दिल्ली28मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से महत्वपूर्ण खबरें
[28/05, 6:51 pm] +91 94151 97071: 🆔रुड़की : सोलानी पार्क के गंग नहर में डूबी माहिला,गंग नहर में स्वयं कूदी थी महिला-स्थानीय,जल पुलिस ने महिला को बाहर निकाला,महिला की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,रुड़की के सिविल लाइन इलाके का मामला
[28/05, 6:51 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ : रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या का मामला
पत्नी ललित मोहिनी दुबे की हत्या और लूटपाट का खुलासा
घटना को लेकर जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि का बयान
‘हत्या और लूट के मामले में आज 3 लोगों को पकड़ा गया’
घर के नौकर अखिलेश यादव ने घटना रची थी-
घर के नौकर ने अपने भाई के साथ मिलकर साजिश रची
रवि देवेंद्रनाथ दुबे को गोल्फ क्लब लेकर सुबह जाता था
पिछले 13 साल से दोनों भाई यहां नौकरी कर रहे थे-जेसीपी क्राइम
[28/05, 6:54 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव का बयान, घोसी का परिणाम ऐतिहासिक होने वाला है.
10 सालों में बीजेपी ने कुछ नहीं किया, बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान परेशान.
[28/05, 6:55 pm] +91 94151 97071: 🆔फ़िरोज़ाबाद: महिला की हत्या करने वाला अभियुक्त अरेस्ट,फरार नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तार,महिला की हत्या कर शव पेड़ पर लटकाया था,थाना फरिहा थाना क्षेत्र के जरेला का मामला
🆔प्रयागराज: शास्त्री ब्रिज पर चलती कार में लगी भीषण आग ,कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान,शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग की आशंका,प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज पर कार में लगी आग
[28/05, 6:56 pm] +91 97607 09025: आज से कल तक का मौसम का पूर्वानुमान
गाजियाबाद, नोयडा,झांसी,मथुरा,आगरा,अलीगढ़,फिरोजाबाद, इटावा, औरैया आदि में गर्मी का रेड अलर्ट🛑
बाकी जिलों में भी भीषण गर्मी की चेतावनी🟡
[28/05, 6:56 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन
एडवोकेट चरण बेदी, C K लीगल एसोसिएट ने किया आयोजन
पुलिस कमिश्नर आवास के सामने भव्य भंडारे का आयोजन
सैकड़ों लोगों को भंडारा वितरित किया गया
राहगीरों के लिए ठंडे पानी का भी इंतज़ाम किया गया
[28/05, 6:57 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन: अज्ञात कारणों के चलते किसान के खेत में लगी आग,आग लगने से 1 दर्जन से अधिक पाइप जलकर राख,सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू,जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छौलापुर का मामला
🆔फतेहपुर : डालमिया ग्रुप के कर्मचारी पर जानलेवा हमला,रंगदारी न देने पर जानलेवा हमला करने का आरोप,डालमिया भारत ग्रीन विजन के एग्रीगेटर ने दर्ज कराई FIR ,राम सिंह, जय सिंह, अरुण, अंकित, अमित को किया नामजद,दबंग पहले भी 3 लाख की वसूली कर चुके हैं- पीड़ित धर्मेंद्र ,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पहुर गांव का मामला
[28/05, 6:58 pm] +91 94151 97071: 🆔बांदा में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर ,हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत ,हादसे में आधा दर्जन लोग हुए गंभीर घायल,नरैनी थाना क्षेत्र के जमवारा के पास का मामला
🆔सहारनपुर : BSNL गोदाम से लाखों रुपये की केबल चोरी,चोरी की घटना से दूरसंचार विभाग में हड़कंप,लाखों रुपये का केबल व अन्य सामान चोरी ,सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र का मामला
[28/05, 7:03 pm] +91 94151 97071: 🆔वाराणसी -सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ये जोश उत्साह परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रहा.
मैं सोंच रहा हूं की काशी में आया हूं की क्योटो में आया हूं, बीजेपी वाराणसी सीट भी हारने जा रही है, डबल इंजन की सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया, क्योटो के लोग मिलकर डबल इंजन का धुंआ निकाल देंगे.
