तल्हेड़ी25जनवरी25*भाकियू रक्षक में युवा तहसील अध्यक्ष बने मोहित चौधरी*
*किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं: वीरेंद्र सिंह ओहलान*
*तल्हेडी बुजुर्ग:* भारतीय किसान यूनियन रक्षक पर तल्हेडी क्षेत्र के किसानों ने भरोसा जताते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मोहित चौधरी को देवबंद युवा तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शुक्रवार को तल्हेडी बुजुर्ग कस्बे में किसानों के संगठन *भाकियू रक्षक* का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संगठन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ओहलान द्वा* रा देवबंद तहसील की युवा कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें मोहित चौधरी निवासी तल्हेडी बुजुर्ग को युवा तहसील अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया और गोविन्द चौधरी को जिला सचिव नियुक्त किया गया है। *इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि* एक तरफ सरकार किसानों के बिजली बिल माफ करने की बात कर रही है तो दूसरी ओर किसानों की ट्यूबवेलों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने किसानों के साथ किए जा रहे इस अन्याय को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि संगठन किसानों और मजदूर
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?