दिल्ली18अगस्त21*जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो
क़ुरबानी की तर्ज़ पे सीपी साहब ने एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली दंगा के दौरान मारे गए दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के नाम पर वीरता का एक मेडल जारी किया। इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल के परिवार का सम्मान किया गया। स्व. रतनलाल जी बड़े कर्मठ जवान थे मे उनको कमिश्नर साहब के इस कार्य की समस्त देहली पुलिस के जवान उत्साहित और प्रोत्साहित महसूस कर रहे है I पहली बार किसी सीपी साहब ने किसी लोअर सब ऑर्डिनेट के बारे मे भी सोचा, उसके परिवार को बुला के सम्मानित किया और उनके नाम से रिवॉर्ड की घोषणा तो जैसे सोने पर सुहागा I सीपी साहब का बहुत बहुत शुक्रिया I सीपी साहब के इस कार्य की चौतरफ़ा सराहना हो रही हैं। जय हिन्द जय भारत
More Stories
जयपुर15अगस्त25*’हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत विविध गतिविधियों का आयोजन*
कोलकाता15अगस्त25*शंकराचार्य ve जे आश्रम में बेस्ट कोलकाता फहराया गया है
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*