June 26, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी06नवम्बर* समूहों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की खरीदी जा रही फसल।

झांसी06नवम्बर* समूहों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की खरीदी जा रही फसल।

झांसी06नवम्बर* समूहों के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की खरीदी जा रही फसल।

प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य की किसानों को दूर तक अपनी उपज बेचने के लिए न जाना पड़े जिसके तहत आजीविका मिशन द्वारा ग्रामों में गठित समूहों के माध्यम से किसानों की मूंगफली की खरीद की जाने लगी है। खरीफ फसल का उचित मूल्य दिलाए जाने के उद्देश्य को लेकर सरकार के द्वारा गांव गांव खरीफ की फसल को खरीदने के लिए समूह के माध्यम से क्रय केंद्र खोले गए है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में डिजिटल फसल खरीद केंद्र स्वयं सहायता समूह के माध्यम से खोले गए है। जिसमें किसानों को गांव में ही अपनी उपज बेचने का अवसर मिलने के साथ ही उचित मूल्य पर किसानों की फसल को खरीदा जा रहा है। जिससे किसान का समय एवं बिचौलियों से होने वाली परेशानी से किसान बच सकता है। स्थानीय ग्रामवासी भी बड़ी संख्या में मूंगफली की फसल को लेकर डिजिटल खरीद केंद्र पर पहुंच रहे हैं। डिजिटल खरीद केंद्र हरपुरा के संचालक ने बताया कि किसानों को एक कार्ड बनवाना होता है। इसके बाद वह अपनी फसल को आसानी से बेच सकते है और कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बड़ी ही आसान है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.