दिल्ली26जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*
➡हरिद्वार – पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन पर दर्ज हुई FIR, प्रणव चैंपियन को लेकर रानीपुर कोतवाली पहुंची पुलिस, पत्नी रानी देवरानी और वकील भी कोतवाली में मौजूद , MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर पहुंचकर की थी फायरिंग, विधायक उमेश कुमार पर भी पुलिस ने FIR दर्ज की है, विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
➡लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा कल, सुबह 10.55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी, गृह मंत्री के साथ हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे, अक्षयवट के भी गृह मंत्री अमित शाह दर्शन करेंगे
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस की परेड में LDA की झांकी प्रथम, राजभवन,सूचना-जनसंपर्क विभाग को द्वितीय स्थान , शिक्षण संस्थाओं की झांकियों ने बटोरी दर्शकों की तालियां , यूपी संस्कृत संस्थानम् की झांकी तृतीय पुरस्कार मिला
➡अयोध्या – आईसीसी अध्यक्ष जय शाह पहुंचे अयोध्या, जय शाह ने राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया, हनुमानगढ़ी में भी दर्शन और पूजन किया
➡प्रयागराज – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘10 हज़ार करोड़ में जो सुविधाएं होनी चाहिए वो नहीं’, सरकार 10 हजार करोड़ खर्च कर रही है- अखिलेश, ‘दूर दूर से आ रहे श्रद्धालुओं को सरकार सुविधा दे’
➡प्रयागराज – महाकुंभ में सपा के कैंप कार्यालय पहुंचे अखिलेश, बड़ी संख्या में समर्थक,आसपास से श्रद्धालु भी पहुंचे, साधु संतों से मुलाकात के बाद पार्टी कैंप में पहुंचे थे, मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
➡अमरोहा – सभी देश-प्रदेश एवं शहर, डिडौली कोतवाली वासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं निवेदक हरीशवर्धन सिंह डिडौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, पंकज तोमर अमरोहा प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में ACP के कार्यक्षेत्र में बदलाव, स्वतंत्र सिंह एसीपी कविनगर बनाए गए, अभिषेक श्रीवास्तव को इंदिरापुरम का चार्ज , अजय कुमार सिंह अंकुर विहार के ACP बने, भास्कर वर्मा को ACP कानून व्यवस्था बनाया
➡बुलंदशहर – डीएसपी दिलीप सिंह को मिला उत्कृष्ट सेवा मेडल, राष्ट्रपति के द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवा मेडल, 2017 और 2013 में मिल चुका है विभागीय सम्मान
➡संतकबीरनगर- अखिलेश के महाकुंभ जाने पर मंत्री संजय निषाद का तंज , मैने उन्हें सलाहकार बदलने की सलाह दी थी- संजय निषाद, लगता है उन्होंने सलाहकार बदल लिया है- संजय निषाद
➡अलीगढ़ – दबंगों ने अवैध वसूली के लिए व्यक्ति की पिटाई की, पति को बचाने पहुंची पत्नी को भी दबंगों ने पीटा, क्षेत्र में दबंग आए दिन करते हैं लोगों से अवैध वसूली, घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में कराया भर्ती , घटना में घायल हुई पत्नी पहुंची थाना देहली गेट, थाना देहली गेट के मसानी नगला की है घटना
➡बुलंदशहरनीलगाय को बचाने में दूध का टैंकर खाई में पलटा, दूध का टैंकर फिरोजाबाद से दूध ले जा रहा था दिल्ली, दूध का टैंकर पलटने से नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा, हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से हुआ घायल, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के NH34 का मामला
➡फिरोजाबाद- थाना फरिहा इलाके में पालतू कबूतरों की चोरी करने आए चोर ने कई कबूतरों को मार डाला, पीड़ित ने पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
➡अमेठी – अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर छापेमारी, सूचना पर जांच करने पहुंचे SDM,आबकारी टीम, कच्ची शराब के साथ प्रतिबंधित कछुए मिले, छापेमारी में मौके से 300 किलो लहन बरामद, गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव का मामला
➡लखीमपुर- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल ने महाकुंभ के लिए फ्री बस सेवा की शुरू
➡लखीमपुर- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया
