दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
दिल्ली से संतोष सिंह की खास खबर यूपीआजतक
बाल्मीकि बस्ती की आम महिलाये जो किसी भी राजनीतिक दल की कार्यकर्ता नहीं है उन्होंने इससे पूछना शुरू किया कि तुमने हमारी बस्ती में कोई काम नही किया फिर ये धूर्त बेशर्मी से बोला माताजी इस बार वोट दीजिए अगले 5 साल में कर दूंगा । दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की जागृत महिलाओं ने तुरंत सवाल किया जब तुमने 11 साल से कोई काम नहीं किया तब अगले 5 साल तो क्या काम करेगा ?
तू फिर यही बहाना करेगा
आप अरविंद केजरीवाल का चेहरा देखिये किस तरह से डर से कांप रहा है हाथ जोड़े खड़ा है और उसके बाद दूम दबाकर भाग गया। सच्चाई यही है कि पिछले 10 साल से इसने कोई काम नहीं किया है और इस बार यह बुरी तरह से हार रहा है।
More Stories
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,
सहारनपुर03फरवरी25*थाना नकुड़ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार,