September 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

दबोह23अगस्त24*नवीन जनगणना बगैर विधानसभा का परिसीमन ओचित्य हीन-- नरेंद यादव*

दबोह23अगस्त24*नवीन जनगणना बगैर विधानसभा का परिसीमन ओचित्य हीन– नरेंद यादव*

दबोह23अगस्त24*नवीन जनगणना बगैर विधानसभा का परिसीमन ओचित्य हीन– नरेंद यादव*

▪️दबोह-
परिसीमन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश की विधानसभा का परिसीमन कराया जाना प्रस्तावित हो गया है जिसका उल्लेख विभिन्न समाचार पत्रों द्वारा गत दिनांक को किया गया था। आगामी वर्ष 2028 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नारी शक्ति बंधन अधिनियम के तहत 33% महिला आरक्षण के साथ विधानसभा क्षेत्र का निर्धारण किया जावेगा। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में नरेंद्र सिंह यादव उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दतिया द्वारा मांग पत्र परिसीमन आयोग महामहिम राष्ट्रपति महोदय के साथ राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश भोपाल को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि प्रदेश में पिछला परिसीमन 2001 की जनगणना के आधार पर वर्ष 2008 में किया गया था यादव ने बताया कि अब परिसीमन जो कराया जावेगा वह भी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर करना जनता के साथ बेमानी साबित होगा क्योंकि वर्ष 2021 में जनगणना होना प्रस्तावित थी परंतु 2024 बीत गया है और आज दिनांक तक जनगणना का कार्य नहीं कराया गया है बगैर नवीन जनगणना के विधानसभा आदि का निर्धारण करने से नए परिसीमन पुराने परिसीमन के इर्द-गिर्द ही रहेगा जिसका नुकसान प्रदेश की जनता एवं जन प्रतिनिधि को भुगतना पड़ेगा
उदाहरण के तौर पर जब से देश स्वतंत्र हुआ है तब से आज तक दतिया जिले की भांडेर विधानसभा आरक्षित है और बगैर नवीन जनगणना की आबादी का आकलन पूर्व की तरह ही रहेगा।

*✍️ पत्रकार हरिश्चंद्र पांडेय*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.