देहरादून14जुलाई24*सीवर लाइन और सड़क निर्माण की गुणवत्ता का एक नमूना, 6 महीने से कम समय में ये हाल,
सागर मलिक
देहरादून के वार्ड नंबर 84 में सीवर लाइन और सड़क निर्माण की गुणवत्ता 6 महीने से भी कम समय में सामने आ गई, इसका सबसे बड़ा कारण लापरवाही, साइड पर किसी जेई एई तो छोड़ो साइड इंजिनियर तक नही होता, जिस साइड इंजिनियर का क्षेत्र है, उसका तो जवाब नही, ठेकेदारों को खुली छूट मिली हुई है, रेत बजरी के अलावा सीमेटे तो नजर नहीं आता है, पुरी सड़क पर बजरी ही बजरी नजर आती है लोगों की गाड़िया सिलिप हो रही है, ठेकेदार हनी सिंह को मैने कल रात और आज सुबह भी ये मैन हॉल दिखाया तो वो हस कर बोला की मेरी शिकायत कर दो, संबंधी विभाग की अनदेखी जनता पर भारी पड़ रही है, चोरों तरफ बड़े बड़े खड्डे बन गए, कोई ध्यान देने वाला नही, सड़क के बीचों बीच ये चेंबर पूरा धस गया है, किसी भी समय कोई चोटिल हो सकता है,
More Stories
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*
नई दिल्ली 19अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*