[28/05, 7:05 pm] +91 98203 71177: *विभव कुमार की पुलिस हिरासत 3 दिन बढ़ी*
*आप सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव कुमार की पुलिस हिरासत तीन दिन और बढ़ा दी।*
*Swati Maliwal Assault Case Live Update: Bibhav Kumar’s police custody extended by 3 days*
*Delhi’s Tis Hazari Court extends police custody of Bibhav Kumar for three more days in connection with AAP MP Swati Maliwal’s assault case.*
[28/05, 8:07 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: *हिंदू रीति रिवाज के साथ,शिव मारुति युवा संगठन द्वारा किया गया बंदर का अंतिम संस्कार*
अनूपपुर( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)28 मई नगर के सामतपुर तिराहे में लगे ट्रास्फामार में करंट लगने पर घायल लंगूर बंदर को कुत्तों से पीछा छुड़ाकर शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा लंगूर बंदर को सुरक्षित स्थान पर रख कर वन विभाग अनुपपुर को सूचना दी गई कुछ देर बाद मौके पर बीटगार्ड सोनमौहरी राजबली साकेत,रहीस खान मौका स्थल पहुंचे तब तक लंगूर दम तोड चुका था जिसका मौका स्थल पर पंचनामा तैयार किया जा कर लंगूर बंदर के शव को बीटगार्ड के साथ फारेस्ट कालोनी सीतापुर डिपो में मनुष्यो की तरह ही पूरे हिन्दू परंपराओं की तरह दाह संस्कार किया गया l
शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों द्वारा लंगूर बन्दर की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञातव्य है कि विगत कई माह से अनूपपुर नगर एवं ग्रामीण अंचलों में खाने-पीने की सामग्री के साथ पानी की तलाश में विभिन्न तरह के वन्यप्राणियों के साथ लाल एवं काले मुंह के बंदर निरंतर विचरण करते हैं जो उछल-कूद करते हुए कभी-कभी बिजली के तारो,ट्रांसफॉर्मरो के करंट के साथ मुख्य मार्ग में तेजी से चलने वाले वाहनों से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जब तक सूचना प्राप्त होती है तथा रेस्क्यू दल स्थल पर पहुंच पाता के बीच लंगूर,बंदरों की मौत हो जा रही है इस तरीके की घटनाएं अनेकों बार हो चुकी है।
[28/05, 8:09 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: मतगणना स्थल पर मोबाईल को सुरक्षित रखने अधिकारियों-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यिूटी
अनूपपुर( मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)28 मई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र 12 शहडोल (अ.ज.जा.) की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने मतगणना स्थल पर शासकीय सेवकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा साथ में लाए जाने वाले मोबाईल को प्रवेश द्वार पर सुरक्षित रखने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का मुख्य द्वार जिसमें अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल का प्रवेश होगा वहां पर जिला परियोजना अधिकारी (वाटरशेड) राजेन्द्र कुमार कोसरिया, उपयंत्री (वाटरशेड) संजय गुप्ता, उपयंत्री (वाटर शेड) भरत भुसारे एवं जिला पंचायत के भृत्य केमला प्रसाद राठौर की ड्यिूटी लगाई है। इसी प्रकार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का पिछला द्वार जिसमें मतगणना स्थल पर उम्मीदवार/निर्वाचन अभिकर्ता प्रवेश करेंगे, वहां पर नगरपालिका अनूपपुर के उपयंत्री आशीष देशभ्रतार, नगरपालिका अनूपपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक गौरव सिंह बघेल, नगरपालिका अनूपपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिचंद्र पाण्डेय एवं शा.उ.मा.वि. अमगवां के भृत्य लोकमणि सिंह की ड्यिूटी लगाई है।
[28/05, 8:25 pm] +91 94566 47591: *ब्रेकिंग – मैनपुरी*
पति ने पत्नी की ईंट से कुचलकर की हत्या
जेल से ज़मानत पर रिहा होकर आया था आरोपी पति
पुत्री के सामने ही पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या
आरोपी की बेटी घर का ताला बंद कर पहुंची थाने
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को किया गिरफ्तार
थाना कुरावली क्षेत्र के दिवरई गेट की घटना
[28/05, 8:29 pm] +91 94566 47591: *मैनपुरी*
बेटे ने पिता को पीट-पीटकर किया घायल
गेहूं बिक्री के रुपए मांगने पर बेटे ने पिता को पीटा
बीच बचाव कर रही पत्नी और मां को भी पीटा
आरोपी बेटा मारपीट की घटना के समय नशे में था
पिता ने बेटे के ख़िलाफ़ थाने में दिया शिकायती पत्र
मैनपरी के थाना भोंगांव के नग़ला लऊ की घटना
[28/05, 8:34 pm] +91 97607 09025: आगरा,अलीगढ़,औरैया,इटावा,फ़िरोज़ाबाद,गौतमबुद्ध नगर,गाज़ियाबाद,हमीरपुर,हाथरस,जालौन,झाँसी,ललितपुर,महोबा एवं मथुरा में आगामी 24-48 घंटों के दौरान कुछ पॉकेट में लू से भीषण लू चलने की सम्भावना है|
[28/05, 8:36 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली के मौजूदा मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ाया गया*
नरेश कुमार इस महीने के आखिरी में रिटायर होने थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 महीने का और सेवा विस्तार दिया
नरेश कुमार अब 31 अगस्त 2024 तक दिल्ली के मुख्य सचिव बने रहेंगे
नरेश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दूसरी बार सेवा विस्तार दिया
इससे पहले नरेश कुमार 30 नवंबर 2023 में रिटायर होने वाले थे
लेकिन केंद्र सरकार ने 6 महीने का सेवा विस्तार दिया था
मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 महीने सेवा विस्तार देने की इजाजत दी थी
अब केंद्र सरकार ने नरेश कुमार को 3 महीने का सेवा विस्तार फिर से दे दिया है
[28/05, 8:39 pm] Anil: *समाजसेवी लोगों ने ठंडा शरबत पिलाकर प्यासे लोगों की बुझाई प्यास*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के शरीफाबाद तिराहे पर मंगलवार दोपहर फिशर गर्मी से राहत दिलाने हेतु राहगीरों को शीतल शरबत का वितरण किया गया. उमसभरी गर्मी में ठंडा शरबत पीकर के राहगीरों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि शीतला धाम निवासी लक्ष्मी नारायण मोदनवाल एवं राम शंकर मोदनवाल की ओर से पिछले 14 वर्षों से अपनी स्वर्गीय मां कृष्णा देवी मोदनवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष शीतल शरबत का वितरण कर राहगीरों की प्यास बुझाई जाती है स्वर्गीय कृष्णा देवी के पुत्र लक्ष्मी नारायण मोदनवाल ने बताया कि माता जी की याद में शरबत वितरण कर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और वह लोगों को शरबत पिलाकर अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. शरबत वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी होरीलाल गौतम संदीप कुमार संतोष जायसवाल आदि लोगो का विशेष योगदान रहा.
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[28/05, 8:49 pm] +91 78600 85421: *ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल आज, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता*
*ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार पर जगह जगह भंडारे का आयोजन*
सुलतानपुर:बल्दीराय
ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला प्रत्येक मंगलवार बड़ा मंगल कहलाता है. इस माह के बड़े मंगल पर विधि विधान से बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से साधक को प्रत्येक कष्ट और बाधा से मुक्ति मिलती है. अलग-अलग मंदिरों में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कराया जाता है.
ज्येष्ठ माह को पुण्य का माह भी कहा गया है. बजरंग बली को समर्पित इस माह में उनकी विशेष पूजा होती है. इस बार ज्येष्ठ माह में कुल चार मंगलवार पड़ने वाले हैं. इस मौके पर पूरे अवध क्षेत्र में हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ भंडारे की भी व्यवस्था की गई है.
इसी कड़ी में आज वलीपुर क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर राहगीरों व श्रद्धालुओं के लिए बाजार कस्बो व गांव में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन वलीपुर बाजार व जगदीशपुर ग्राम पंचायत में किया गया जिसमें शरबत व छोला चावल तथा बूंदी का प्रसाद ग्रामीणों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों व भंडारे में पधारे लोगो के लिए आयोजित किया गया, जिसमे आस पास ग्रामीण क्षेत्र व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवपाल अग्रहरि, बृजेन्द्र तिवारी(बहादुर), भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे, प्रधान राममनोरथ वर्मा, गया प्रसाद जायसवाल, सुनील सिंह, सौरभ मिश्र, सर्वेश तिवारी, डा. रामकिशोर मिश्र, विकास मिश्र, शैलेन्द्र यादव, सुरेश तिवारी, संजीव सिंह, आदर्श अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, अनुपम मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी, रोहित अग्रहरि, तेजबहादुर यादव, सुरेश मिश्र, शैलेन्द्र प्रताप सिंह(कन्टू) व अन्य कार्यक्रम सहयोगी मौजूद रहे ।
[28/05, 9:09 pm] +91 84168 20888: *आबकारी ने मारा थाना पीजीआई क्षेत्र में छापा*
लखनऊ, अमित, संवाददाता/लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार पुलिस आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु जनपद लखनऊ में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 (मोहनलालगंज) लखनऊ लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 अखिल कुमार गुप्ता एवम आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 2 गुंजन सक्सेना द्वारा आबकारी टीम के साथ, थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम इंद्रजीत खेड़ा तथा थाना पीजीआई अंतर्गत ग्राम मवैया में तालाब के किनारे, खेतों एवं संदिग्ध स्थानों पर दबिश और सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान मौक़े से लगभग 35 लीटर अवैध कच्ची शराब और 450 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौक़े पर नष्ट करते हुए, आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
