November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

डेहरी रोहतास11सितम्बर24*वरिष्ठ नागरिक संघ डेहरी रोहतास के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया*

डेहरी रोहतास11सितम्बर24*वरिष्ठ नागरिक संघ डेहरी रोहतास के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया*

*बिग ब्रेकिंग*
*डेहरी रोहतास से*

डेहरी रोहतास11सितम्बर24*वरिष्ठ नागरिक संघ डेहरी रोहतास के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया*

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रांतिकारी नेत्री किरण पासवान संचालन राकेश टाइगर ने किया सर्वप्रथम अपने संबोधन में वरिष्ठ नागरिक संघ के जिला सचिव दुखराज महतो ने कहां की बिहार सरकार को अन्य राज्यों की अपेक्षा सबक लेनी चाहिए अन्य राज्यों से पता करते हुए 400 रूपए की राशि को बढ़ाकर बिहार सरकार को 3000 रुपए पेंशन कर देना चाहिए बिहार सरकार हमारे सवालों को नहीं सुनेगी तो हम लोग चरण बंध तरीके से आंदोलन को चलाएंगे वरिष्ठ नागरिक संघ के सम्मानित अध्यक्ष लालजी प्रसाद ने अपने संबोधन में कहे कि बिहार में विगत आजादी के कई वर्षों पूर्व से मात्र 400 रूपए पेंशन दी जा रही है जो की वृद्ध नागरिकों के साथ बिहार सरकार मजाक कर रही है इस महंगाई के दौर में एक वृद्ध एक कप चाय भी सुबह-शाम उस पैसे से नहीं पी सकता है वरिष्ठ नागरिक संघ प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार के ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कराना चाहती है संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार जी ने अपने संबोधन में कहें कि बिहार सरकार अन्य राज्यों के प्रति गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए वृद्ध जनों को विधवा माता को विकलांग बंधुओं के बातों को सरकार गंभीरता पूर्वक सुने बिहार सरकार हर जरूरतमंद गरीबों को हर सुख सुविधा प्रदान करना परम कर्तव्य है संघ के महिला नगर अध्यक्षा क्रांतिकारी नेत्री किरण पासवान ने अपने संबोधन में कहीं की जिस तरह से एमपी विधायक राज्यसभा के नेतागण को हर साल पेंशन एवं मानदेय में सरकार वृद्धि करती है हर साल सरकारी कर्मचारियों को डिऐ एवं साल में इंक्रीमेंट दिया जाता है हर साल पेमेंट में बढ़ोतरी की जाती है तो बिहार के दिव्यांग विधवा मां बहने को क्या कसूर है की मात्रा 400 रूपए दी जा रही है अगर सरकार हमारे लोगों के बातों पर ध्यान नहीं देता है पेंशन में बढ़ोतरी नहीं की जाती है तो हम लोग अनुमंडल से लेकर जिला स्तर से लेकर आदरणीय मुख्यमंत्री बिहार के कार्यालय का घेराव करने का काम करेंगे पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को सोपा गया संघ के
ऐम ऐम पि सिन्हा संरक्षक लाल बिहारी प्रसाद राजाराम पासवान महासचिव दुखराज महतो कोषाध्यक्ष सीताराम लाल लक्ष्मण पासवान संघ के अनुमंडल अध्यक्ष उमाशंकर पासवान अनिल ठाकुर संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश पासवान विकलांग संघ के प्रदेश सचिव शंकर मोहिंत नेता सरफुद्दीन अंसारी मीडिया प्रभारी अनुज पासवान राइटर राकेश टाईगर बड़ी संख्या में दिव्यांग विधवा वृद्ध जन हजारों की संख्या में उपस्थित हुए

a

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.