जिला संवाददाता सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी खिलारा यूपी आजतक
झांसी11सितंबर24*धसान नदी में फंसे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू आप्रेशन,
ग्राम पलेरा मध्यप्रदेश स्थित धसान नदी में फंसे 5 लोगों का हुआ रेस्क्यू आप्रेशन, कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन के मौके पर पहुंचने से सुरक्षात्मक दृष्टि से हुई त्वरित कार्यवाही।
झांसी। जारी झमाझम बारिश से जहां नदी नाले उफान पर चल रहे है। वही मध्यप्रदेश से होकर निकली धसान नदी में ग्राम पलेरा, सलईया के पांच ग्रामीण मछलियां पकड़ने गए हुए जो तेज पानी के वेग के चलते धसान नदी के टाफू पर फस गये। जिसकी सूचना छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल तथा एसपी अगम जैन के मौके पर पहुंचने से ग्राम सलैया में धसान नदी में फंसे पांच लोगों में से 1 किशोर तथा 4 ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू प्रशासन की टीम और ग्रामीणों की मदद से कर लिया गया। कलेक्टर और एसपी के पहुंचने से ग्रामीणों को फंसे लोगों की मदद करने में प्रेरणा मिली और तमाम प्रशासनिक और पुलिस के अमले के साथ सहयोग करके गांव के युवाओं ने सभी को सुरक्षित बचा लिया। रेस्क्यू में तीन स्थानीय गोताखोरों रज्जू यादव, मंकेश यादव, जीतेन्द्र यादव निवासी ग्राम सलैया ने फंसे हुए लोगों को नदी के तेज बहाव में तैरकर लोगों को बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। बाढ़ में फंसे सात वर्षीय बच्चे ने बताया कि हम लोग बुधवार को सुबह से फंसे हुए थे अंततः सभी ने मिलकर बचा लिया लिया है। रेस्क्यू के बाद बचाए गए लोगों से पास के मंदिर में अधिकारियों ने काफी देर तक वार्ता की। वही बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए 4 गोताखोरों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। हो रही भारी बारिश से कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई थी। मालूम हो कि ग्राम सलैया में कुछ लोगों की बाढ़ में फंसे होने की सूचना प्रशासन को मिली जिस पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन नें तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें ग्राम सलैया के 4 गोताखोरों रामपाल यादव, जीतेन्द्र यादव, मंकेश यादव, सरपंच काशीराम यादव ने बाढ़ में फंसे लोगों को सकुशल बचाया। उक्त घटना को दृष्टिगत रखते हुए सागर कमिश्नर डॉ वीरेन्द्र रावत, छतरपुर विधायक ललिता यादव, राजनगर विधायक अरविन्द्र पटैरिया एवं कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने ग्रामीण गोताखोरों को कलेक्ट्रेट कक्ष में शॉल श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए प्रशांसनीय कार्य करने पर उन्हे बधाई दी।
More Stories
भागलपुर09नवम्बर24*एक ही परिवार के तीन लोग की शौचालय टंकी में एक छेनी गिरने तथा निकालने के कारण टंकी में हुई मौत
हल्द्वानी09नवम्बर24*उत्तराखंड के 25 वे स्थापना दिवस को सारथी फाउंडेशन समिति ने बड़े ही धूमधाम से मनाया
कौशाम्बी09नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें