March 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दिल्ली02फरवरी25*एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक।

दिल्ली02फरवरी25*एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक।

दिल्ली02फरवरी25*एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी, केजरीवाल के आरोपों पर PM मोदी की दो टूक।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी की सरकार आई तो सारी झुग्गियां तोड़ देगी।पीएम मोदी ने कहा है कि एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी औऱ ना ही कोई योजना बंद होगी। पीएम मोदी ने कहा, आपदा वाले अफवाह फैला रहे हैं। लेकिन याद रखिएगा दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटे, जनहित की जो योजनाएं चली आ रही हैं। किसी को बंद नहीं किया जाएगा।

दरअसल अरविंद केजरीवाल लगातार यह दावा कर रहे हैं कि अगर बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो सारी झुग्गियां तोड़ देगी जमीनों को अरबपतियों के हवाले कर देगी। अब इसी पर पीएम मोदी ने साफ किया है कि अगर दिल्ली मे भाजपा आई तो एक भी झुग्गी नहीं टूटेगी और ना ही कोई योजना बंद की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा, भाजपा ही है जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है और ईमानदार लोगों को इनाम देती है। मिडिल क्लास कह रहा है कि भारत के इतिहास में सबसे फ्रेंडली बजट है। पहले बजट आना है सुनकर मध्यम वर्ग की नींद उड़ जाती थी और एक साल तक सो नहीं पाता था। लेकिन इस बजट ने लोगों को बड़ी राहत दी है। अब बारह लाख रुपये की कमाई पर आयकर शून्य कर दिया गया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाला

पीएम मोदी ने कहा, ये बजट मिडिल क्लास की जेब भरने वाला बजट है। आजादी के बाद से अभी तक साल का बारह लाख रुपये कमाने वाले को इतनी बड़ी राहत कभी नहीं मिली। मैं आपके सामने एक चित्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इस बजट को आज देखें तो नेहरू के जमाने में बारह लाख पर एक चौथाई राशि टैक्स में ले लेती। इंदिरा जी का जमाना होता तो बारह लाख पर आपके दस लाख रुपये टैक्स में चले जाते। दस बारह साल पहले कांग्रेस की सरकार में दो लाख साथ हज़ार टैक्स में देना पड़ता। लेकिन अब भाजपा सरकार के समय में एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा

उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस की सरकारें केवल अपना खजाना भरने के लिए टैक्स लगाती है, लेकिन भाजपा सरकार लोगों के लिए खजाना खोल देती है। अब बारह से चौबीस लाख तक के टैक्स को भी कम किया गया है। उनके भी एक लाख दस हज़ार रुपये बचने वाले हैं।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.