दबिशों में मिल रही सफलता पर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ ने कहा “क्षेत्र में प्रवर्तन कार्य आगे भी जारी रहेगा, अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस दबिश में आबकारी टीम से निरीक्षक क्षेत्र-3 (मोहनलालगंज) लखनऊ लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10, अखिल कुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 2 गुंजन सक्सेना, आबकारी सिपाही अजीतपाल सिंह, विजय शंकर, स्मिता, प्रभात कुमार आदि शामिल थे।
[28/05, 9:15 pm] +91 96966 31317: उन्नाव…
अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर कोल्ड स्टोरेज मालिक से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय उन्नाव के प्रधाtcन लिपिक विजय कुमार को उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण संगठन की लखनऊ शाखा द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया…
[28/05, 9:21 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: एसी गाड़ी में दो मासूमों की दम घुटने से मौत,बंद गाड़ी एसी में दम घुटने से हुआ बड़ा हादसा,मासूमों की मौत से परिवार में मचा कोहराम,रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र की घटना
[28/05, 9:22 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद ::तेज रफ्तार दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत,एक बाइक सवार की मौके पर हुई मौत,हादसे में 2 बच्चों सहित 1 महिला घायल,बाइक सवार टक्कर मारकर मौके से फरार ,दूसरे बाइक सवार की घटना स्थल पर मौत ,नवाबगंज क्षेत्र के झब्बूपुर के पास का मामला
[28/05, 9:23 pm] +91 94151 97071: 🆔सपा सांसद डिंपल यादव का कुशीनगर दौरा कल
सांसद डिंपल यादव कल कुशीनगर में करेंगी रोड शो
कल शाम 3.30 बजे से शुरू होगा डिंपल का रोड शो
सपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगी डिंपल याजव
पडरौना नवीन सब्जी मंडी से शुरू होगा डिंपल का रोड शो
छावनी, सुभाष चौक, तिलक चौक, दरबार रोड तक रोड शो
[28/05, 9:23 pm] +91 94151 97071: 🆔कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य राज गौतम पर हमला ,बाइक सवार बदमाशों ने चलाई गोली ,हमले में बाल बाल बचे जिला पंचायत सदस्य ,अपनी निजी कार से घर जा रहे थे जिला पंचायत सदस्य ,सूचना पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंची,सराय अकिल इलाके के कोटिया के पास का मामला
[28/05, 9:24 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन: SOG, सर्विलांस टीम ने भांग की दुकानों पर की छापेमारी,टीम ने 4 भांग की दुकानों और 1 घर में की छापेमारी,भारी मात्रा में लाखों रुपये कीमत का अवैध गांजा बरामद,पुलिस टीम ने मौके से पांच लोगों को किया गिरफ्तार,जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला
[28/05, 9:26 pm] +91 94151 97071: 🆔रायबरेली: जमीनी विवाद में जमकर हुआ खूनी संघर्ष,एक दर्जन दबंगों ने की जमकर मारपीट,खूनी संघर्ष में 4 लोगों को जमकर पीटा,एक पक्ष के चार लोग गंभीर घायल,डीह थाना क्षेत्र के अयाशपुर डीही की घटना
🆔हमीरपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा,बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजा,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार,सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल के पास का मामला
[28/05, 9:28 pm] +91 94151 97071: 🆔गृह मंत्री अमित शाह कल यूपी के प्रवास पर रहेंगे, कल यूपी के 5 जिलों के दौरे पर रहेंगे अमित शाह.महराजगंज,देवरिया,बलिया,सोनभद्र,गाजीपुर दौरा कल
कल 11 बजे महराजगंज में जनसभा करेंगे अमित शाह
दोपहर 12.30 बजे देवरिया में जनसभा करेंगे अमित शाह
दोपहर 2 बजे बलिया में जनसभा को करेंगे संबोधित
शाम 4 बजे सोनभद्र में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे
शाम 5.30 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
लालदरवाजा चौक होते हुए चीतनाथ मोड़ तक रोड शो करेंगे
[28/05, 9:28 pm] +91 94151 97071: 🆔महोबा : अज्ञात बुजुर्ग साधू का शव मिलने से हड़कंप,हीट वेव का कहर बना साधू की मौत का कारण,गर्मी के चलते लू की चपेट में आकर साधू की मौत,शहर कोतवाली क्षेत्र के आल्हा चौक इलाके का मामला
[28/05, 9:29 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी : बेटे ने पिता को पीट-पीटकर किया घायल ,गेहूं बिक्री के रुपए मांगने पर बेटे ने पिता को पीटा ,बीच बचाव कर रही पत्नी और मां को भी पीटा ,आरोपी बेटा मारपीट की घटना के समय नशे में था ,पिता ने बेटे के ख़िलाफ़ थाने में दिया शिकायती पत्र ,मैनपरी के थाना भोंगांव के नग़ला लऊ की घटना
🆔मैनपुरी :कोल्ड ड्रिंक लेने गया किशोर हुआ लापता ,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की छानबीन ,शहर कोतवाली के भारतवाल की घटना
[28/05, 9:30 pm] +91 94151 97071: 🆔सहारनपुर :अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक चालक की मौत, महिला, किशोर घायल,टक्कर मारकर वाहन चालक मौके से फरार,सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र की घटना
[28/05, 9:30 pm] +91 94151 97071: 🆔मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, कल सीएम का कुशीनगर,देवरिया और गोरखपुर दौरा.
