचायत चुनाव के जरिए 2027 विधानसभा चुनाव की जमीन तैयार कर रही बीएसपी

7 सितंबर को होने वाली बड़ी बैठक में तय होगी रणनीति

9 अक्टूबर को पार्टी संस्थापक काशीराम के परिनिर्माण दिवस को लेकर भी बनेगी रणनीति

प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी
बैठक में होगी चर्चा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 7 सितंबर को सभी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई
[9/5, 9:07 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
अंबेडकरनगर, कन्नौज, जालौन और सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में नए सिरे से काउंसिलिंग पर रोक

हाई कोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के 79% आरक्षण के खिलाफ फैसले पर जताई सहमति

यूपी सरकार को अगले सत्र से आरक्षण अधिनियम 2006 के प्रावधानों का पालन करने का शपथ पत्र दाखिल करने का निर्देश

हाई कोर्ट ने अभ्यर्थियों के हित में मौजूद काउंसलिंग जारी रखने की अनुमति

चारों मेडिकल कॉलेज में 50 की जगह दिया गया 79% आरक्षण
[9/5, 9:08 AM] +91 81888 99938: लखनऊ
मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं

महान दार्शनिक, प्रख्यात शिक्षाविद्, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् की जयन्ती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं-सीएम योगी

शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये कार्य आज भी हमारा मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं-सीएम योगी

एक आदर्श शिक्षक के रूप में वे हमारे प्रेरणास्रोत रहे हैं-सीएम योगी

देश व समाज की उत्तरोत्तर प्रगति में शिक्षा एवं शिक्षकों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है-सीएम योगी

शिक्षक राष्ट्र की नींव को सुदृढ़ बनाते हैं तथा समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करते हैं-सीएम योगी
[9/5, 10:47 AM] +91 81888 99938: लखनऊ : बोगस पाई गई 4 फर्म पर एफआईआर दर्ज

टैक्स चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज,इन फर्मों ने किया 2 अरब रुपए का कारोबार,36.10 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की,गुप्ता ट्रेडर्स पर हसनगंज कोतवाली में FIR,RNV ट्रेडर्स पर मॉल थाने में कराई एफआईआर,स्वराज ट्रेडर्स पर इटौजा थाने में एफआईआर,राम इंटरप्राइजेज पर अलीगंज थाने में एफआईआर।
[9/5, 10:47 AM] +91 81888 99938: शामली कलेक्ट्रेट में ABVP का प्रदर्शन

छात्रों की पिटाई पर पुलिस कार्रवाई की मांग

ओपी राजभार के खिलाफ नारेबाजी

छात्रों को गुंडा कहने पर भड़के नेता
[9/5, 10:48 AM] +91 81888 99938: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप की बेस प्राइस बढ़ा दी है। अब बाइलेटरल मैचों के लिए 3.5 करोड़ रुपये और मल्टीलैटरल टूर्नामेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। अगले तीन साल में करीब 130 मैच खेले जाएंगे, जिससे 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई होने की उम्मीद है। Dream11 के हटने के बाद अब 16 सितंबर को नए स्पॉन्सर के लिए बोली लगाई जाएगी।
[9/5, 10:48 AM] +91 81888 99938: ‘मोदी के साथ ट्रंप का रिश्ता अब खत्म’

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बहुत अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे, लेकिन ‘अब वह खत्म हो गए हैं.’ उन्होंने आगाह किया कि अमेरिकी नेता के साथ घनिष्ठ संबंध विश्व नेताओं को ‘सबसे बुरे’ दौर से नहीं बचा पाएंगे. बोल्टन की यह टिप्पणी भारत-अमेरिका संबंधों में पिछले दो दशकों के संभवतः सबसे खराब दौर की पृष्ठभूमि में आई है, जिसमें ट्रंप की टैरिफ (शुल्क) नीति और उनके प्रशासन द्वारा भारत की लगातार आलोचना के कारण तनाव और बढ़ गया है.
[9/5, 10:48 AM] +91 81888 99938: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने जीएसटी सुधार 2025 पर कहा, “…यह पहली बार है कि GST में विस्तृत तरीके से इतने बड़े स्तर पर सुधार हुए हैं…कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया लेकिन उन्होंने उस समय की टैक्स व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई भी काम नहीं किया। उस समय चॉकलेट पर 21% का टैक्स था लेकिन आज दूध-पनीर जैसी चीजें कर से मुक्त हो चुकी हैं। ऐसे में भारत ने एक लंबा फासला तय किया है… देश में व्यापार और उद्योग को बहुत बढ़ावा मिलेगा… प्रधानमंत्री का स्वदेशी का अभियान और मजबूत होगा।”
[9/5, 10:48 AM] +91 81888 99938: नेपाल में फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सअप सहित 26 सोशल मीडिया साइट बंद।

नेपाल सरकार ने लिया फैसला,
[9/5, 10:49 AM] +91 81888 99938: अपडेट

फर्जी IAS का बिहार से
गोवा तक नेटवर्क

लखनऊ में 60 हजार किराये के फ्लैट में रहता, GOV.COM से मेल भेजता था

फर्जी IAS सौरभ त्रिपाठी का नेटवर्क बिहार से लेकर गोवा तक फैला था।

बिहार से उसने करीब 4 साल पहले अपना नेटवर्क बनाना शुरू किया।

दिल्ली और गोवा में उसे और मजबूत किया।

उसके बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अपना ठिकाना बनाया।

इसे मजबूती देने के लिए उसने आधा दर्जन से अधिक IAS अफसरों से नजदीकियां बढ़ाईं।

उसके बाद सरकारी मीटिंग्स और सेमिनारों में पहुंचकर IAS जैसी पहचान बनाई।

लिंक्डइन, एक्स और फेसबुक पर IAS का प्रोफाइल बनाया।

खुद का GOV.COM, NIC का फर्जी ईमेल आईडी बनाई।

रौब झाड़ने के लिए गनर और नीली बत्ती लगी गाड़ियों की काफिला लेकर चलने लगा।

करीब 8 दिन पहले उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए एक बिजनेसमैन ने उससे संपर्क किया, लेकिन शक होने पर उसने एक सीनियर IAS अफसर को इसकी जानकारी दी। उसके बाद इसकी जांच शुरू हुई और दबोचा गया।
[9/5, 12:38 PM] +91 81888 99938: भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने केरल कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना बीड़ी से किए जाने पर कहा, “अगर आप बम और बीड़ी की बकैती में लगे रहेंगे, तो अभी तो आपकी हार की हैट्रिक हुई है, आगे चलकर आप हार के हिस्ट्रीशीटर कहलाएंगे। आप बिहार का अपमान करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता के प्रति अपशब्दों की बौछार करेंगे, तो यह सोचना कि आप बड़ा धमाल और कमाल करने वाले हैं, इस बात का प्रमाण है कि आप खुद अपना बंटाधार करने में जुटे हैं।”
[9/5, 12:38 PM] +91 81888 99938: आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने एक यूनिवर्सल हेल्थ पॉलिसी को मंजूरी दी है, जिसके तहत राज्य की प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष ₹25 लाख तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा। यह योजना आयुष्मान भारत और एनटीआर वैद्य सेवा कार्यक्रमों को एकीकृत करके लागू की जाएगी। इसके अंतर्गत 1.63 करोड़ परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिसमें 1.43 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार और 20 लाख अन्य परिवार शामिल हैं।

Taza Khabar