*बिग ब्रेकिंग डेहरी रोहतास से*
*रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️
डेहरी रोहतास23अक्टूबर24*फुटबॉल मैच को बढ़ावा देने के लिए गॉव के टैलेंट को फील्ड में लाना होगा:-एसपी वर्मा*
*एकलव्य टीम ने डेहरी टीम को एक गोलकर पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया*
*रोहतास जिला फुटबॉल क्लब के द्वारा लीग मैच का आयोजन डेहरी ऑन सोन के डालमिया नगर में 19 तारीख से आयोजित हुआ जिसका समापन 23 को सासाराम एवं डेहरी के बीच फुटबॉल मैच आयोजित कर किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एसपी वर्मा ने कहा कि गांव के टैलेंट को खेल के मैदान तक लाना होगा इससे उनकी दिलचस्पी बढ़ेगी और फुटबॉल मैच के खिलाड़ी अच्छे निकलेंगे उन्होंने कहा कि बहुत अरसे के बाद डालमिया नगर के मैदान में मुझे फुटबॉल का मैच में हिस्सा लेने का मौका मिला यहां खिलाड़ियों नौजवानों का अच्छा इच्छा शक्ति दिखाई दिया इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि नए जिला सचिव नौशाद आलम उर्फ गुड्डू बाबू एक और बड़ा फुटबॉल मैच का आयोजन करें उसके लिए आर्थिक संकट मैं नहीं आने दूंगा मुझे जैसा सहयोग होगा मैं करूंगा गया के फुटबॉल संघ के अध्यक्ष खतीब अहमद ने कहा कि आजकल के बच्चों को मोबाइल जो है रात 2:00 बजे तक नींद नहीं आने दे रहा है बच्चों का नींद मोबाइल छीन चुका है बच्चों का सेहत इसके वजह से खराब हो रहा है इसलिए उन्हें तंदुरुस्ती और अपने उज्जवल भविष्य के लिए खेल के प्रति जागरूक होना होगा अगर उनकी दिलचस्पी खेल के प्रति बढ़ जाए तो उनका जीवन खुशहाल होगा और उनके अभिभावक भी अपने बच्चों पर नाज करेंगे उद्घाटन करने वाले अतिथि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव एवं चेयरमैन प्रतिनिधि गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि दीपावली और छठ के बाद इस फील्ड को नगर परिषद के द्वारा सवार जाएगा और खेल के मैदान को लाइट से सजाया जाएगा कार्यक्रम के मंच से वरिष्ठ पत्रकार इनाम अहमद भभुआ फुटबॉल संघ अध्यक्ष संजय सिंह मोहम्मद फखरुद्दीन नौशाद आलम सभी ने अपने-अपने विचारों को रखा और दीपावली छठ की बधाई आम जनों को दिया रोहतास जिलाफुटबॉल क्लब एवं डेहरी फुटबॉल क्लब के खुर्शीद आलम अमित राज अफजल मलिक उपेंद्र सिंह यादव इमरान अली वारिस अली इत्यादि सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर नौशाद आलम एवं अफजल मलिक के द्वारा किया गया लीग मैच का पूरी तौर से संचालन अधिवक्ता रवि शेखर ने किया*

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*