??????
टोंक23मई*गुर्जर शहीद दिवस*
??????
आज 23 मई 2022 को श्री देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाअध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण आंदोलन में शहीद हुए गुर्जर समाज के 73 वीरों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज 73 शहीदों की वजह से हैं गुर्जर समाज को आरक्षण का लाभ मिला है
गुर्जर समाज हमेशा आप जैसे वीरों का ऋणी रहेगा।।
साथ ही गुर्जर समाज के मसीहा आदरणीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी को भी शत् शत् नमन, आपने अपनी जिंदगी का कार्यकाल समाज हित में लगा दिया , आपने समाज को नई दिशा और दशा दी,आपका नाम हमेशा गुर्जर आरक्षण से जुडा रहेगा इस मौके पर इस मौके पर समाज के छात्रावास प्रभारी गजब सिंह डोई सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुर्जर आत्माराम गुर्जर अभिषेक गुर्जर जितेंद्र गुर्जर विनोद गुर्जर देवराज गुर्जर शंकर लाल गुर्जर देशराज गुर्जर
?नमन एवं श्रद्धांजलि?
#गुर्जर_आंदोलन_बलिदान_दिवस
?????
?????

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*