कल 11.30 बजे कुशीनगर में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12.40 बजे देवरिया में जनसभा करेंगे सीएम
दोपहर 1.50 बजे गोरखपुर के सहजनवा में जनसभा
दोपहर 2.50 बजे गोरखपुर के बांसगांव में करेंगे जनसभा
शाम 5.15 बजे गोरखपुर में रोड शो करेंगे सीएम योगी
गोरखपुर टाउन हाल चौक से विजय चौक तक रोड शो
[28/05, 9:34 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ-सीसीएसआई हवाई अड्डे ने एसीआई का ‘रजत’ पुरस्कार जीता
2024 में जैव विविधता,प्रकृति-आधारित समाधानों के लिए पुरस्कार, एशिया-पेसिफिक और मध्य पूर्व द्वारा ‘सिल्वर’ पुरस्कार मिला, लखनऊ हवाई अड्डे को पौधे लगाने के लिए सम्मानित किया गया.
25,000 से अधिक सहजन के पौधे लगाने के लिए मिला सम्मान, CCSI ने हवाई अड्डों की श्रेणी में ‘रजत’ पुरस्कार जीता,सऊदी अरब के रियाद में यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
[28/05, 9:36 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने ,33 साल पूर्व हत्याकांड की फाइल हुई गायब,15 वर्षीय किशोरी पूजा हत्याकांड की फाइल गायब,दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कोर्ट ने दिये आदेश,एक माह के भीतर रिपोर्ट तलब के आदेश दिये,पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट तलब के आदेश दिये ,कर्नलगंज थाने में 17 अगस्त 1991 में हुई थी घटना
[28/05, 9:37 pm] +91 94151 97071: 🆔रामपुर :आज़म खान की पत्नी के जेल से छूटने का मामला
तंजीन फातिमा आज जेल से बाहर नहीं आएंगी-जेल प्रशासन
जेल प्रशासन ने कहा है परवाने में है कई गलतियां
अब परवाने में सुधार के बाद ही आएंगी बाहर-जेल प्रशासन
बेटे के दो जन्म प्रमाणपत्र केस में बंद हैं तंजीन फातिमा
[28/05, 9:38 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर : ई-रिक्शा को बचाने के चलते कार पलटी,दो गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर,घाटमपुर ब्लॉक के सामने मूसानगर रोड़ की घटना
[28/05, 9:38 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ : जेल गए सपा विधायक पर शिकंजे की तैयारी
बीजेपी नेताओं ने केस दर्ज कराने की तहरीर दी
MLA रफीक अंसारी ने नामांकन में छुपाए केस
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने एसपी सिटी को तहरीर दी
नामांकन में केस छुपाने का MLA पर दर्ज हो केस
1985 के अपराधिक केस में विधायक जेल भेजे गए
मेरठ शहर से दूसरी बार सपा के MLA है रफीक अंसारी
[28/05, 9:39 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली में तापमान पहुंचा 50 डिग्री के करीब
मुंगेशपूर में तापमान 49.9 डिग्री दर्ज किया गया
नज़फगढ में तापमान 49.8 डिग्री दर्ज किया गया
दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप
[28/05, 9:40 pm] +91 94151 97071: 🆔नोएडा : एक्सीडेंट करने वाली कार दिल्ली से बरामद,नोएडा पुलिस ने दिल्ली से कार को किया बरामद ,आरोपी की तालाश में करने जुटी है नोएडा पुलिस ,तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को मारी मारी थी टक्कर,हादसे में कई फीट दूर गिरकर बुजुर्ग की हुई थी मौत ,टक्कर मारकर भागती कार सीसीटीवी कैमरे में कैद,नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
