दिल्ली18अगस्त21*जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो
क़ुरबानी की तर्ज़ पे सीपी साहब ने एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली दंगा के दौरान मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के नाम पर वीरता का एक मेडल जारी किया। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार का सम्मान किया गया। स्व. रतनलाल जी बड़े कर्मठ जवान थे मे उनको कमिश्नर साहब के इस कार्य की समस्त देहली पुलिस के जवान उत्साहित और प्रोत्साहित महसूस कर रहे है I पहली बार किसी सीपी साहब ने किसी लोअर सब ऑर्डिनेट के बारे मे भी सोचा, उसके परिवार को बुला के सम्मानित किया और उनके नाम से रिवॉर्ड की घोषणा तो जैसे सोने पर सुहागा I सीपी साहब का बहुत बहुत शुक्रिया I सीपी साहब के इस कार्य की चौतरफ़ा सराहना हो रही हैं। जय हिन्द जय भारत

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*