डेहरी रोहतास15फरवरी25*हजरत शमसुअलेह व रहमतुल्लाह अलेह की 92वॉ उर्स मनाया गया*
रोहतास से मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
*कामयाब मिल्लत कमेटी के सलमान अंसारी ने बताया कि हर साल शबे-ए- बरात के दिन ही हजरत की उर्स मनाई जाती है सलमान ने बताया कि फजर की नमाज के बाद इस दरगाह पर बहुत काफी संख्या में भीड़ होती है लोग अपनी-अपने मुरादे मांगने के लिए यहां आते हैं और मुरादे पूरी हो जाती है तो चादरपोशी भी लोग करते हैं, सलमान ने बताया कि शबे ए बरात की रात बहुत ही अहम रात होती है इस दिन सिर्फ इबादत करने के लिए होती है इसलिए नौजवानों से अपील करते हुए सलमान ने कहा कि बम पटाखे फोड़ना हमारे इस्लाम में नहीं है बम पटाखे से प्रदूषण भी फैलता है और हमारे इस्लाम में इसकी मनाहीयत भी है इसलिए बम पटाखे बिल्कुल ना फोड़े और ज्यादा से ज्यादा हो इबादत में रात गुजारे और अपने वह अपने मुल्क के लिए दुआ करें,*
—————————————-
*वहीं सत्तर पीर बाबा की मजार पर भी लोगों की काफी भीड़ देखी गई, मजार के खिदमत दार मोहम्मद हलीम शॉ ने बताया कि बाबा की बहुत ही करिश्मा है हर वर्ग के लोग पूरे झारखंड बिहार यूपी से यहां आते हैं और मन्नतें मांगते हैं मन्नतें पूरी होती हैं उसके बाद मन्नत भी यहां आकर चादर पोसी फातिहा नियाज कर उतरते हैं दरगाह के खिदमत दार ने बताया कि बहुत ही सालों से यहां उर्स जैसा माहौल रहता है लोगों का आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी रहता है वैसे तो यहां सोमवार बृहस्पतिवार और शुक्रवार को ही दरगाह खुली रहती है इन ही दीनो दरगाह पर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है लोग अपनी मायूसी भरे चेहरे से मुरादे को लेकर आते हैं और मुरादे पुरी हो जाने पर हंसता हुआ खिला चेहरा बाबा पास से लेकर जाते हैं।*
*दरगाह पर मौजूद खिदमत दार हलिम शॉ, शमशेर शॉ, वह अन्य लोग मौजूद दिखे।*
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*