[28/05, 9:41 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा मृत्युंजय हॉस्पिटल में पुलिस की छापेमारी,हॉस्पिटल बना हुआ था देह व्यापार का अड्डा,हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर पर चल रहा था देह व्यापार,एसीपी लोहामंडी,एएचटीयू टीम ने की संयुक्त कार्रवाई,छापेमारी में पांच महिलाएं, दो कस्टमर गिरफ्तार,बिल्डिंग के मालिक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार,10 फोन,हजारों की नगदी, आपत्तिजनक सामग्री मिली,जगदीशपुरा क्षेत्र के मृत्युंजय हॉस्पिटल पर हुई कार्रवाई
[28/05, 9:41 pm] +91 94151 97071: 🆔स्वाति मालीवाल हमला मामले में कार्रवाई
कोर्ट ने बिभव कुमार को पुलिस हिरासत में भेजा
31 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है
[28/05, 9:42 pm] +91 94151 97071: 🆔4 जून के बाद राहुल नानी के घर भाग जाएंगे, 4 जून के बाद अखिलश यादव विदेश भाग जाएंगे, NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर के पक्ष में मतदान की अपील.
[28/05, 9:43 pm] +91 94151 97071: 🆔सीतापुर में किन्नरों ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर काटा हंगामा,पावर हाउस पर किन्नरों ने विद्युत कर्मचारी के सामने काटा हंगामा,किन्नरों ने बिजली अधिकारियों पर लगाया भेदभाव का आरोप ,सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली इलाके का मामला
[28/05, 9:44 pm] +91 94151 97071: 🆔मेरठ में दुकान में लटका मिला व्यापारी का शव ,मृतक के गले में लिपटा हुआ था तार,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, हंगामा,पैसों को लेकर कुछ लोगों से चल रहा था विवाद ,कुछ दिन पहले की गई थी युवक की पिटाई,पुलिस ने परिजनों को समझाकर कराया शांत ,गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर का मामला.
[28/05, 9:44 pm] +91 94151 97071: 🆔बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी का दौरा कल
कल गाजीपुर और मऊ के प्रवास पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी
कल शाम 5.30 बजे गाजीपुर में आयोजित रोड शो
रोड शो में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी
गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो में शामिल होंगे भूपेंद्र चौधरी
9.30 बजे मऊ भाजपा जिला कार्यालय में करेंगे बैठक
मऊ में संगठनात्मक बैठक करेंगे भूपेंद्र चौधरी.
[28/05, 9:46 pm] +91 94151 97071: 🆔अगरतला (त्रिपुरा): त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बाढ़ राहत शिविर का दौरा किया।
उन्होंने कहा, “हमने सबसे मुलाकात की है और जो-जो खतरे वाले इलाके में थे उन्हें यहां लाने का काम किया गया है। यहां पर सभी व्यवस्था दी जा रही है। सरकार के तरफ से भी हम लोग कोशिश कर रहे हैं ताकि किसको को समस्या न हो।…सभी लोगों को हम सुरक्षित जगह पर लेकर आ गए हैं।”
[28/05, 9:47 pm] +91 94151 97071: *🆔पुरुलिया (पश्चिम बंगाल): बाघमुंडी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आंधी-तूफान आया।*
[28/05, 9:48 pm] +91 94151 97071: 🆔आनंदपुर साहिब, रूपनगर (पंजाब): केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “जहां-जहां गैर-बीजेपी की सरकारे हैं वहां पर पेट्रोल-डीजल महंगा है और जहां बीजेपी की सरकारे हैं वहां पर पेट्रोल-डीजल सस्ता है..”
