January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २५ दिसंबर २५ * *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

नई दिल्ली २४ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरे। …

नई दिल्ली २४ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों की बड़ी खबरे। …
👇🏼
*1.* ‘दिल्ली में आपातकालीन स्थिति, एयर प्यूरीफायर पर GST कम करें’; वायु प्रदूषण पर बोला हाईकोर्ट।

*2.* बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, सभी जिलों में खोली जाएंगी आदर्श गौशाला।

*3.* 100 दिन काम के प्रकल्प का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ करने के प्रतिवाद में कांग्रेस के लोक भवन (राज भवन) अभियान के दौरान पुलिस के साथ झड़प, बैरिकेड तोड़ने की चेष्टा, प्रदेश अध्यक्ष शुभंकर सरकार सहित पार्टी कर्मी गिरफ्तार।

*4.* हिंदू युवक की हत्या के प्रतिवाद में कल बांग्लादेश उच्चायोग कमीशन अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए हिन्दू मंच के 19 लोगों की अलीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान विक्षोभ प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी।

*5.* बालीगंज से रिटायर पुलिस अफसर अबुल हसन को प्रार्थी बनायेंगे हुमायूं कबीर, रिश्ते में हैं मामा कल पूर्व घोषित निशा चक्रवर्ती का नाम लिया था वापस।

*6.* जनता उन्नयन पार्टी से बालीगंज से प्रार्थी घोषित हुई निशा चक्रवर्ती हुमायूं कबीर के खिलाफ दर्ज करेंगी मानहानि मामला, प्रार्थी घोषित कर यू टर्न लेने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने का आरोप।

*7.* ठाकुनगर के मतुआगढ़ में उत्तेजना, BJP सांसद शांतनु ठाकुर के घर के बाहर प्रदर्शन करने गए TMC सांसद ममता बाला ठाकुर के समर्थकों के साथ मारपीट का आरोप, दोनों पक्ष के कई घायल।

*8.* नियुक्ति भ्रष्टाचार: पहाड़ी इलाके के 313 शिक्षकों की नौकरी रद्द करने के सिंगल बेंच के आदेश पर हाई कोर्ट की डिविजन बेंच का स्टे।

*9.* TMC से निष्कासित हुमायूं कबीर की विधायकी खतरे में, नई पार्टी के गठन के बाद स्थिति स्पष्ट करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के सामने होना होगा पेश।

*10.* हुगली: SIR की मसौदा वोटर लिस्ट में खुद का नाम मृतक सूची में देख वृद्ध आगबबूला, प्रतिवाद में शव वाहिनी में चढ़े।

*11.* कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में ज्वेलरी शोरूम से 140 किलो चांदी चोरी, 3 हिरासत में।

*12.* हरिद्वार की सड़क पर दिखा फिल्मों जैसा सीन: पेशी पर लाए जा रहे विनय त्यागी पर अंधाधुंध फायरिंग, बदमाश की हालत गंभीर।

*13.* अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की बेटी बोली- मेरा रेप हुआ: 12 साल की थी, जब ममेरे भाई ने जबरन शादी की; PM मोदी से न्याय मांगा।

*14.* 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे की पार्टी में गठबंधन: कहा- हमारी सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे; 29 नगर निगम चुनाव में 15 जनवरी को मतदान।

*15.* बांग्लादेश के चटगांव में उपद्रवियों ने जलाया एक और हिंदू परिवार का घर, इलाके में दहशत।

*16.* एक घंटे भी नहीं रह पाया वैभव का रिकॉर्ड: विजय हजारे में छाए बिहारी, छाए बिहारी, गनी ने 32 तो किशन ने 33 गेंद में जड़ा शतक।

*===========================*

Taza Khabar