दिनहाटा बंगाल,07 अगस्त 2023* यू पी आज तक
दिनहाटा सॉलिडैरिटी मैदान के बीचोबीच अचानक एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
पश्चिम बंगाल: एक युवक ने दोपहर के समय अचानक पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना से सनसनी फैल गई. युवक का नाम जहीरुल मिया (28) है. युवक का ऐसा कारनामा देख सॉलिडेरिटी मैदान के पास फुटपाथ पर मौजूद दुकानदार और सॉलिडेरिटी मैदान में खेलने आए आम लोग तुरंत उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े. इस घटना पर पुलिस प्रशासन दौड़ पड़ा. और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में गंभीर रूप से घायल युवक को दिनहाटा उपजिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल जहीरुल मिया नाम के युवक का गंभीर हालत में दिनहाटा उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मालूम हो कि उनका घर दिनहाटा जराबारी कुचनी इलाके में है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि युवक ने ऐसी हरकत क्यों की. युवक की चाची ने बताया कि वह अस्पताल में मरीज को देखने के लिए घर से निकला था. लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस तरह की घटना क्यों हुई. उन्होंने टिप्पणी की कि वह बाहर काम करते हैं. दोपहर में शहर के हृदय स्थल सॉलिडेरिटी मैदान में पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की घटना तुरंत पूरे इलाके में फैल गयी।
More Stories
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है
रोहतास5अगस्त25*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, लंबे समय से थे बीमार, RML अस्पताल में ली अंतिम सांस।।*
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,