झांसी28 अक्टूबर*उत्तर प्रदेश परिवहन निगम झांसी एवं राठ हमीरपुर डिपो द्वारा बार बार आदेश पत्र जारी करने के बाद भी बसे हाइवे होकर निकल रही
झांसी खजुराहो फोरलेन से सीधे निकल रही अधिकांश प्राइवेट यात्री बसें कार्यालय प्रबंधक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम झांसी एवं राठ हमीरपुर डिपो द्वारा बार बार आदेश पत्र जारी करने के बाद भी सभी यात्री बसें खिलारा, भण्डरा, देवरीघाट के ग्रामीणों द्वारा बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही है कि राठ से झांसी तथा खजुराहो से झांसी मार्ग पर संचालित चालीस बसों सेवाओं में करीब एक दर्जन बसें ही पुराने झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से निकल रही है बाकी सीधे झांसी खजुराहो फोरलेन से होकर निकल जाती है। जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले ग्रामीण एवं सरकारी कर्मचारी खासे परेशान हो रहे है। लेकिन वापसी में उपरोक्त ग्रामों से होकर नही निकलती है जिससे यात्रियों को भारी असुविधा होने के अलावा परिवहन निगम को भी भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। जबकि झांसी, राठ एवं खजुराहो झांसी मार्ग पर संचालन करने वाले समस्त बस मालिकों को परिवहन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी दशा में बसों का संचालन सीधे फोरलेन से नही करते हुए पुराने मार्ग पर से ही सभी निजी व सरकारी बसों को निकाला जाय। विभिन्न विभागों द्वारा जारी किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि यदि निर्देश के बाद भी परिवहन में बदलाव नही किया जाता है और यदि कोई परिवाद प्राप्त होता है तो संबंधित बस मालिकों एवं चालकों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिसका कढ़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें यह आदेश वरिष्ट केंद्र प्रभारी राठ तथा परिवहन विभाग झांसी द्वारा दिया गया है। फिर भी अधिकार बस वाले दिए जा रहे आदेशों की लगातार अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी पर उतारू है। वही इस संबंध में बस वालों का कहना है कि झांसी खजुराहो फोर लाइन पर जहां पर मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग निकला हुआ है। वहां पर फोरलेन पर संबंधित कार्यदाई संस्था द्वारा मार्ग परिवर्तन नही बनाया गया है। जिससे विपरीत दिशा से बसों को लेकर जाना पड़ता है। और सामने से आने वाले अन्य वाहनों से हादसा होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है बस संचालकों ने झांसी मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर सिद्धपुरा गांव के पास फोरलेन पर कट बनवाए जाने की मांग संबंधित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग झांसी एवं छतरपुर से की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
अयोध्या २४ जनवरी 26 *ऑल यूपी में सर्वाधिक हड्डी ऑपरेशन करने पर डॉ. आरके राय सम्मानित
नई दिल्ली 24 जनवरी 2026 , शनिवार*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल
नई दिल्ली 24 जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..