दिल्ली24फरवरी25*बीबीसी पड़ताल के बाद भारत सरकार दवा कम्पनी पर लगाई रोक*
भारत की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी को लेकर बीबीसी आई की एक पड़ताल के बाद भारत सरकार ने बयान जारी कर दवा कंपनियों के टैपेंटाडोल और कैरीसोप्रोडोल के मिश्रण के निर्यात और इन्हें बनाने पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। पड़ताल में पाया गया है कि भारत में मुंबई स्थित एवियो फ़ार्मास्युटिकल्स नाम की एक फ़ार्मास्युटिकल कंपनी बिना लाइसेंस के ऐसी दवाइयां बना रही है, जिनसे नशे की लत लगती है। ये कंपनी इसे अवैध रूप से पश्चिमी अफ़्रीका भेज रही है। इसकी वजह से वहाँ एक बड़ा स्वास्थ्य संकट खड़ा हो गया है।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*