दिल्ली04फरवरी25*मॉडल टाउन विधानसभा से अशोक गोयल जी की महारैली
संवाददाता अनुष्का बघेल की रिपोर्ट यूपीआजतक
दिल्ली*3 फरवरी को मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी श्री अशोक गोयल जी ने वहां के क्षेत्र वासियों के साथ की बहुत बड़ी रैली। उनके सहयोग में जुड़े बीजेपी के महामंत्री श्री अरुण सिंह जी ने मॉडल टाउन क्षेत्र के लोगों को कई सारे आश्वासन दिए। खास करके लाल बाग की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को उम्मीदें दिखाई गई । क्षेत्र की महिलाओं ने तरह-तरह के गीत गाकर अशोक गोयल जी का स्वागत किया। संवाददाता अनुष्का बघेल द्वारा किये गए सबाल पर उन्होंने बताया कि यहाँ के पूर्व विधायक के संरक्षण में अवैध शराब व अन्य धन्धे फल फूल रहे है,जिससे यहाँ के लोगो का जीवन यापन करना दुर्लभ हो गया है। लोग दिनभर मेहनत करते है और जब शामको घर पर दारू पीकर आते है,तो परिवार में ग्रहणी के साथ मारपीट एक साधारण सी बात हो गयी है। महिलाएं केजरीवाल को मुँह पर गालियां देती है। लोगों का अटल विश्वास अशोक गोयल और बीजेपी पर नजर आ रहा है।
More Stories
हरदोई04फरवरी25*भैंसटा नदी में गिरी फॉर्च्यूनर के उड़े परखच्चे, तीन गंभीर घायल
कानपुर नगर04फरवरी25*बसंत मेले में पहुंचे ग्रा0 जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा व विधायक
कानपुर नगर04फरवरी25*पुलिस ने मुस्तैदी से खोई हुई मासूम बच्ची के परिजनों को ढूंढा