दिल्ली27मई24*इंटरनेशनल फर्जी कॉल (International Spoofed Calls) से ठगी के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
इन नंबरों से आए कॉल्स भारतीय नंबरों के दिखाई देते हैं लेकिन असल में यह अंतरराष्ट्रीय होते हैं।*
इस पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने एक सख्त कदम उठाया है। भारत सरकार ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को इनकमिंग इंटरनेशनल फर्जी कॉल ((International Spoofed Calls)) को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट के साथ मिलकर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स ने किसी भी भारतीय टेलीकॉम ग्राहक तक पहुंचने वाली इंटरनेशनल फर्जी कॉल की पहचान करने और उन्हें ब्लॉक करने में मदद करने के लिए एक सिस्टम तैयार किया है।
*अंतर्राष्ट्रीय फर्जी कॉल्स ब्लॉक करें*
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।