[28/05, 9:50 pm] +91 94151 97071: 🆔जीरकपुर, एसएएस नगर (पंजाब): दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रोड शो किया।
[28/05, 9:51 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो के बाद कोलकाता में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
[28/05, 9:53 pm] +91 94151 97071: 🆔पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ राज्य भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहें।
[28/05, 9:54 pm] +91 94151 97071: 🆔असम: सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके में एक स्कूल बस पर पेड़ की शाखा गिरने से 12 छात्र घायल हो गए। घायलों को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
[28/05, 9:56 pm] +91 94151 97071: 🆔तेजस्वी यादव ने कहा, ” यहां जो बीजेपी के मुखिया हैं, किस पार्टी ने उन्हें दो बार जिताया? वे अब तक केवल दो बार ही जीते हैं और दोनों बार वे राजद के टिकट पर जीते हैं। वह हमारे आशीर्वाद से जीते हैं। वे बैक डोर की राजनीति करते हैं…”
[28/05, 9:58 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना बिहार में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर आप सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाएंगे। 1970 में उनकी दादी ने ये नारा दिया था, नाती 54 वर्ष बाद भी यही नारा रट रहा है, तब कांग्रेस कितनी बार सत्ता में आई लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। पीएम मोदी ने 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबों को खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर किया।..”
[28/05, 9:58 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…4 जून का देश भी इंतजार कर रहा है। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी का भविष्य देखें…हल्की बातें बहुत हो गईं, अब गंभीर बातें करने का समय आ रहा है…”
[28/05, 9:59 pm] +91 94151 97071: 🆔कोलकाता (पश्चिम बंगाल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री श्री सारदा मायेर बाड़ी मंदिर का दौरा किया और प्रार्थना की।
[28/05, 10:00 pm] +91 94151 97071: *🆔लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में कुल 63.37% मतदान दर्ज किया गया।*
[28/05, 10:01 pm] +91 94151 97071: 🆔मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि जिन लोगों ने वोट दिया है या वोट देंगे वो भारत के भाईचारे को, गंगा जमुनी तहज़ीब को मजबूत करेंगे और लोग तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगे…”
[28/05, 10:03 pm] +91 94151 97071: 🆔फिरोजपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “,,,AAP नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री जो कहते हैं वो करते नहीं। अन्ना हजारे ने कहा था कि राजनीतिक पार्टी मत बनाना लेकिन उन्होंने अपने गुरु की बात नहीं मानी…उन्होंने कहा शराब की सारी दुकानें बंद हो जाएंगी। आज दिल्ली की गली गली में शराब बिकवाने की व्यवस्था अरविंद केजरीवाल ने की है।
[28/05, 10:04 pm] +91 94151 97071: 🆔जादवपुर पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी ने कहा, “TMC वाले सुबह-शाम वोट बैंक करते हैं, सुबह-शाम गाली गलौज करते हैं, सुबह-शाम कानून के खिलाफ काम करते हैं, इनके पास देश के लिए कोई विजन है क्या? TMC सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है वो यहां के युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकती।TMC आपको गरीब और पिछड़ा बनाई रखना चाहती है ताकि उनकी दुकान चल सके।’
[28/05, 10:06 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली की मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “मैं सभी दिल्लीवासियों से अपील करती हूं कि चाहे आपके क्षेत्र में पानी की कमी हो या नहीं, कृपया पानी की आपूर्ति का तर्कसंगत उपयोग करें… जिसे भी पर्याप्त पानी मिल रहा है, उसे पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे अपनी कारों को खुले पाइपों से ना धोएं…अगर यह सार्वजनिक अपील प्रभावी नहीं हुई, तो हमें पानी के अधिक उपयोग पर जुर्माना लगाना पड़ सकता है… दिल्ली भीषण गर्मी से गुजर रही है और हरियाणा दिल्ली में बहुत कम मात्रा में पानी छोड़ रहा है…”
[28/05, 10:07 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा, “…कोर्ट ने आतिशी को आज समन भेजा है। उन्होंने 27 जनवरी को एक ट्वीट किया था और 2 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर बिना किसी तथ्य के आरोप लगाए थे कि भाजपा से इनको ऑफर मिला है। 29 जून को दोनों मामलों में उन्हें जवाब देना पड़ेगा।”
[28/05, 10:08 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई: पुणे कार दुर्घटना मामला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “इस मामले में मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ पहले दिन से संपर्क में हूं… दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मैंने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं…”
[28/05, 10:09 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना बिहार में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “RJD और कांग्रेस की सरकार ने बिहार में पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। पीएम मोदी आपको डिजिटल युग में ले गए हैं लेकिन लालू यादव आपको आज भी लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि अंधेरा रहे ताकि अंधेर में डकैती बढ़े। वह विकास नहीं चाहते हैं…”
[28/05, 10:10 pm] +91 94151 97071: 🆔शिमला में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बौद्धिक प्रकोष्ठ की बैठक में कहा, “विश्व में सबसे ज्यादा सेमीकंडक्टर चिप्स ताइवान में बनती हैं…बड़े-बड़े देश कोशिश कर रहे हैं सेमीकंडक्टर चिप्स का व्यापार उनके यहां चला जाए। हाल ही में हमारे 3-4 बहुत बड़े समझौता ज्ञापन तय हुए हैं…दुनिया की सप्लाई चेन को अगर हम भारत में ले आएं तो ये विकसित भारत के लिए विकास का एक माध्यम बनेगा”
[28/05, 10:11 pm] +91 94151 97071: 🆔बड़सर, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश): पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राजनीतिक दल, राजनीतिक गठबंधन, राजनीतिक चुनाव है तो राजनीति नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे।….”