➡देहरादून- पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन पुलिस की हिरासत मेंपुलिस ने प्रणव चैंपियन को हिरासत में लिया, नेहरु कॉलोनी थाना पुलिस ने हिरासत में लिया, MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग का आरोप, प्रणव चैंपियन का गोलीबारी करते वीडियो था वायरल, प्रणव चैंपियन ने एक के बाद एक फायर झोंके थे
➡मऊ- मऊ में SBSP नेता अरविंद राजभर का बयान, योगी सरकार ने जीरो पावर्टी स्कीम लागू की-अरविंद, घटते वोट बैंक से विपक्ष घबरा रहा है- अरविंद, जीरो पावर्टी बाबा साहब का ड्रीम प्रोजेक्ट था-अरविंद
➡बलरामपुर- नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय का बयान, बीजेपी पर माता प्रसाद पांडेय ने किया पलटवार, मिल्कीपुर में बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही-पांडेय, मिल्कीपुर में अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं-पांडेय, बीजेपी अधिकारियों के बल से जीतना चाह रही-पांडेय, मिल्कीपुर की जनता वहां मजबूती से खड़ी है-पांडेय सपा गरीबों,पिछड़ों,दलितों के लिए चिंतित है-प्रसाद, वहां पर बीजेपी का दांव चलने वाला नहीं है-प्रसाद, मिल्कीपुर में बीजेपी चुनाव बुरी तरह हार रही-प्रसाद
➡मेरठ – मेरठ में युवक की गला काटकर हत्या से हड़कंप, शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने गला काटकर हत्या की, रुपयों के लेनदेन के विवाद में कहासुनी के बाद हत्या, मृतक का आरोपियों से 5 हज़ार के लेनदेन का था विवाद, मकान के अंदर खून से लथपथ मिला युवक का शव, आरोपी दोस्त हत्या के बाद मौके से हुए फरार, पुलिस,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी, लिसाड़ी गेट थाने में पानी टंकी के पास मिला शव
➡कानपुर देहात- 23 जनवरी को हुई युवक की हत्या का खुलासा, हत्यारों ने भाभी से प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या, भाभी के बुलाने पर युवक पहुंचा था हत्यारों के बीच, लोहे के बांके से हमलाकर विकास की हत्या की थी, आरोपी भाभी औप सर्वेश, शिवम की हुई गिरफ्तारी, थाना सिकंदरा के गांव श्यामगढ़ का था मृतक युवक
➡अयोध्या – मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में 5 फरवरी को वोटिंग, भाजपा और सपा के स्टार प्रचारकों में कमान संभाली, सांसद डिंपल यादव 30 जनवरी को करेंगी रोड शो,रैली, प्रत्याशी अजीत प्रसाद के लिए रोड शो कर वोट मांगेंगी
➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पालिका अध्यक्ष पति भगवान दास सिंघल ने महाकुंभ के लिए फ्री बस सेवा की शुरू
➡अयोध्या- अयोध्या रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दरबार में लगाई हाजिरी, 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं पहुंचे है अयोध्या-सूत्र, श्रद्धालुओं के लिए खोला गया गेट नंबर 3 भी , बाईपास पर भी लगा है कई किलोमीटर लंबा जाम
➡देहरादून- पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन की गिरफ्तारी, हरिद्वार पुलिस को प्रणव चैंपियन को सौंपा गया, नेहरु कॉलोनी पुलिस ने हिरासत में लिया था, MLA उमेश कुमार के ऑफिस पर फायरिंग की थी, घटना के बाद रूड़की से देहरादून आए थे प्रणव
➡फतेहपुर – ईसाई मिशनरियों के धर्मांतरण का मामला, चंगाई सभा में लोगों का किया जा रहा था ब्रेनवॉश, मौके से आपत्तिजनक साहित्य भी किया गया बरामद, हिंदू धर्म के बारे में किया जा रहा था कुप्रचार, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा, 2 को दबोचा, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी गांव का मामला
——————————————————
Lko Big Breaking
यूपी सरकार ने मत्स्य पालकों के बच्चों की पढ़ाई की फीस भरने का ऐलान किया है!!
योजना के तहत इंटरमीडिएट से लेकर स्नातकोत्तर तक के छात्रों की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी!!
यह शुल्क दशमोत्तर शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत 10 से 50 हजार तक दिया जाएगा!!
अन्य योजनाओं का लाभ न उठाने वाले छात्रों को इसका फायदा मिलेगा!!
योजना का लाभ विभागीय पोर्टल पर आवेदन के जरिए मिलेगा!!
जिसके लिए SDM से जाति और आय प्रमाण पत्र जरूरी होगा!!
More Stories
रोहतास27जनवरी25*आवासीय सनबिम पब्लिक स्कूल डेहरी में गणतंत्र दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया*
पूर्णिया बिहार 27 जनवरी 25* प्रो-स्पोर्ट्स द्वारा पूर्णिया के साइकिल चैंपियनों का सम्मान समारोह।
मथुरा27जनवरी25* प्रेमी की हत्या करने वाली महिला व 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार