टोंक20फरवरी*24 फरवरी को निवाई, टोंक जिले से किसान महापंचायत कि अगुवाई में किसान पैदल जयपुर कूच करेंगे।
किसान के खेत को पानी और फसल का दाम दिलाने व एमएसपी पर खरीद कि गारंटी का कानून बनाने को लेकर, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घौषीत कराने को लेकर एवं शीतलहर से हुई फसल खराबे का बीमा क्लेम दिलाने को लेकर 24 फरवरी को निवाई, टोंक जिले से किसान महापंचायत कि अगुवाई में किसान पैदल जयपुर कूच करेंगे, किसान नेता रतन खोखर 25 को चाकसू, 26 को बीलवा, 27 को दूर्गापूरा, 28 को शहीद स्मारक जयपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे, किसान नेता रतन खोखर आज ग्राम माधोगंज, बासेड़ा, गणेती, खरेडा, बरवास, लाम्बा, बावड़ी आदि कई गांवों का दौरा कर किसानों को पोस्टर विमोचन कर एवं किसानों को पीले चावल बांटकर न्यौता दिया, किसानों का अपार समर्थन मिला। किसान नेता रतन खोखर, कानाराम तोगडा, सोजी लूहार, सोजीराम सांडीवाल, प्रहलाद प्रजापति, औंकार देवंदा, शंकर भदाला, रामप्रसाद बैरवा, रोडू नाई, काना कुम्हार, पंकज शर्मा आदि कई किसान

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।