‘कांग्रेस अल्पसंख्यक वर्ग के बहुत बड़े दुश्मन हैं’ के सवाल पूछे जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “वह (पीएम मोदी) पहले मन बना ले कि उनकी धारणा क्या है?”
[28/05, 10:13 pm] +91 94151 97071: *🆔देवरिया, में राहुल गांधी ने कहा,* “…बाकी सभी लोग बायोलॉजिकल हैं लेकिन नरेंद्र मोदी जी बायोलॉजिकल नहीं हैं…उन्हें ‘परमात्मा’ ने अंबानी और अडानी की मदद के लिए भेजा है लेकिन ‘परमात्मा’ ने उन्हें किसानों और मजदूरों की मदद के लिए नहीं भेजा है…ये कैसे ‘परमात्मा’ हैं? ये नरेंद्र मोदी जी वाले ‘परमात्मा हैं’…”
[28/05, 10:14 pm] +91 94151 97071: *🆔जबलपुर, मध्य प्रदेश: कोस्टा समुदाय के लोगों ने पुणे कार दुर्घटना के दो पीड़ितों में से एक अश्विनी कोस्टा को श्रद्धांजलि दी और न्याय की मांग की।*
[28/05, 10:15 pm] +91 94151 97071: 🆔In pursuance of national commitment to Atma nirbharta, Air Marshal Ashutosh Dixit, Deputy Chief of the Air Staff, visited the Accessories division of HAL at Lucknow on 28 May, where HAL showcased its indigenization efforts in manufacturing of aviation accessories. Speaking to a gathering of senior executives of the Division, the DCAS appreciated HAL’s contribution in indigenization of several LRUs of different aircraft fleets and exhorted them to continue these efforts for sustenance of country’s mission to attain self reliance: Indian Air Force
[28/05, 10:17 pm] +91 94151 97071: 🆔Indian troops won a Tug of War that took place between them and Chinese troops during deployment in Sudan, Africa under a UN Peacekeeping mission: Army officials
(Viral video confirmed by Indian Army officials)
[28/05, 10:19 pm] +91 94151 97071: 🆔Delhi: At the book launch of ‘Nehru’s First Recruits’, Congress leader Mani Shankar Aiyar says, “… In October 1962, the Chinese allegedly invaded India. On the day that Tawang fell, the foreign service exams began in London. When they were over, the newspapers used to make references to me as being very left wing and a communist…”
[28/05, 10:20 pm] +91 94151 97071: 🆔Delhi liquor Policy case: BRS leader K Kavitha’s lawyer P Mohith Rao says, “Today K Kavitha’s case was heard before the Delhi High Court…During the course of arguments, there was some miscommunication – there were a few news reports that said that Kavitha’s father KCR is also involved in it. I want to clarify that the news is absolutely false. That was done only to malign his reputation…”
[28/05, 10:20 pm] +91 94151 97071: 🆔Cyclone Remal has claimed 27 lives in Aizawl district following landslides. Mizoram CM has announced Rs 15 crore for State Disaster Relief Fund. Rs 4 lakh announced as ex-gratia to the kin of deceased: Department of Information and Public Relations, Government of Mizoram
[28/05, 10:22 pm] +91 94151 97071: 🆔Srinagar, J&K: People in Srinagar experience the heat as the high temperature breaks old records.
As per IMD, the maximum temperature in Srinagar today was 32.6°C which is 6.6°C more than the normal temperature.
[28/05, 10:24 pm] +91 94151 97071: Kashmir IMD Director Dr Mukhtar Ahmad says, “There was a forecast that the heatwave spell will be experienced in Jammu and Kashmir including the plains of the Kashmir Valley. There are chances that it will continue today and tomorrow. On May 30-31, there might be some relief from the heat in May ending and the first 1-2 days of June… There are no regions of the heatwave subsiding in the plains areas for the next few days…”
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक