November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली18जुलाई24*बजट सत्र से पहले गतिरोध खत्म करने की पहल, केंद्र सरकार ने इस दिन बुलाई सर्वदलीय बैठक*

दिल्ली18जुलाई24*बजट सत्र से पहले गतिरोध खत्म करने की पहल, केंद्र सरकार ने इस दिन बुलाई सर्वदलीय बैठक*

दिल्ली18जुलाई24*बजट सत्र से पहले गतिरोध खत्म करने की पहल, केंद्र सरकार ने इस दिन बुलाई सर्वदलीय बैठक*

*DELHI:* नरेंद्र मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट कुछ ही दिन में सदन में पेश करेगी। आगामी 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र हंगामेदार न हो और सदन को अच्छी तरह से संचालित किया जा सके इसको लेकर सरकार की तरफ से पहल की गई है।
दरअसल, संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला था। नीट पेपर लीक मामले को लेकर सदन में विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को लेकर भी सदन में विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की थी।
अब जब 22 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, सरकार गतिरोध को खत्म करना चाह रही है। केंद्र सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में सरकार की तरफ से तमाम गतिरोधों को खत्म करने की कोशिश की जाएगा।
23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें है। खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों को विश्वास है कि सरकार उनके बारे में जरूर सोंचेगी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.