January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

टोंक24फरवरी*सुपोषण एवं स्नेह शिविर में एनीमिया से बचाव की जानकारी दी

टोंक24फरवरी*सुपोषण एवं स्नेह शिविर में एनीमिया से बचाव की जानकारी दी

टोंक24फरवरी*सुपोषण एवं स्नेह शिविर में एनीमिया से बचाव की जानकारी दी

 

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के नवाचार सुपोषण एवं स्नेह शिविर के तहत गुरुवार को पंचायत समिति पीपलू के राजीव गांधी निर्माण सेवा केंद्र में आयोजित हुआ। इसमें डॉ. अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड संस्था द्वारा संचालित नंदघर परियोजना तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के साझा सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीना एवं सरपंच श्योजीलाल जाट द्वारा दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

शिविर के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, 6 माह की उम्र पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्रासन करवाया गया। महिला पर्यवेक्षक ललिता साहू ने कुपोषित बच्चों के लिए की जा रही गतिविधियों और उनके पोषण स्तर में सुधार की जानकारी दी। नंद घर परियोजना समन्वयक महावीर प्रसाद मीना ने कुपोषण, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार, एनीमिया से बचाव, गर्भावस्था के दौरान होने वाली जांचों तथा पौष्टिक आहार के बारे में बताया। शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ किरण मीना, महिला पर्यवेक्षक अंजना कुमारी सालोदिया, सुनीता गुन सारिया, स्वास्थ्य विभाग से गरिमा गुप्ता, महिला अधिकारिता से प्रज्ञा सहित ममता टीम उपस्थित रही।

एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो का किया टीकाकरण

टोंक जिले मे मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं की जांच, उपचार एवं नियमित टीकाकरण किया गया। जिसमें उनकी नियमित जांच के साथ उन्हें उपयुक्त पोषणयुक्त आहार लेने के बारे में जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवप्राज मीणा ने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए एमसीएचएन दिवस मनाया जाता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने व मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक गुरुवार को एमसीएचएन दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि एमसीएचएन दिवस पर लाभार्थी महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी देकर गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ उन्हें नियमित रूप से पोषक आहार लेने के लिए प्रेरित किया गया।

Taza Khabar