November 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली30अप्रैल2025*दिल्ली प्रदेश की बड़ी से बड़ी बैंकों के बड़े से बड़े काले कारनामे।

दिल्ली30अप्रैल2025*दिल्ली प्रदेश की बड़ी से बड़ी बैंकों के बड़े से बड़े काले कारनामे।

दिल्ली30अप्रैल2025*दिल्ली प्रदेश की बड़ी से बड़ी बैंकों के बड़े से बड़े काले कारनामे।

दिल्ली से विस्तृत सूत्रों से प्राप्त बड़ी खबर

दिल्ली*दिल्ली जैसे केन्द्र शासित प्रदेश में शायद ही किसी को इस बात की जानकारी होगी कि दिल्ली जैसे केन्द्र शासित प्रदेश में भी सभी बैंक जहाँ गरीब कमजोर और छोटे तबके के दुकानदारों को लोन के लिए चक्कर लगवा लगवाकर थककर मजबूर होकर बैठने को मजबूर कर देते है, वही पर सभी बैंक अपने पेटेंट एजेंटों के द्वारा लोगो को लम्बी रिश्वत लेकर चुटकी में लोन मंजूर कर देते है, वो फर्जी आईडीई पेन कार्ड पर।

उदाहरण के तौर पर सरकारी विभागों में कार्यरत सरकार से अच्छा खासा वेतन पा रहे सरकारी कर्मचारियों के फर्जी कागजातों पर लोन देने में यहाँ के सरकारी बैंकों ने तो महारत हासिल की हुई है। उदाहरण के लिए सबूत के तौर पर कुछ आईडी भी संलग्न की जा रही है।

जिनको साधरण लोन प्राप्त नही हो पाता शायद उन्हें जानकर ये आश्चर्य होगा कि जहाँ पर आप अपने रियल पेपरों पर रियल लोन लेने के लिए चक्कर लगा लगाकर थककर मजबूर होकर बैठ जाते है, वही बैंक के पेटेंट एजेंट अपने व्हाट्सएप्प के जरिये पेपर भेजते है तो 1घण्टे के अंदर ही बैंक से मैनेजर का फोन आता है और मैनेजर बोलता है कि फलाने एजेंट भाई आप आजाओ आपने जो भी डोकुमेंट भेजे थे, मैंने लोन पास करके उनके खाते में पैसा डाल दिया है, वो भी फर्जी डोकुमेंट के आधार पर ही, परन्तु आपको रियल डोकुमेंट पर भी बैंक लोन देने को राजी नही होते। ये है दिल्ली जैसे केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के सभी सरकारी बैंकों की कहानी।

Taza Khabar