May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली31जनवरी25*शनिवार.क्या शेयर बाजार में फिर भी होगी ट्रेडिंग? यहां जानें पूरी टाइमिंग

दिल्ली31जनवरी25*शनिवार.क्या शेयर बाजार में फिर भी होगी ट्रेडिंग? यहां जानें पूरी टाइमिंग

दिल्ली31जनवरी25*शनिवार.क्या शेयर बाजार में फिर भी होगी ट्रेडिंग? यहां जानें पूरी टाइमिंग

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करने जा रही है. दिन शनिवार का है. अब ऐसे में तो शनिवार को शेयर बाजार बंद होता है. चूंकि बजट पेश हो रहा है इसलिए भारतीय शेयर बाजार 1 फरवरी 2025 को खुले रहेंगे.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि इस दिन ट्रेडिंग सामान्य समय पर सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक होगी.

इससे पहले भी खुला था मार्केट

इससे पहले भी 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को शेयर बाजार खुला हुआ था, जब बजट शनिवार को पेश हुआ था. NSE पर प्री-मार्केट ट्रेडिंग सुबह 9:00 से 9:08 बजे तक होगी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने भी कहा है की 1 फरवरी को बाजार नियमित समय पर खुले रहेंगे. इसके अलावा BSE इंडेक्स भी इस विशेष ट्रेडिंग दिन पर काउंट किए जाएंगे.

शेयर बाजार से जुड़ी कुछ जरूरी टाइमिंग

ब्लॉक डील सत्र 1: 8:45 से 9:00 बजे तक
स्पेशल प्री-ओपन सत्र (IPO और पुनः लिस्टेड सिक्योरिटीज के लिए): 9:00 से 9:45 बजे तक
कॉल नीलामी सत्र: 9:30 से 3:30 बजे तक (6 सत्र, प्रत्येक एक घंटे का)
ब्लॉक डील सत्र 2: 2:05 से 2:20 बजे तक
पोस्ट-क्लोजिंग सत्र: 3:40 से 4:00 बजे तक
ट्रेड संशोधन की अंतिम समय सीमा: 4:15 बजे
इस सेक्टर को मिलेगा लाभ

इस बार के बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ रहने का अनुमान है. ऐसा माना जा रहा है कि रेल मंत्रालय पर वित्त मंत्री मेहरबान हो सकती है. पिछले बजटों में देखा गया है कि सड़क परिवहन मंत्रालय अधिक खर्च किया गया था.ऐसे में इस बार रेल मंत्रालय पर सरकार मेहरबान हो सकती है. वित्त वर्ष 2013-14 से लेकर 2024-25 तक के आंकड़े बताते हैं कि सड़क मंत्रालय का बजट लगातार बढ़ा है.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.