February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली25जनवरी25*दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी,

दिल्ली25जनवरी25*दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी,

दिल्ली25जनवरी25*दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी,

अमित शाह बोले- झूठे वादे करते हैं केजरीवाल दिल्ली चुनाव में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा हाई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया.इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल जो वादे करते हैं, वो पूरे नहीं करते.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हम 2025 विधानसभा चुनाव संकल्प पत्र का अंतिम संस्करण लॉन्च करने के लिए यहां हैं. हमारे लिए संकल्प पत्र भरोसे और हम क्या हासिल कर सकते हैं, इस बारे में है. यह झूठी उम्मीदों के बारे में नहीं है. 2014 से पीएम ने प्रदर्शन की राजनीति के लिए मंच तैयार किया है. हमने सभी समूहों के मतदाताओं से मुलाकात की है. युवा, महिलाएं, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग आदि से. 1 लाख 8 हज़ार सुझाव लिए गए. 62 खंडों पर चर्चा की गई. हमारा संकल्प पत्र पूरी दिल्ली को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र काम करने का होता है. बीजेपी जितने भी चुनाव में वादे किए उनको पूरा किया है. बीजेपी ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर ये संकल्प पत्र तयार किया है. दिल्ली के बजट को देख कर समझ कर ये संकल्प पत्र तैयार किया है.

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल वादे करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते और मासूम सा चेहरा लेकर आ जाते हैं. केजरीवाल ने कहा था बंगला नहीं लेंगे लेकिन 51 करोड़ उस बंगले की सजावट में खर्च कर दिए. इसका जवाब दिल्ली की जनता आपसे मांग रही है. आपने स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारा, किसी को नहीं छोड़ा. सब जगह शराब की दुकानें खोल डाली.

शाह ने कहा, “केजरीवाल ने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और कहा था यमुना में डुबकी लगाऊंगा. इंतजार कर रहे हैं कब आप यमुना में डुबकी लगाएंगे. दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए दिन में तीन बार प्रेस कांफ्रेंस के अलावा कुछ नहीं किया. बेल मिलने के साथ ही आपने कहा मैं पाक साफ हूं, केजरीवाल जी आप बेल पर बाहर आए हैं, आरोप खत्म नहीं हुए हैं. दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है. आपने वादा किया था दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देंगे, दस साल से अभी तक कोई दलित उपमुख्यमंत्री नहीं दिया.”

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.