दिल्ली31जनवरी25*लाल किला पर भारत पर्व के रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन।
दिल्ली से दिनेश सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
दिल्ली*27 जनवरी से 31 जनवरी तक लाल किला पर भारत पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष के राज्यों की झांकियां आई थी, स्टाल लगे थे, जिनमें हर राज्यों का व्यंजन, खाना-पीना रखा गया था। लोगों की अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हुईं। अलग-अलग राज्यों के स्टालों का खाना-पीना के लिए और यहां पर स्टेज प्रोग्राम भी दिखाया गया। अलग-अलग राज्यों के कलाकारों द्वारा अपने-अपने रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किये गए, जिसका, आये हुई लोगों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया। इन प्रोग्राम में रंगारंग कार्यक्रम एवं रेप कैंप मॉडलिंग आदि भी दिखाई गयी। आज यहां पर कार्यक्रमों की समाप्ति हो गई है।
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।