October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*दिबियापुर/औरैया* 05 नवंबर * दिबियापुर सीआईएसफ गेट के सामने चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

*दिबियापुर/औरैया* 05 नवंबर * दिबियापुर सीआईएसफ गेट के सामने चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

*ब्रेकिंग*
*दिबियापुर/औरैया* 05 नवंबर *

दिबियापुर सीआईएसफ गेट के सामने चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर

बाइक सवार और उसकी मां गंभीर रूप से घायल

चार पहिया वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद जमकर लात घुसा और थप्पड़ बरसाए

बाइक सवार अपनी मां के साथ औरैया से दिबियापुर वापस लौट रहा था

घायल युवक सानूर और उसकी माँ दिबियापुर थाने के पीछे लोहिया नगर का निवासी है

घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चार पहिया वाहन चालक को लिया गिरफ्त में

चार पहिया वाहन चालक के अन्य साथी मौके से हुए फरार

राहगीरों द्वारा बताया गया कि कार चालक ने लगातार थप्पड़ बरसाए

कार चालक टक्कर मारने के बाद मदद की वजाय घायलों को ही जमकर पीटा

एनटीपीसी चौकी पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को दिबियापुर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र कराया भर्ती जहां पर डॉक्टरों ने चिचोली के लिए किया रेफर

घटनास्थल पर एनटीपीसी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौजूद