बिग ब्रेकिंग न्यूज
रोहतास से संवाददाता मो0 इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक
डेहरी रोहतास05फरवरी*कांग्रेस नेता कक्कू खान रिहा समर्थको ने किया स्वागत,अस्त्य पर हुई सत्य की जीत – कक्कू खान
कांग्रेस नेता कक्कू खान प्रेस वार्ता करते ।
संवाद सहयोगी डेहरी आन सोन (रोहतास)
शहर के पाली रोड में एक दशक पूर्व चर्चित लल्लू सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार कांग्रेस नेता कक्कू खान के न्यायालय से बरी होने के बाद यहां पहुंचने पर उनके समर्थकों ने स्वागत किया ।
सासाराम कक्कू के रिहा होने के पूर्व जेल पर उनके समर्थक भारी संख्या में पहुंच गए थे ।वाहनों के काफिले के साथ शहर में प्रवेश किया ।खुले जिप पर सवार कक्कू खान ने शहरवासियों का अभिवादन किया ।
उन्होंने यहां प्रेस से वार्ता करते कहा कि एक राजनैतिक षडयंत्र के वे शिकार हुए थे ।उन्हे न्यायालय पर भरोसा था । उन्हे न्यायालय हत्या जैसे संगीन मामले में दोष मुक्त कर बरी कर दिया ।सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही हो सकता ।
उन्होंने कहा की आप सभी के बीच डेहरी विधानसभा के जनता जनार्दन का सेवा करूंगा ।वे 2010 में कांग्रेस के टिकट पर डेहरी विधानसभा से चुनाव लडे थे ।प्रेस वार्ता में राजद नेता मनीष सिन्हा,व्यवसाई नकीब खान ,मुन्ना खान ,दानिश खान समेत भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे ।
विदित है कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले में ठेकेदार लल्लू सिंह की हत्या 2012 में हुई थी। इस मामले में काकू खान को 10 वर्षों बाद 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।