January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी21अक्टूबर2022*क्षतिग्रस्त रपटा पर से निकलने को मजबूर धायपुरा के ग्रामीणजन ।

झांसी21अक्टूबर2022*क्षतिग्रस्त रपटा पर से निकलने को मजबूर धायपुरा के ग्रामीणजन ।

झांसी21अक्टूबर2022*क्षतिग्रस्त रपटा पर से निकलने को मजबूर धायपुरा के ग्रामीणजन ।

मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धायपुरा के अधिकांश ग्रामीणों को गांव के नजदीक से निकली कुंडार नदी पर बने क्षतिग्रस्त रिपटा पर से होकर मजबूरी में पार करके इस पार से उस पार प्राचीन हनुमन लाल मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, गौशाला तथा खेतों पर कृषि कार्य सहित अन्य कार्यो को ग्रामीणों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग होने से इसी पर से आना जाना पड़ता है। जिसे ठीक कराने एवं पुनः नया चदद बनवाने की मांग पिछले डेढ़ दशकों से ग्रामीणों द्वारा बार-बार प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों से की जा रही है फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है। ग्राम के किसानों ने बताया कि जब से लघु सिंचाई विभाग द्वारा रपटा के नीचे नदी पर चेकडैम का निर्माण किया गया है तभी से नदी के पानी का भंडारण बढ़ जाता है जिससे संपर्क मार्ग पर बना नीचा चदद पर पानी भर जाता है जो क्षतिग्रस्त भी है जिस पर से खेती के वाहन निकलना खतरे से खाली नही रहता है। ग्राम के महेंद्र सिंह परिहार, दिलीप महाराज, सुरेशचंद्र गुप्ता, मुन्ना यादव, शालिगराम रावत, अरुण रावत, अजय गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता, हरिश्चंद्र कुशवाहा, दीनदयाल गुप्ता, राजेश गुप्ता, संतोष यादव, रामपाल परिहार, हरगोविंद सिंह, लाला यादव, शिवदयाल साहू, संजीव साहू, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश अहिरवार, बृजकिशोर अहिरवार, रक्षपाल अहिरवार, मनीराम आदि ग्रामीणों ने बताया कि टूटे हुए रिपटा को लेकर जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया। इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है जिससे धायपुरा के ग्रामीणों ने एक बार फिर जिम्मेदारों जन प्रतिनिधियों से कुडार नदी के टूटे हुए रिपटा को ऊंचा कराकर नया चदद बनाए जाने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar