August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए मय 50 लीटर देशी शराब के किया गिरफ्तार ।*

*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए मय 50 लीटर देशी शराब के किया गिरफ्तार ।*

मथुरा 15 अप्रैल*थाना गोविन्दनगर पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब की बिक्री करते हुए मय 50 लीटर देशी शराब के किया गिरफ्तार ।*

*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा* के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मथुरा व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोविन्दनगर ललित भाटी के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्री नीरज सिंह भाटी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) मय हमराही पुलिस बल के द्वारा दिनांक 14.04.2023 को एक व्यक्ति तारुखनाथ पुत्र मनरंजन बंगाली निवासी आशानगर कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा को राधापुरम आवासीय कालौनी के गेट थाना गोविन्दनगर से गिरफ्तार किया गया। अभि0 उपरोक्त के कब्जे से 50 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई । माल बरामदगी के आधार पर अभि0 उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त नाम पता-*
तारुखनाथ पुत्र मनरंजन बंगाली निवासी आशानगर कालौनी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 113/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा

*गिरफ्तारी का स्थान-*
राधापुरम आवासीय कालौनी का गेट, दिनांक 14.04.2023

*बरामदगी-*
50 लीटर अवैध देशी शराब

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

मथुरा यूपी आज तक से क्राइम रिपोर्टर डॉ अजय वर्मा की खास खबर
1.प्र0नि0 ललित भाटी थाना गोविन्दनगर जनपद मथुरा
2.उ0नि0 श्री नीरज भाटी (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) थाना गोविन्दनगर मथुरा
3.है0का0 1537 अरविन्द सिंह थाना गोविन्दनगर मथुरा
4.का0 1593 आसिफ मलिक थाना गोविन्दनगर मथुरा
5.है0का0 1373 विनोद कुमार थाना गोविन्दनगर मथुरा

Taza Khabar