देवघर झारखण्ड से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
देवघर झारखण्ड 08/05/24 *जलसार रोड में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया*
देवघर स्थानीय जलसार रोड स्थित माता शीतला मंदिर में केसरी परिवार द्वारा माॅ शीतला की वार्षिक पूजा विधिवत की गई। तत्पश्चात संध्या में बाबा श्याम का वार्षिक महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कोलकाता से आयें मशहूर गायक श्री विकास झा एवं उनकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की मनमोहक अनुपम प्रस्तुति से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तगण भाव-विभोर होकर भक्ति में झुमने लगें। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे। कार्यक्रम के समापन में आरती की गई तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

More Stories
पूर्णिया बिहार18 *जनवरी26 *पूर्णिया में लूट कांड का उद्भेदन: 1 विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध, 2 गिरफ्तार*
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 25* दिलीप जायसवाल ने दिलाया सीमांचल को नया आयाम। ..
बिहार 15 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर विधानसभा का बजट सत्र। ..