*बैंककर्मी ट्रेन के आगे कूदा, 8 टुकड़ों में मिली लाश:*
झांसी27फरवरी25*मैनेजर ने धोखे से 26 लाख का लोन कराया, परेशान होकर जान दी
~~~~~~~~~~~~~
झांसी में गुरुवार को ICICI बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (RE) ने सुसाइड कर लिया। वह सुबह घर से रिजाइन देने के लिए निकला। रास्ते में ट्रेन के आगे कूद गया। टक्कर के बाद शव के चीथड़े उड़ गए। हाथ पैर सब अलग-अलग पड़े थे।
सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची। 50 मीटर एरिया से शव के 7-8 टुकड़ों को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोप है कि सीनियर मैनेजर उसे प्रताड़ित कर रहा था। उसने युवक की आईडी पर 26 लाख का फर्जी लोन कर दिया था। इससे दुखी होकर उसने जान दे दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..