August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली24जुलाई25*अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी!

दिल्ली24जुलाई25*अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी!

ब्रेकिंग:

दिल्ली24जुलाई25*अनिल अंबानी के ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी!

दिल्ली और मुंबई में ईडी ने आज अनिल अंबानी समूह (RAAGA कंपनियों) के कई ठिकानों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। ये छापे मनी लॉन्ड्रिंग केस में दर्ज सीबीआई की दो एफआईआर के बाद शुरू हुए हैं।

ईडी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सार्वजनिक धन की भारी हेराफेरी की गई। करीब 3000 करोड़ रुपये का अवैध लोन डाइवर्जन यस बैंक से 2017 से 2019 के बीच हुआ। लोन मिलने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटर्स को भारी रकम ट्रांसफर हुई जिससे घूसखोरी और फर्जीवाड़े का गहरा नेटवर्क सामने आया है।

ईडी ने पाया कि

लोन बिना ड्यू डिलिजेंस, बिना डॉक्यूमेंटेशन के दिए गए

CAMs बैकडेट किए गए,

शेल कंपनियों को पैसा भेजा गया

प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों को डायवर्ट किया गया

कॉमन डायरेक्टर्स, एक ही पते पर कई कंपनियां

RHFL में एक साल में लोन ₹3,742 करोड़ से बढ़कर ₹8,670 करोड़ हुए

ईडी की रेड में 35 से ज्यादा ठिकाने, 50 कंपनियां और 25 से अधिक लोग जांच के घेरे में हैं। मामला पूरी तरह से एक बड़े बैंकिंग घोटाले की ओर इशारा कर रहा है। जांच जारी है !!
[24/07, 4:34 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
रामनगरी में मानवता हुई शर्मसार। संवेदनहीनता की सभी हदें हुई पार।बुजुर्ग महिला को देर रात किसुन दासपुर के पास परिजन छोड़कर हुए फरार।बुजुर्ग महिला को ई रिक्शा से किशन दासपुर लेकर पहुंचे थे परिजन।महिला को छोड़ने की घटना सीसीटीवी में हुई कैद।महिला को लिटाते समय दो महिलाएं भी सीसीटीवी में रही है दिख। पुलिस महिला के शिनाख्त करने का कर रही है प्रयास।गंभीर रूप से अस्वस्थ महिला को दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती। चल रहा है मेडिकल कालेज में इलाज।बुजुर्ग महिला अपना नाम और पता बताने में भी है असमर्थ। देर रात की घटना, सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस आरोपियों को पहचानने का कर रही है प्रयास। अयोध्या कोतवाली के दर्शननगर चौकी क्षेत्र के किशनदासपुर का मामला।
[24/07, 4:35 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
सावन मेले के दौरान लखनऊ गोरखपुर हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों के लिए राहत भरी खबर। छोटी गाड़ियों के लिए नहीं होगा डायवर्सन। छोटी गाड़ियां डायवर्सन प्रतिबंध से मुक्त। केवल भारी वाहन ही नहीं गुजर सकेंगे अयोध्या हाईवे से। अयोध्या दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को निश्चित पार्किंग में कर सकेंगे पार्क। छोटी गाड़ियों से बस्ती गोरखपुर गोंडा जाने वाले प्रतिबंध से मुक्त। भारी वाहन लखनऊ से आने वाले बाराबंकी से होंगे डाइवर्ट। प्रयागराज से आने वाले सुल्तानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होंगे डाइवर्ट। गोरखपुर से आने वाले भारी वाहन बस्ती से होंगे डाइवर्ट। जिला प्रशासन सावन के तीसरे सोमवार व प्राचीन मणि पर्वत मेले की तैयारी में जुटा।

Taza Khabar